Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra

Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra
Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra

Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra


Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra - बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Online plant nursery Business शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अनेक लोग यह सोच रहे होंगे कि Online plant nursery Business कैसे संभव है. इसमें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज Online Business दुनिया काफी तेजी से बढ़ रही है. हर छोटी बड़ी चीजें ऑनलाइन Online  उपलब्ध है. एक क्लिक पर निर्धारित अवधि के अंदर कस्टमर के घर पर सामान पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में पौधे भी ऑनलाइन खूब बिक रहे हैं.


                

Online plant nursery in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी आॅनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra


Online plant nursery Business - अब बात आती है कि पौधों की ऑनलाइन बिक्री क्यो बढ़ रही है? पिछले कुछ समय में लोगों के पास पैसा बढ़ा है तो समय की कमी आ गयी है. साथ ही मार्केट की दूरियां भी बढ़ी है कि एक-दो पौधे खरीदने के लिए जाने पर खर्च और परेशानी इतनी अधिक हो जाती है कि ऑनलाइन शापिंग उससे सरल व सस्ती होती है. वहीं दूसरी ओर एलीट वर्ग ऐसा भी जिनके पास खर्च करने के लिए अथाह पैसे हैं. जो इंटीरियर डेकोरेशन पर मंहगे और विदेशी पौधे काफी पुराने बोनसाई खरीद रहे हैं.





Online plant nursery Business इसके अलावा लोगों के सोच में भी काफी तेजी से बदलाव आया है. लोगों में पेड़पौधें के प्रति आकर्षण बढ़ा है. वास्तु पर विश्वास बढ़ने से लोग अपने घर में छोटे बड़े पेड़ों को रखना व घर की सजावट में पेड़ों को शामिल कर रहे हैं. जिनके पास छोटा सा किचन गार्डन है वे मौसमी पौधों की डिमांड कर रहे हैं.


इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –


Online plant nursery Business देश में पौधों से लगाव सदियों से है. भगवान की प्रतिमा पर फूल, माला चढ़ाने की परम्परा से लेकर अतिथियों के स्वागत तक में गुलदस्ते या बुके भेंट करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. गुलदस्ते या बुके प्रेजेंट करना फूल तोड़ना या उसे नष्ट करने को दर्शता है. साथ ही यह भेंट बाद में अतिथि के लिये किसी प्रकार की उपयोगिता नही रह जाती है.




Online plant nursery Business ऐसे में यदि स्वागत के लिए एक छोटा सा पौधा भेंट किया जाये तो उसे कहीं न कहीं रोपा जा सकता है. इससे हरियाली का भी विस्तार होता है. आज इसकी अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है. 

Online plant nursery Business इसे थोड़ी गहराई और विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं. एक छोटे से पौधे में खिला हुआ स्निग्ध फूल नई सकारात्मक ऊर्जा भर देता है. यही कारण है कि अब कंपनियां अपने मैनेजर्स की टेबल पर फ्लावर पाट की जगह प्लांट रखने पर अधिक जोर दे रही हैं. जिससे पौधो की आॅनलाइन कारपोरेट सप्लाई का बाजार भी खुला रहा है.
वास्तु तथा लकी प्लांट्स की डिमांड काफी बढ़ी है. चाइनीज बाम्बू जिसे लकी बाम्बू के रूप में पहचाना जाता है. इसके अलावा तुलसी, पीपल, बरगद जैसे पूज्य पौधे की भी काफी मांग है. अनेक विदेशी इंडोर और आउटडोर प्लांट्स की भी खूब बिक्री हो रही है. 

यह तो रही आॅनलाइन प्लांट्स के डिमांड के बारे में अब आते हैं. पौधें की आॅनलाइन बिक्री कैसे करें? 

Online plant nursery Business जिनके पास नर्सरी नहीं है या जो प्लांट्स तैयार नहीं कर सकते वे इस बिजनेस को कैसे करें. सबसे पहले वे इंटरनेट पर ऑनलाइन पौधों की बिक्री करने वाली वेबसाइट सर्च करें. वहां पर देखें किन-किन पौधों की अधिक डिमांड है. उनके रेट क्या है?

Online plant nursery Business अपने शहर के नर्सरी में जाएं. वहां उन प्लांट्स के रेट के बारे में पता करें. पौधों की खरीदी के लिए नर्सरी वाले से अच्छे से बात कर लें. अब पौधों की ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएं. आगे बढ़ने के पहले बता दे की पौधों की कोई टेग प्राइज नहीं होती. आप 5 हजार के पौधे को आॅनलाइन 10 हजार या उससे अधिक रेट पर भी बेच सकते है.

बिजनेस मंत्रा के खास आर्टिकल्स इन्हें भी पढ़ें: -

Online plant nursery Business यह आपके मार्केटिंग पर निर्भर करता है. आप किसी पौधों को कितनी किमत वसूल सकते हैं. ऐसे हर पौधों पर 30 से 50 परसेंट तक की कमाई बड़ी असानी से कर सकते हैं. 

Online plant nursery Business जब आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं. तो इसके लिए एक अच्छी सी वेबसाइट व एप होनी जरूरी है. किसी प्राफेशनल वेब डेपलवर से वेसाइट व एप बनवाएं. इसका एक अच्छा सा डोमेन चुनें. डोमेन ऐसा हो जो ऑनलाइन पौधो की बिक्री की जानकारी देता हो, जैसे ऑनलाइन नर्सरी, लाइव नर्सरी, ऑनलाइन प्लांट मार्केट, नर्सरीगुरू, प्लांट यूओर डोर, ई गार्डन आदि डोमेन चुन सकते हैं.

Online plant nursery Business वेबसाइट के द्वारा आप सिर्फ प्लांट्स ही नहीं खाद, बीज, गार्डिंनिंग के औजार, गार्डिनिंग सर्विस, कारपोरेट गार्डिनिंग, इंडोर प्लांट की साफ सफाई व देखभाल, हाइडोपोनिक सर्विस एण्ड एक्युपमेंट सेल जैसी अनेकों सर्विस आदि भी दे सकते हैं. इन सबके द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.   

इस बिजनेस को शुरू करने के पहले कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

Online plant nursery Business ऑनलाइन प्लांट्स हाई क्लास लोगों में बिकने वाला प्रोडेक्ट है. इसकी अच्छी कीमत भी उनसे ही मिलेगी इसलिए इसकी तैयारी भी हाईफाई करें.  

Online plant nursery Business अपने वेबसाइट की पब्लिसीटी पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए लोकल में सबसे अधिक बिकने वाले न्यूजपेपर में विज्ञापन दें. खासकर इंग्लिश पेपर में एड जरूर पब्लिश करवाएं. 

Online plant nursery Business प्लांट्स का एक अच्छा सा एलबम बनाएं. किसी अच्छे प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फोटो तैयार करें. इसे तैयार करने में भले ही अधिक खर्च होगा. यह फोटोग्राफ आपके लिए काफी फायदेंमद रहेगा. इन फोटोग्राफ को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. ऑनलाइन फोटोग्राफ कैसे सेल करें इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे.


आज के दौर में सोशल मीडिया बिजनेस की पब्लिसिटी का सबसे अच्छा साधन बन गया है. फेसबुक, ट्विुटर, गूगूल प्लस, इंस्ट्राग्राम अन्य साइट पर Online plant nursery Business आईडी बनाएं. उन साइट पर अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें. अपने वेबसाइट को प्रमोट करें.

Online plant nursery Business प्लांट्स सेल के लिए आप डायरेक्ट क्लाइंट भी ढुंढ़ सकते हैं. इसके लिए अपने शहर के बड़े बिल्डर, फाइव स्टार होटल, बड़े रेस्टोरेंट, शो रूम, काॅरपोरेट आॅफिस, पोलिटिशियन, बिजनेसमैन, डाॅक्टर, बड़े अधिकारी से मिलें. उन्हें अपने यहां मौजूद प्लांट्स के एलबम दिखा कर उन प्लांट्स की खूबियों के बारे में जानकारी दें. प्लांट्स लवर्स होने पर आपको अच्छा रिस्पांस मिल जाएगा. खुद तो खरीदेंगे ही अपने दोस्तों को भी खरीदने के प्रेरित करेंगे.

ऐसा भी हो सकता है पहली बार में आपको उतना रिस्पांस ना मिलें. उनसे मिलते रहे. कई बार की मुलाकात के बाद आपको रिस्पांस जरूर मिलेगा. Online plant nursery Business

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Online plant nursery Business करने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इो लाईक, कमेंट, शेयर व सबक्राइब करें. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Online plant nursery Business in hindi | Earnings unlimited | बिना नर्सरी ऑनलाइन पौधे बेचे | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें