Business Mantra | Door mats making business ideas | नारियल के जटा से बनाएं door mats |
Door mats making business ideas | नारियल के जटा से बनाएं door mats
Door mats making business ideas | नारियल के जटा से बनाएं door mats बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत एक नए बिजनेस आइडिया Business Idea के साथ हम हाजिर है. आज हम डोर मैट मेकिंग बिजनेस Door mats making business के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो भाई ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसमें पैसा कम बजट low budget लगे और फायदा ज्यादा हो. आपका बजट यदि एक लाख से डेढ़ लाख रूपयों के बीच हैं तो आप डोर मैट मेकिंग बिजनेस Door mats making business शुरू कर सकते है.
आजकल नारियल रेशे का इस्तेमाल टैक्सटाइल में किया जा रहा है. काॅयर बोर्ड द्वारा तैयार किए प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, काॅयर डोर मैट युनिट लगाने के लिए 25 लाख रूपये का खर्च आएगा. जिसमें से काॅयर बोर्ड 95 प्रतिशत मैट युनिट लगाने के देगी. जिस पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी. 1.25 लाख रूपये से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
सरकार द्वारा नारियल के रेशे से बनी चीजें को बढ़वा देने के लिए मदद दी जा रही है. सरकार की संस्था काॅयर बोर्ड द्वारा नारियल के रेशे से बने डोर मैट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस Door Mate Manufacturing Business को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम के तहत Door mats making business युनिट unit के लिए लोन तथा सब्सिडी दी जा रही है. काॅयर बोर्ड के बारे में जान ले. खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड जो खादी को बढ़ावा देती है उसी तरह काॅयर बोर्ड नारियल के रेशे बनें चीजों को तैयार करने के लिए बढ़ावा देती है.
नारियल जटा से डोर मैट का मैन्युैक्चरिंग करना काफी फायदेवाला सौदा Manufacturing of Doormats
Door mats making business नारियल जटा का इस्तेमाल करके डोर मेट्स, फ्लोर मेट्स, ब्रश, मैट्रेस यानी गद्दे, फ्लोर टाइल, आदि तैयार कर सकते हैं. शहरी लाइफ स्टाइल नारियल की जटा से तैयार चीजों की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में नारियल की जटा से तैयार चीजों की मैन्युैक्चरिंग करना काफी फायदेवाला सौदा साबित हो रहा है. Door mats making business
Read this also :
Door mats making business नारियल रेशे की रस्सी की काफी मांग है. आजकल नारियल रेशे का इस्तेमाल टैक्सटाइल में भी किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल कूलर में खस की जगह होने लगा है. इसके साथ-साथ आजकल फैंसी, डिजाइनर और शोपीस आयटम्स भी काफी तैयार किए जा रहे हैं. क्वॉयर यार्न को लेकर भी कई तरह एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं.
काॅयर डोर मैट युनिट प्रोजेक्ट रिपोर्ट Coir Doormat Unit Project Report
Door mats making business काॅयर बोर्ड द्वारा तैयार किए प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, Door mats making business काॅयर डोर मैट युनिट लगाने के लिए 25 लाख रूपये का खर्च आएगा. जिसमें से काॅयर बोर्ड 95 प्रतिशत मैट युनिट लगाने के देगी. जिस पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी. 1.25 लाख रूपये से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. काॅयर बोर्ड के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, Door mats making business युनिट को शुरू करने के लिए लगभग 17 लाख रुपए की मशीनरी एवं इक्विपमेंट, लगभग 4 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल और 4 लाख रुपए वर्ककिंग शेड के लिए होगा. टोटल 25 लाख रुपए खर्च होंगे.
See
this videos also :
डोर मैट मेकिंग बिजनेस सलाना 8 लाख का प्राॅफिट Doormats Making Business
Door mats making business काॅयर बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के आधार पर आपको 95 फीसदी यानी 19 लाख 88 हजार रुपए का बैंक टर्म लोन और 95 फीसदी 3 लाख 87 हजार रुपए वर्किंग कैपिटल लोन मिलेगा.Door mats making business प्रोजेक्ट को शुरू करने पर आपको सालाना 8 लाख से अधिक का लाभ होगा. यदि आप इस बिजनेस को शुरू करने में रूचि रखते हैं तो आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
हमें उम्मीद है Door mats making business युनिट शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने में इसे लाइक व शेयर करें. इसी तरह के आर्टिकल्स नियमित पढ़ना चाहते हैं तो आप आर्टिकल्स ऊपर साइड में बने फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में नमस्कार
(काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | Door mats making business ideas | नारियल के जटा से बनाएं door mats