Sports Products Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Sports Products Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness

#businessmantra #businessideas #smallbusiness #lowbudgetbusiness
Sports Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra

Sports Products Businesss Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Sports Products Business की जानकारी दे रहे है. पिछले कुछ समय में लोग हेल्थ के प्रति काफी सचेत हुए है. जिसके चलते एक्सरसाइज के साथ स्पोर्ट्स से भी जुड़़ने लगे है. स्पोर्ट्स में नाम और पैसा होने की वजह से लोग अपने बच्चे को स्पोर्ट्समैन बनाने में भी लगे हैं. जिसके चलते आज हर छोटे बड़े शहर में हर तरह के Sports Products की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में Sports Products Business का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद होगा. Sports Products Business शुरू करने के पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि Sports Products Business को आप सही तरीके से कर सके.

Sports Products की काफी लंबी रेंज है. इसे शुरू करने के लिए निवेश की कोई सीमा नहीं है. आपके पास बजट अच्छा है तो आप 5 से 10 लाख या उससे अधिक निवेश कर Sports Products Business से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आप इसे कम पैसों में शुरू करना चाहते हैं. अपने शहर में अधिक लोकप्रिय गेम के मटेरियल रख कर सीमित बजट में इसे शुरू कर सकते हैं.

पहले यह समझ लें Sports Products Business क्या है? यह किसी भी तरह के Sports जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैटमेंटन, हाॅकी आदि के मटेरियल सेल करने की शाॅप से हैं.

Investment in Business of Sports Products स्पोर्ट्स प्रोडक्ट के बिजनेस में निवेश  

Sports Products की काफी लंबी रेंज है. इसे शुरू करने के लिए निवेश की कोई सीमा नहीं है. आपके पास बजट अच्छा है तो आप 5 से 10 लाख या उससे अधिक निवेश कर इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आप इसे कम पैसों में शुरू करना चाहते हैं. अपने शहर में अधिक लोकप्रिय गेम के मटेरियल रख कर सीमित बजट में इसे शुरू कर सकते हैं.

Sports Products शाॅप पर Sports Products के साथ-साथ स्पोर्ट्स वियर, स्पोर्ट्स फुट वियर, स्पोर्ट्स फूड्स, स्पोर्ट्स बैग, स्पोर्ट्स वाच, स्पोर्ट्स एसेसरीज, स्पोर्ट्स बाॅटल, स्पोर्ट्स बैंड, स्पोर्ट्स सनग्लास, स्पोर्ट्स हेल्थ प्रोडेक्ट, स्पोर्ट्स गजट्स आदि भी सेल कर सकते हैं. Sports Products के सभी प्रकार के प्रोडेक्ट पर काफी अच्छी बचत हो जाती है. किसी-किसी प्रोडेक्ट पर 100 परसेंट से भी अधिक का मारजिन मिलता है. एक अच्छे से चलने वाले स्पोर्ट्स स्टोर पर डेली 10 हजार से 50 तक या उससे अधिक का बिजनेस कर सकते हैं.  .

सर्वे करें

Sports Products Business शुरू करने के पहले अपने शहर में सर्वे करें. शहर में सबसे अधिक किस खेल को पसंद किया जाता है. सबसे अधिक लोकप्रिय गेम के प्रोडक्ट पर फोकस करें. इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर इसे बड़े स्तर पर ले जाया जा सकता है. जैसे-जैसे शाॅप अच्छी चलने लगे आप से बढ़ा सकते हैं.



 



जगह का चुनाव -

Sports Products को स्टार्ट करने से पहले सही जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है खास कर उनके लिए जो कम निवेश में Sports Products Business को शुरू करना चाहते हैं. Sports Products Business उन स्थानों पर शुरू करना चाहिए जहाँ के लोग खेल और उसके फायदे की समझ रखते हो. खास कर उस इलाके में पढ़े लिखें व हाई क्लास के लोग रहते हो. इन्हें खेलो के बारे में अच्छी समझ व जानकारी होती है. इनमें स्पोर्ट्स के प्रति लगाव होता है और दुसरों को भी स्पोर्ट्स के लिए प्रेरित करते हैं.

Read This :-

·         E Coaching Centre | ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमाएं | Business Mantra

·         Free Franchise | PoojaPaath Solution | Business Mantra


Sports Products Business शुरू करते ही यह चलने लगेगी ऐसा नहीं है. अच्छी पब्लिसीटी की आवश्यकता होगी. इसके लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा एड प्रिंट करवा कर शहर में बटवाएं. शहर में होने वाले टूर्नामेंट में स्पांसर बनें. खुद भी टूर्नामेंट करवाएं. इससे आपको जल्दी पब्लिसीटी मिल जाएगी. 


इस बात का ध्यान रखें Sports Products Business में जितना फायदा है उतना जोखिम भी है. जो आपकी मार्केटिंग और आपके सामान की गुणवत्ता पर निर्भर करती है हमेशा ग्राहक की जरूरत का ध्यान रखें. जिस स्पोर्ट्स प्रोडक्ट को आप सेल करते हैं. उनकी पूरी रेंज रखें. ताकि कस्टमर को वह प्रोडेक्ट मिल जाएं. यदि आप कस्टमर के जरूरत के मुताबिक प्रोडक्ट की पूर्ति नहीं कर पाएंगे तो बिजनेस को आगे बढ़ाना आपके लिए मुश्किल होगा.

See This Video :-

·  FishAquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस | Business Mantra 

· 2घंटे की मेहनत और रोजाना हजारों की कमाई | ये हैं बेस्ट फूड बिजनेस | BusinessMantra


Sports Products Businessशुरू करने के पहले मार्केट के माहौल को भी अच्छी तरह से समझ लें. आपके शहर में कौन-सा ब्रांड पसंद किया जाता है. लोग किस कीमत तक की रेंज में प्रोडेक्ट खरीदना पसंद करते हैं. उसी तरह के प्रोडेक्ट अपने यहां रखें.


इस बारे में मार्केट के अन्य स्पोर्ट्स प्रोडक्ट के दुकानदारों पर ध्यान रखें. वे कस्टमर को क्या छूट देते हैं. इन बातों को यदि आप अच्छे से समझ लेते हैं तो जान लें Sports Products Business में आप फेल नहीं हो सकते. 

सबसे खास बात Sports Products सस्ते में कहां मिलेंगे.सस्ते रेट में  Sports Products पाने के लिए इसे डायरेक्ट कंपनी से मंगवाना सही रहेगा. इण्डियामार्ट की वेबसाइट पर स्पोर्ट्स प्रोडक्ट के सेलर के बारे में सर्च कर सकते हैं. यहां आपको Sports Products के कंपनियों के पते व फोन नंबर मिल जाएंगे. उनसे सम्पर्क कर आप प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं. यदि आपके शहर के आसपास कोई स्पोर्ट्स प्रोडक्ट तैयार करने वाली कंपनी है तो उनसे कांटैक्ट करें.

Sports Products Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra जानकारी पसंद आने पर इसे शेयर व कमेंट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Sports Products Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें