99 to 999 store |
Business Mantra | 99 to 999 store| men's accessories business | accessories business plan
Men's Accessories Business - आज हम मेंस एसेसरीज बिजनेस Men's Accessories Business के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मेंस एसेसरीज बिजनेस Men's Accessories Business आज ट्रेंडी बना हुआ है. मेंस एसेसरीज बिजनेस Men's Accessories Business को आप कई तरीके से कर सकते हैं. मेंस एसेसरीज आॅनलाइन शाॅप Men's Accessories Business Shop, मेंस एसेसरीज आॅफलाइन स्टोर Men's Accessories Offline Store मेंस एसेसरीज एफिलेट मार्केटिंग Men's Accessories Affiliate Marketing, मेंस एसेसरीज ड्राॅप शिपिंग Men's Accessories drop shipping के द्वारा कर सकते हैं. यंग जनरेसन में बढ़ते फैशन के शौक की वजह से मेंस एसेसरीज Men's Accessories का मार्केट तेजी से बढ़ा है. बड़े शहरों में ही नहीं अब छोटे शहरों में भी मेंस एसेसरीज Men's Accessories की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
मेंस एसेसरीज बिजनेस काफी हाॅट और प्राॅफिटेबल बिजनेस Men's Accessories Business very Hot and Preffable Business
जिसके चलते Men's Accessories Business आज के समय में काफी हाॅट और प्राॅफिटेबल बिजनेस बना हुआ है. ऐसे में आप आॅनलाइन या आॅफलाइन शुरू कर सकते हैं. यह 99 स्टोर की तरह ही तरह फायदेमंद होगा.
आज के युवा मेट्रोसेक्सुअल लुक पर विशेष ध्यान दे रहे है. मेट्रोसेक्सुअल लुक से मतलब है जो युवा अपनी बाॅडी और ब्युटी पर विशेष ध्यान देते हैं. जो मेंस पार्लर में जाकर पैडीक्योर, मेनीक्योर, हेयर कलरिंग, वैक्सिंग, थे्रडिंग, फेशियल, मसाज लेना पसंद करते है. सिर से लेकर पैर तक स्मार्ट दिखने के लिए सिर्फ डेªसअप ही नहीं ढ़ेर सारे एसेसरीज Men's Accessories का भी खूब इस्तेमाल करते है.
ये भी पढ़ें :
जिसके चलते Men's Accessories Business आज के समय में काफी हाॅट और प्राॅफिटेबल बिजनेस बना हुआ है. यहां हम Men's Accessories Business को नए तरीके से करने का आइडिया दे रहे हैं.
99 to 999 Men's Accessories मेंस एसेसरीज बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन
यह आइडिया है 99 टू 999 मेंस एसेसरीज 99 to 999 Men's Accessories Business. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो 99 to 999 Men's Accessories Business शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन होगा.
सबसे पहली बात 99 टू 999 मेंस एसेसरीज शाॅप 99 to 999 Men's Accessories Shop अपने शहर में शुरू करेगे तो युनिक होगा. जिससे शाॅप के प्रति लोगों का अट्रैक्शन बढ़ेगा. इस अट्रैक्शन वजह से लोग शाॅप की ओर खींचे चले आएंगे.
99 to 999 Men's Accessories store का बेसिक फंडा
99 टू 999 मेंस एसेसरीज स्टोर 99 to 999 Men's Accessories store का बेसिक फंडा बड़ा ही सिम्पल है. इस शाॅप पर मिलने वाले आयटम के रेट 99 टू 999 रूपीज के बीच होगा. मतलब 99, 199, 299, 399, 599ए 499, 699, 799, 899, 999 रूपीज रेट होंगे. इस शाॅप पर 99 से कम का या 999 रूपीज से अधिक रेट का कोई आयटम नहीं होगा.
अब मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि 99 टू 999 रूपीज 99 t0 999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप 99 to 999 Men's Accessories shop ही क्यों? इसका जवाब है किसी प्रोडेक्ट की प्राइज राउंड फीगर में होने की बजाए एक रूपए कम होने पर कस्टमर पर मनोवैज्ञानिक असर होता है. यहीं एक रूपये कम कस्टमर को शाॅप तक खिंच कर लाता है और शाॅप से बिना खरीदे नहीं जाता है.
इन वीडियो को भी देंखे -
Men's Accessories Business दूसरी बात 99 टू 999 रूपीज rupees का इम्प्रेशन बजट फ्रेंडली होता है. जिसके चलते कम बजट के वाले भी शाॅप में आने से नहीं हिचकिचाते हैं.
Men's Accessories Business यदि आप अपने शहर में 99 t0 999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories Shop शुरू करते हैं तो यह युनिक लगेगा. जिससे शाॅप के प्रति लोगों का अट्रैक्शन बढ़ेगा. इस अट्रैक्शन वजह से लोग खरीददारी करने के लिए शाॅप पर खिंचे चले आएंगे.
99 T0 999 | men's accessories shop | accessories
business plan | Business Mantra
99 to 999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop Location
Men's Accessories Business यदि आप 99 to 999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप का लोकेशन भीड़भाड़ वाले इलाके, मेन मार्केट, पाॅश काॅलोनी, माॅल आदि जगहों पर होना काफी अच्छा होगा. ऐसे लोकेशन पर शाॅप को पिकअप लेने में देर नहीं लगती.
99 टू 999 rupees एसेसरीज शाॅप Accessories shop छोटे शहर में खोलें या बड़े शहर में उसका डेकोरेशन काफी अटैक्ट्रीव होना चाहिए. ताकि लोग दूर से ही पहचान जाएं. शाॅप का लुक बाहर से ही नहीं से भी अटैक्ट्रीव होनी चाहिए. शाॅप में कस्टमर को सामान दिखाने के लिए बाॅयस या गर्लस होने चाहिए,
इन वीडियो को भी देंखे -
इन वीडियो को भी देंखे -
99 to 999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop शुरू करने के लिए छोटे शहर में 2 से 5 लाख रूपए तथा बड़े शहर के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी. 99 टू 999 मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop में किसी भी प्रोडेक्ट को सेल करने के लिए रख देने से काम नहीं चलेगा.
999 rupees मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop business plan
इस बात का ध्यान रखें बिजनेस को बड़े ही प्लानिंग Accessories Business Plan के साथ करना होगा तब जाकर इससे लाभ मिलेगा. इसके लिए यंग जनरेशन के पसंद को ध्यान में रख कर ट्रेंडी और फैशन में चलने वाले आयटम को रखना होगा.
Men's Accessories Business शाॅप शुरू करने पर गुमस्ता यानी शाॅप एक्ट लायसेंस लेना होगा. यह लायसेंस आप शाॅप शुरू करने के बाद तीन माह के अंदर ले सकते हैं. इसके साथ एमएसएमई MSME द्वारा जारी आॅनलाइन उद्योग आधार का रजिस्टेªशन जरूर करवाएं.
इन वीडियो को भी देंखे -
इन वीडियो को भी देंखे -
यदि आप कम पैसों में 99 टू 999 मेंस एसेसरीज Men's Accessories Business बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को ऑनलाइन Online Business कर सकते हैं. ऑनलाइन द्वारा इस बिजनेस को तीन तरीके से किया जा सकता हैं. खुद की वेबसाइट website बना कर, एफीलेट मार्केटिंग Affiliate marketing या फिर ड्राॅप शिपिंग के द्वारा मेंस drop shipping एसेसरीज Accessories सेल कर सकते हैं.
शाॅप पर मेंस एसेसरीज की कौन-कौन सी आयटम रखें Men's Accessories item
जैसा कि शाॅप का नाम 99 टू 999 मेंस एसेसरीज शाॅप Men's Accessories shop है. स्वाभिक है यहां महंगे व सस्ते यानी जनरल व ब्रांडेड दोनों तरह के आयटम रखें. क्योंकि शाॅप पर दोनों तरह के डिमांड करने वाले कस्टमर आएंगे. जो भी आयटम रखें वह यंग जनरेशन पर फोकस करें आज के युवा कुछ अलग हट कर दिखना पसंद कर रहे है. डिफरेंट दिखने के लिए वे ट्रेंडी कुछ नया ट्राई करते हैं.
ये भी पढ़ें :
मेंस Men's के काॅमन एसेसरीज Accessories तो शाॅप पर रखना ही है. साथ ही युवाओं द्वारा हाल ही में जो चीजें पसंद की जा रही है. उन्हें भी शाॅप पर रखें. युवाओं के पसंद जाने के लिए इंटरनेट पर सर्च करें. फैशन और ट्रेंड के बारे में जानकारी देने वाले ढ़ेर सारे ब्लाग Blog, वेबसाइट Website और युट्यिुब You tube मिल जाएंगे. उन आयटम को अपनी शाॅप पर जरूर रखें.
ये भी पढ़ें :
मेंस एसेसरीज Men's Accessories Business के रूप में शाॅप पर वाॅलेट, गाॅगल्स, काॅम्ब, हेयरबैंड, बेल्ट, स्कार्फ, हैंकी, बैग्स, शाॅक्स, फुटवेयर आदि पसंद किए जाते है. इनके साथ ही मेंस टी शर्ट, टी शर्ट के सभी डिजाइन यानी राउण्ड, वी शेप, पोलो, ओवल आदि अंडरगारमेंट, शेविंग किट, आॅफ्टर सेव लोशन, परफ्युम, ब्युटी प्राॅडेक्ट, गिफ्ट आयटम आदि शाॅप में रख सकते हैं. युनिक डिजाइन वाले पेन, कीचेन, कार्ड फोल्डर, घड़िया, नगीने वाले कफ व काॅलर बटन, कुर्ते के बटन, टाई, टाई पिन आदि काफी पसंद आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
ये भी पढ़ें :
युवाओं द्वारा आजकल ज्वैलरी काफी पसंद किए जा रहे हैं. आर्टिफिशयल ज्वैलरी Artificial jewelery के अलावा मंहगें ज्वैलरी काफी पंसद किए जा रहे हैं. इन्हें शाॅप पर रख सकते हैं. ज्वैलरी में कानों की बाली, अंगूठी, लाॅकेट, चेन, मोतियों की माला, ब्रेसलेट, कड़ा आदि रख सकते हैं.
99 टू 999 मेंस एसेसरीज शाॅप की पब्लिसिटी 99 to 999 Men's Accessories Shop Publicity
हर बिजनेस की तरह 99 टू 999 Men's Accessories Business की पब्लिसीटी जरूरी है. शाॅप पर लाइटिंग वाला आकर्षक बोर्ड लगाएं ताकि आते-जाते लोगों का ध्यान आकर्षित हो. शाॅप तथा मार्केट में आसपास एक-दो बैनर लगाएं. शाॅप के सामने रोड साइड पर स्टैंड र्बोड भी लगवाएं. शाॅप की पब्लिसीटी के लिए समय-समय पर शहर में पम्पलेट बंटवाएं
मेंस एसेसरीज कहां से खरीदें Where to Buy Men's Accessories
Men's Accessories Business मेंस एसेसरीज का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट wholesale market दिल्ली में है. पुरानी दिल्ली के चांदनी चैक, तेली गली, सदर बाजार आदि इलाकों में काफी सस्ते रेट पर मैंस एसेसरीज के आयटम मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें :
Men's Accessories के आयटम ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए इंडिया मार्ट व अलीबाबा की वेबसाइट पर वीजिट कर सकते हैं. यहां आपको देश के विभिन्न शहरों के होलसेलरों के एड्रेस और काॅन्ट्रेक्ट नंबर मिल जाएगें.
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है, 99 2 999 रूपीज Men's Accessories Business के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे शेयर व लाइक करें. साथ ही जिन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है. वे ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें. आज के लिए बस फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | 99 to 999 store| men's accessories shop | accessories business plan
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें