#businessmantra #businessideas #servicbusiness
हलो फेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम Pet Grooming Service के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपको जानवरों से लगाव है और जानवरों को सजाने-संवारने में दिलचस्पी है, तो Pet Grooming Service बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है. आज के समय में Pet Grooming Service काफी प्राफिटेबल बिजनेस बन गया है.
Pet Grooming Service क्या है? पैट यानी पालतू जानवरों की ग्रुमिंग और स्टालिंग से हैं. अनेक लोग यह समझ रहे होंगे कि पैट की ग्रुमिंग पर कौन देता होगा. आज जमाना काफी बदल गया है.
अनेक लोग पालतू जानवरों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते हैं. उनके पैट की ग्रुमिंग पर काफी खर्च करते हैं. इस बात को देखते हुए Pet Grooming Service देना काफी प्राफिटेबल सर्विस बन गया है.
Pet Grooming Service यानी पालतू जानवरों की देखभाल इंडस्ट्री एक बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन चुकी है. इसे शुरू करने के लिए किसी बड़े डिग्री की आवश्यकता नहीं होती. जानवरों को पालने वाले ऐसे प्रोफैशनल्स की तलाश में रहते हैं जो उन के पैट्स को अच्छी तरह से शेप दें और उन्हें स्टाइलिश बनाएं.
आजकल पैट शोज और पैट कंपीटिशंस भी काफी होने लगे है. इन्हें जीतने के लिए अपने जानवरों की पैट ग्रुमिंग, टेªनिंग, केयरिंग आदि हर पहलू पर काफी ध्यान देते हैं. जिसके चलते पैट ग्रूमर्स की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है.
Pet Grooming service business ideas | जानवरों की देखभाल की सर्विस | Business Mantra |
Pet Grooming service business ideas | जानवरों की देखभाल की सर्विस | Business Mantra
हलो फेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम Pet Grooming Service के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपको जानवरों से लगाव है और जानवरों को सजाने-संवारने में दिलचस्पी है, तो Pet Grooming Service बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है. आज के समय में Pet Grooming Service काफी प्राफिटेबल बिजनेस बन गया है.
Pet Grooming Service क्या है? पैट यानी पालतू जानवरों की ग्रुमिंग और स्टालिंग से हैं. अनेक लोग यह समझ रहे होंगे कि पैट की ग्रुमिंग पर कौन देता होगा. आज जमाना काफी बदल गया है.
अनेक लोग पालतू जानवरों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते हैं. उनके पैट की ग्रुमिंग पर काफी खर्च करते हैं. इस बात को देखते हुए Pet Grooming Service देना काफी प्राफिटेबल सर्विस बन गया है.
Pet Grooming Service यानी पालतू जानवरों की देखभाल इंडस्ट्री एक बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन चुकी है. इसे शुरू करने के लिए किसी बड़े डिग्री की आवश्यकता नहीं होती. जानवरों को पालने वाले ऐसे प्रोफैशनल्स की तलाश में रहते हैं जो उन के पैट्स को अच्छी तरह से शेप दें और उन्हें स्टाइलिश बनाएं.
आजकल पैट शोज और पैट कंपीटिशंस भी काफी होने लगे है. इन्हें जीतने के लिए अपने जानवरों की पैट ग्रुमिंग, टेªनिंग, केयरिंग आदि हर पहलू पर काफी ध्यान देते हैं. जिसके चलते पैट ग्रूमर्स की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –
कैसे करें पैट ग्रूमिंग सर्विस की शुरूआत
सरकारी या प्रायवेट संस्थानों ने Pet Grooming का कोर्स शुरू कर रखा है. वहां से सीखकर आप पैट की ग्रुमिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं. ग्रूमिंग कोर्स के अन्र्तगत कुत्ते, बिल्ली, खरगोश जैसे पालतू जानवरों की ग्रूमिंग व स्टाइलिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही उनकी साफ-सफाई, हेयर ड्रेसिंग, फेशियल, ब्युटी की देखभाल, स्टाइलिंग, पेडीक्योर, मसाज, दांतों की सफाई, एरोमाथेरेपी के बारे में थिव्री व प्रैक्टिकल नाॅलेज दिया जाता है.इस कोर्स को करने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती. पर इससे जुड़ने के लिए पशु-पक्षियों के प्रति प्यार व अपनेपन की भावना होना जरूरी है. यदि आप एक प्रोफेशनल पैट ग्रूमर बनना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित कोर्स व ट्रेनिंग पूरी करनी जरूरी है. जिनके लिए कोर्स करना संभव ना हो वे अपने यहां पैट ग्रुमिंग ट्रेनर को रख कर भी Pet Grooming Service को शुरू कर सकते हैं.
बिजनेस मंत्रा के खास आर्टिकल्स आप हन्हें भी पढ़ें: -
इसके अलावा आप आनलाइन सर्विस शुरू कर सकते हैं. जिसमें आर्डर मिलने पर क्लाइंट के घर पर जाकर पैट ग्रूमिंग कर सकते हैं.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Pet Grooming Service यह आइडिया अच्छा पसंद आया होगा. इस बारे में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बाक्स में लिखें. इसका जवाब हम जरूर देंगे. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड वाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Pet Grooming service business ideas | जानवरों की देखभाल की सर्विस | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
इन्हें भी जरूर पढ़ें –