24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing busines... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing busines...

#businessmantra #businessideas #foodbusiness

#businessmantra #businessideas #foodbusiness
24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing busines...

24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | business mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम फ्रूड बिजनेस Food business के अन्र्तगत 24 कैरेट सोने की मिठाई के बिजनेस 24 Carat Gold Sweets Business के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसमें आश्चर्य करने वाली कोई बात नहीं है. डायमंड सीटी सूरत (Gold sweets sold for Rs 9000 per kg at sweet shop in Surat) में 24 कैरेट सोने के मिठाई की शाॅप खुल चुकी है. दुकानदार को इसका स्पिांस भी खूब मिल रहा है. लोग 9 हजार रूपए किलो Rs 9000 per kg के भाव से मिलने वाली सोने के इन मिठाई को खरीद कर ले जा रहे हैं.

रक्षाबंधन के समय मार्केट में पेश की कई सोने की यह मिठाई Gold Sweets कुछ अलग या नए तरीके से तैयार किया गया हो ऐसा नहीं है. मिठाई तो वहीं परंपरागत मिठाई ही है बस उसे बेस्ट क्वालिटी के ड्राई फूड के साथ तैयार किया है और ऊपर से 24 कैरेट सोने का वर्क लगा कर इसे सुनहरा चमकता हुआ बना दिया गया है. इतनी सी खूबी का उन्होंने दाम रखा है नौ हजार रूपए किलो. उसके यहां चांदी की वर्क वाली मिठाइयां भी हैं जिनकी कीमत 600 से लेकर 1000 रुपये प्रतिकिलो तक है.


बिजनेस कोई भी हो इसे कुछ नए तरीके से पेश किया जाए तो इसका भरपूर फायदा मिलता है. फ्रेंड्स क्या आपने कभी इसके पीछे के बिजनेस स्ट्रेटजी के बारे में सोचा है. आइये इसके पीछे की हकीकत को समझते हैं. जैसे ही 24 कैरेट सोने की मिठाई की जानकारी लोगों की मिली. लोग उस दुकान के बारे में आपस में चर्चा करने लगे. उस दुकानदार की माउथ पब्लिसीटी Mouth Publicity शुरू हो गई. जब इसकी भनक मीडिया Media को लगी मीडियावाले दौड़े-दौड़े वहां पहुंच गए. रातों रात सूरत के उस दुकान की पहचान दुनिया भर में हो गई. 

Read This :-
इसके लिए दुकानदार को कोई अतिरिक्त खर्च करना नहीं पडा. मिठाई पर भी उसे कोई खास खर्च नहीं करना पड़ा क्योंकि मिठाई पर सिर्फ गोल्ड का वर्क ही लगा हुआ है. जो मिठाई हजार दो हजार रूपए किलो बिकती है. उस मिठाई पर सिर्फ सोने का वर्क 24k gold wings लगा कर कई गुणा अधिक दामों में बेचा जा रहा है.

आप मिठाई का बिजनेस करते है तो आप भी इस तरह से किसी खास तरह की मिठाई की पब्लिसिटी करके बिजनेस को बढ़ा सकते है. यदि आप मिठाई शाॅप शुरू करना चाहते है तो अपने शहर या देश के किसी खास मिठाई वाले जैसे 24 carat mithai, sweet shop franchise, kanti sweets franchise, 24 carat sweet, om sweets franchise, nathu sweets franchise cost, brijwasi sweets franchise, hira sweets franchise cost, om sweets franchise cost, gulab sweets franchise, aggarwal sweets franchise, candy franchise, chitale bandhu mithaiwale franchise cost, ganguram franchise cost, haldiram sweets franchise, 24 carat mithai price, pulla reddy sweets franchise, mahalakshmi sweets franchise, shree mithai franchise, lovely sweets franchise, sweet bengal franchise cost, harilal sweets franchise, online sweet business for sale आदि की फेंचाइजी लेकर बिजनेस को शुरू कर सकते है.

हाल ही में अमृतसर के एक पराठा Pratha के दुकानदार ने दो किलो का पराठा अपने कस्टमर के लिए पेश किया. उसका कहना है जो इस पराठा को 15 मिनट में खा जाएगा. उसे 1 लाख का ईनाम देंगे. उस पराठा को देखने के लिए पराठा वाले तक दौड़े चले जा रहे हैं.






24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing business ideas



See This Video :-

कुछ सालों पहले देश में किसी स्थान पर एक होटल की बड़ी चर्चा थी बताया जाता है. उस होटल वाले ने अपने यहां बोर्ड पर लिखवा रखा था. आप फ्री में खाएं. पेमेंट आपका पोता देगा. लोग जैसे ही खा कर निकलते. दुकानदार उनको बिल थमा देता. लोग दुकानदार की सूरत देखने लगते. दुकानदार बड़े प्यार से कह देता है. आपके दादा जी का बिल है. ग्राहक बिना कुछ बोले मुस्करा कर पमेंट कर देता था.

यह सब आइडिया का कमाल है. आइडिया के दम पर किसी की भी जेब से पैसा निकाल सकते हैं. मार्केट में बनें रहने के लिए हर छोटी-बड़ी कंपनी कोई ना कोई नए आइडिया की तलाश में रहती है. उनमें कुछ आइडिया वायरल Viral हो जाते हैं. इसका लाभ उन्हें मिल जाता है. यह सब बिजनेस की मार्केटिंग का हिस्सा है. मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए इसे अपनाना भी जरूरी है. आप भी अपने बिजनेस को मार्केट में पहचान बनाने के लिए कोई नया आइडिया अपना सकते हैं. फिर देर किस बात की आप भी किसी नए आइडिया की तलाश में लग जाएं. 

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए बिजनेस मंत्रा गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : 24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing busines...

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

See This :-