40 हजार में शुरू करें मफलर यूनिट | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra |
40 हजार में शुरू करें मफलर यूनिट | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra - बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम मफलर बनाने के यूनिट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. विंटर सीजन में यह अच्छी कमाई देने वाला बिजनेस है. यदि आप किसी नए बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप कम बजट low budget में मफलर बिजनेस आपके लिए एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है.
पिछले कुछ सालों में मफलर यूनिट में काफी बूम आया है. लड़के-लड़कियों में मफलर पहनने का फैशन बढ़ा है. जिसके चलते मफलर यूनिट लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है.
40 हजार में शुरू करें मफलर यूनिट | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra
मफलर यूनिट लगाने के लिए आपको 4 लाख का खर्च आएगा. जिसमें से 90 हजार रूपये मशीन की खरीदी में लगेगें. जिसमें नीटिंग मशीन, ओवर लाॅक मशीन, सेविंब मशीन, कटिंग टेबल, प्रसेसिंग टेबल तथा इलैक्टिक प्रेस शामिल है. किराया तथा वर्किंग कैपिटल पर लगभग 3 लाख रूपए खर्च होंगे.
Read This :-
मफलर बनाने के बिजनेस के लिए जगह Place for business of muffler making
मफलर यूनिट को शुरू करने के लिए लगभग 200 से 500 वर्ग फिट जगह की आवश्यकता होगी. इस जगह में मशीन , कच्चा माल, तैयार माल, पैकेजिंग मटेरियल, ऑफिस फर्नीचर आदि रखने की जगह बनानी होगी.
मफलर यूनिट मफलर बनाने के लिए कच्चा माल
मफलर बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर होजरी व वुलेन की आवश्यकता होगी. जिसे आप दिल्ली, लुधियाना से मंगवा सकते हैं. आज कल इसे घर बैठे Online आर्डर देकर के भी मंगवा सकते हैं. इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर इस बारे में सर्च कर सकते हैं.
मफलर यूनिट बात करते हैं प्राॅफिट की. मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट प्रोफाइल की रिर्पोट के अनुसार, इसके द्वारा आप एक साल में 3600 दर्जन मफलर तैयार कर सकते है. जो 420 रूपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक जाएंगे. जिसके द्वारा 15 लाख 12 हजार रूपए की कमाई होगी. इसकी लागत व अन्य खर्च पर कुल 12 लाख रूपए आएगा. इस तरह से आपको एक सीजन में 3 लाख 12 हजार का प्राॅफिट होगा.
See This Video :-
- HomemadeChutney pouch sales | चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस
- BeltManufacturing Business | बेल्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस | Business Mantra
- PickleBusiness : How to Start a Mango Pickle Business in India
मफलर यूनिट को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रधान मंत्री इम्प्लाॅमेंट जनरेशन प्रोग्राम तथा मुद्रा स्कीम के तह्त 90 फीसदी तक का लोन मिल सकता है. यानी आप सिर्फ 40 हजार रूपये में मफलर यूनिट को शुरू कर सकते हैं.
आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन डैडम्( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) के अंतर्गत करवाना होगा. कंपनी के नाम का पैन कार्ड बनवाना होगा. अपने क्षेत्र के नगर पालिका या निगम से लाइसेंस लेना होगा. इनके अलावा BIS (ब्यूरो आफ इंडिया स्टैण्डर्ड) से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. ट्रेडमार्क, जीएसटी की भी आवश्यकता होगी.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है मफलर यूनिट Manufacturing लगाने के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : 40 हजार में शुरू करें मफलर यूनिट | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें