Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #foodbusiness

#businessmantra #businessideas #foodbusiness

Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम फ्रूड बिजनेस Food business बाहुबली पराठा बिजनेस (Bahubali Pratha Business) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बाहुबली पराठा यह क्या है? आलू पराठा, गोभी पराठा, आलू गोभी पराठ, पनीर पराठा जैसे अनेकों पराठा के बारे में सुना है पर यह बाहुबली पराठा बात कुछ समझ नहीं आयी.

फ्रेंड्स, कोई New Business  (नया बिजनेस) किया जाए की बजाए किसी बिजनेस को नए तरीके से किया जाएं. यह अधिक उपयोगी होता है. हर छोटे-बड़े शहर में पराठा के रेस्टोरेंट जरूर मिल जाएंगे. इससे अलग हट कर यदि आप Bahubali Pratha Business (बाहुबली पराठा बिजनेस) शुरू करते हैं तो यह कुछ नया तरीका होगा. इससे मार्केट में पहचान बनाने में देर नहीं लगेगी

आज हम फूड बिजनेस के अन्र्तगत Bahubali Pratha Business (बाहुबली पराठा बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बाहुबली पराठा यह क्या है? आलू पराठा, गोभी पराठा, आलू गोभी पराठ, पनीर पराठा जैसे अनेकों पराठा के बारे में सुना है पर यह बाहुबली पराठा बात कुछ समझ नहीं आयी.

आइये, सबसे पहले बाहुबली पराठा बिजनेस माॅडल Bahubali Paratha Business Model को समझ लें. 

बाहुबली पराठा बिजनेस (Bahubali Pratha Business) का माॅडल काफी सरल है. जैसा की नाम से ही पता चलता है बाहुबली पराठा से मतलब है. एक आम पराठा से कई गुणा बड़ा पराठा. इसका साइज ही बड़ा ना हो बल्कि यह खाने में भी काफी लजीज हो. जिसकी रेसीपी इसे डिफरेंट बनाएं. इसके पेश करने का तरीका भी अनोखा हो. लोग जब पराठा. खाने के लिए आएं उनके लिए यह एक यादगार पल हो. इस तरह से बाहुबली पराठा. का बिजनेस आपके शहर के लिए यूनिक होगा. आपके रेस्टारेंट में भीड़ जमा होने में देर नहीं लगेगी.


देश में पराठा के रेस्टोरेंट अनेक चल रहे हैं. जहां आलू पराठा, गोभी पराठा, आलू गोभी पराठा, प्याज का पराठा, अचारी पराठा, पनीर पराठा, मीठी पनीर पराठा, शाही पनीर पराठा, बटर पनीर पराठा, स्पेशल पनीर पराठा, प्याज पनीर पराठा, मशरूम पराठा, रोस्टेट पराठा, मिक्स वेजीटेबल पराठा जैसे अनेकों प्रकार के पराठा मिल जाएगा. अब इन सबसे अलग आपको बाहुबली पराठे के लिए रेसीपी निकालनी है.  
पुणे के एमजी रोड पर स्थित हाउस ऑफ पराठा में बाहुबली पराठा मिलता है. इसके मालिक राहुल राजपूत ने जब बाहुबली फिल्म देखी उसके बाद उनके मन में आया क्यों ना अपने रेस्टारेंट में कस्टमर के लिए बाहुबली पराठा पेश किया जाए. उन्होंने इसके लिए खास रेसीपी तैयार की. उनके यहां का पराठा एक किलो आटे में तैयार होता है. आटा के अंदर कई प्रकार की सब्जी, पनीर आदि से इसे तैयार किया जाता है. इस बाहुबली पराठा का साइज 22 इंच का है. इसे 25 प्रकार के अन्य ब्यंजन के साथ बड़े से थाली में इसे पेश किया जाता है. जिसमें कई प्रकार के दाल, सब्जी, दम बिरयानी, अचार, पापड़, चटनी, छाछ, रायता, कई प्रकार की मिठाई सामिल है.

उनका दावा है इसे एक व्यक्ति पूरा नहीं खा सकता. पराठा का स्वाद बड़ा ही निराला है. इसे जिसने भी खाया उसने इसकी तारिफ की. बाहुबली पराठा जो भी खाना चाहते हैं उन्हें एक से दो घंटा पहले उसे आर्डर देना पड़ता तभी इसे तैयार कर कस्टमर को पेश किया जाता है. इस पराठा की कीमत 15 सौ रूपए है. 20 से 30 पराठा का आर्डर इन्हें रोज मिल जाता है. 

Read This :-

यदि आप पहले से ही रेस्टोरेंट का या पराठा का बिजनेस करते हैं. तो भी आप अपने रेस्टोरेंट के मीनू में बाहुबली पराठा जोड़ सकते हैं. पराठा रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए बाहुबली पराठा की रेसीपी अच्छे से तैयार कर लें. साथ ही बाहुबली पराठा के साथ आप किन-किन व्यंजन को परोसेगे इस बारे में भी सारी तैयारी होनी चाहिए. रेसीपी तैयार करने के लिए किसी प्रोफेशन सेफ की मदद लें ताकि उसका स्वाद काफी लजीज हो.  

बाहुबली पराठा रेस्टोरेंट को अपने शहर के पाॅश इलाके में शुरू करें. यहां आपको जल्दी रिस्पंस मिलेगा. रेस्टोरेंट का डेकोरेशन काफी एटैक्टीव होना चाहिए. साथ ही वहां पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो. इसकी ओपनिंग किसी सिलीब्रिटी से करवाते हैं तो अगले दिन से आपको अच्छे आर्डर मिलने लगेंगे. 

इस बिजनेस की शुरू से ही अच्छे से पब्लिसीटी करें. इसके लिए कलर पेपर पर पम्पलेट प्रिंट करवा कर डिस्टिबुट करवाएं. जगह-जगह पर होर्डिंग लगवाएं. एफएम पर एड दें. पम्पलेट और होर्डिंग को किसी प्रोफेशनल डिजाइनर से तैयार करवाएं.   

आज कल ऑनलाइन का जमाना है ऑनलाइन आर्डर लेने के लिए एक अच्छी सी वेबसाइट व एप तैयार करवाएं. वेबसाइट का डोमेन बाहुबली पराठा के साथ अपने शहर का नाम जोड़ दें. बाहुबली पराठा भोपाल, बाहुबली पराठा कोलकाता आदि रख सकते हैं. वाट्सएप व सोशल मीडिया पर वेबसाइट का प्रमोशन करें. साथ में अपने एरिया के काॅलेज, कोचिंग सेंटर, जिन एरिया में स्टुडेंट अधिक रहते हैं उन एरिया पर पोस्टर लगवा सकते हैं.

See This :-

होम डिलेवरी सर्विस भी शुरू करें. ताकि लोग घर बैठे भी बाहुबली पराठा का आनंद ले सके. इतना बड़ा पराठा पहुंचाना है तो इसके चार्ज भी आप ले सकते हैं. 

फूड बिजनेस कभी फेल ना होने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस में फिफ्टी परसेंट से अधिक की बचत हो जाती है. यदि आप किसी फूड बिजनेस को शुरू करने की तलाश में हैं. तो इस बिजनेस को शुरू कर अपने शहर में जल्दी से धाक जमा सकते हैं. 

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है बाहुबली पराठा बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. यदि आप इस बिजनेस को अपने शहर या कस्बे में शुरू करना चाहते हैं. इस बारे में अन्य जानकारी तथा वेबसाइट और एप तैयार करवाने के लिए आप यहां दिए गए नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करेंBusiness Mantra Hindi APP Free Downlod

Web Title : Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra


Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें.