Business Mantra | Potato Powder Manufacturing | आलू पाउडर फैक्ट्ररी लगाएं कई गुना मुनाफा पाएं - Business Mantra

Business Mantra | Potato Powder Manufacturing | आलू पाउडर फैक्ट्ररी लगाएं कई गुना मुनाफा पाएं

Business Mantra | Potato Powder Manufacturing | आलू पाउडर फैक्ट्ररी लगाएं कई गुना मुनाफा पाएं
Business Mantra | Potato Powder Manufacturing | आलू पाउडर फैक्ट्ररी लगाएं कई गुना मुनाफा पाएं 

Business Mantra Blog पर आपका स्वागत है. आज हम एक और नए Business Ideas लेकर हाजिर है. Gramin Business ideas गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई के अंर्तगत आज हम बात कर रहे हैं आलू का पाउडर Potato Powder बना कर उसे सोने के भाव में कैसे बदले. आलू भोजन के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला खास पदार्थ है. इसकी मांग भी काफी है. इसके बावजूद अनेक बार आलू potato का अच्छा भाव किसान को नहीं मिल पाता है. कई बार तो किसानों को इसे मुफ्त के भाव बेचना पड़ता है या फिर कचरे में फेंक देना पड़ता है. Potato Powder 


आलू के चिप्स Potato chips व भुजिया के रूप में लाभ लिया ही जा रहा है. यहां हम आलू के पाउडर Potato Powder बना कर उसकी कीमत को और अधिक पाने की बात कर रहे हैं. आलू पाउडर बना कर इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है. और इसकी कीमत अच्छी वसूली जा सकती है.

आलू को बदले सोने के भाव Potato exchange to gold prices

Potato के भाव पर उत्पादन का प्रभाव काफी पड़ता है. अधिक उत्पादन होने पर इसका भाव काफी कम हो जाता है. ऐसे में किसान अपनी लगात नहीं निकाल पाते हैं. जिससे अनेक किसानों को हर साल काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार तो किसानो की लाखों टन Potato सड़ जाते हैं इस लिए उन्हें इसे कचरे में फेकना पड़ता है
Potato Powder पोटैटो पाउडर प्रोसेसिंग युनिट (Potato Powder Processing) लगा कर Potato आलू को खराब होने से बचाया जा सकता है. आलू को पाउडर Potato Powder में बदलने के बाद इसका भाव सोने के मोल हो जाता है.

Read this also :

कहां इस्तेमाल होता है आलू पाउडर Where is potato powder used

आलू के पाउडर Potato Powder  का उपयोग मांस, मछली के व्यंजन, सूप्स, पिज्जा, नमकीन, स्नैक्स, अनेक प्रकार के विदेशी व्यजन में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

आलू पाउडर को कहां बेचे Where to Sell Potato Powder

आलू पाउडर Potato Powder स्थानीय तौर पर होटल, रेस्तरां, फास्ट फूड आउटलेट, सुपरमार्केट, शॉपिंग मॉल आदि स्थनों पर बेच सकते हैं. आलू पाउडर से विदेशाी मुद्रा के रूप में काफी लाभ कमा सकते हैं. स्थानीय मार्केट की बजाएं विदेशों में आलू पाउडर की अधिक डिमांड है. वहां पर अधिक मिलता है.

आलू पाउडर प्रसंस्करण कंपनी कैसे शुरू करें How to Start Potato Powder Processing Company

अब बात आती है कि आलू पाउडर प्रोसेसिंग प्लांट potato powder processing plant कैसे शुरू करें? आलू पाउडर Potato Powder बनाने के लिए मुख्य तत्व है आलू. जिस इलाके में आलू अधिक उत्पादन होता है. उस इलाके में इस प्लांट को लगाने से काफी अच्छा रहेगा. इससे सबसे बड़ा खर्च ट्रासपार्ट का खर्च बचेगा जो प्रोडेक्शन की लागत को कम कर मुनाफा बढ़ाएंगा. प्लांट लगाए जाने वाले स्थान पर पानी, बिजली और जल निकासी का स्थान हो जरूरी है. आसपास का माहौल व वातावरण शुध्द होना चाहिए.



Read this also :

आलू पाउडर प्लांट के लिए मशीन Machine for Potato Powder Plant

Potato Powder  आलू पाउडर बनाने के लिए कई प्रकार के मशीन की आवश्यकता होगी. जिनमें बॉयलर, प्यूवराइज, ड्रायर, वेट मशीन, आलू छीलने की मशीन, टुकड़ा करने की मशीन और सीलिंग मशीन की आवश्यकता होगी. एक मध्यम आकार का प्लांट शुरू कर कम-से-कम रोजाना 500 किलोग्राम आलू पाउडर का उत्पादन कर सकते हैं.

आलू पाउडर बनाने की मशीन
  1. https://hindi.alibaba.com/g/potato-powder-making-machine.html
  2. https://hindi.alibaba.com/product-detail/new-technology-potato-starch-process-plant-cassava-powder-making-machine-60549574136.html?spm=a2700.8699010.normalList.41.ee067ee1Y73D8I
  3. https://www.indiamart.com/proddetail/potato-powder-making-plant-11644368688.html

आलू पाउडर बनाने की विधि Method of making potato powder

Potato Powder  आलू पाउडर बनाने के दो तरीके हैं अपनाएं जाते हैं.
Potato Powder  पहली विधि - आलू को साफ कर, छील कर पीस लिया जाता है. फिर इसे डिहाइडेटर किया जाता है. तब जाकर इसे मशीन की मदद से आलू पाउडर तैयार कर लिया जाता है. तैयार आलू पाउडर को वायुरोधी कंटेनर में पैक कर मोहर बंद करके मार्केट में बेचने के लिए भेंज दिया जाता है.

See this videos also :

Potato Powder  दूसरी विधि - आलू धोने, छीलने के बाद उसे उबल लिया जाता है इसके बाद इसे अच्छे से मैस किया जाता है. इसे मशीन द्वारा निर्जलीकरण किया जाता है. लंबी प्रक्रिया के बाद आलू पाउडर में बदल जाता है.  



आलू पाउडर प्लांट लायसेंस Potato Powder Plant License

Potato Powder  आलू पाउडर प्लांट शुरू करने के लिए कंपनी पंजीकृत करनी होगी. अपने बिजनेस का एक खास नाम चुनना होगा. जहां Potato Powder प्लांट लगाना है. सरकार द्वारा कई प्रकार के क्लीयरेंस लेना होगा. जिसमें प्र्यावरण, हेल्थ व सुरक्षा संबंधित जांच शामिल है. इनके अलावा ट्रेंड लायसेंस, fssai लायसेंस, एमएसएमई लायसेंस, उद्योग आधारgst registration आदि की आवश्यकता होगी.

Potato Powder  निर्यात लायसेंस के लिए आवेदन करें. साथ ही विदेश से आर्डर लेने के लिए एक अच्छी सी वेबसाइट भी होना जरूरी है. काम शुरू करने के पहले बीमा करवाना भी ना भूलें.


                       


आलू पाउडर प्लांट के लिए लागत Cost for potato powder plant

Potato Powder  500 केजी डेली उत्पादन वाले प्लांट के मशीन की लागत, 7 लाख रू, वर्किंग कैपिटल 4 लाख रूप्ये आएंगा. इसमें जमीन तथा शेड की कीमत शामिल नहीं है. आलू पाउडर प्लांट potato powder processing plant लगाने के लिए खादीग्रामाद्योग द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ प्लांट शुरू करने के लिए लोन भी दिया जाता है.

Potato Powder Manufacturing Sample Project Cost:
Plant Capacity: 500 kgs/day        
Working Capital: Rupees 4 Lakhs
 Plant & Machinery: Rupees 7 Lakhs    
Total Capital Investment: Rupees 20 Lakhs     

See this videos also :


फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आलू पाउडर प्रोसेसिंग प्लांट potato powder processing plant के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. ब्लाग को सबक्राइब करने के लिए ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - Recycling business ideas in india | Business Mantra

जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business        

इन्हें भी पढ़े -