Business Tips | Business Mantra Easy Business Tips
- क्या आपने नया बिजनेस Business शुरू किया है?
- क्या आप अपने बिजनेस Business को बढ़ाना चाहते हैं?
- क्या आप अपने शहर में अपने बिजनेस Business की पहचान बनाना चाहते है?
- तो यह आर्टिकल्स आपके लिए ही है इसे अंत तक जरूर पढ़ें.
क्या आपने नया बिजनेस Business शुरू किया है. क्या आपको बिजनेस को बढ़ाने के टिप्स के बारे में पता है. नहीं. इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. अधिकतर नए बिजनेस करने के वालों को बिजनेस बढ़ाने के बिजनेस टिप्स Business Tips के बारे में पता ही नहीं होता. किसी भी बिजनेस Business को आगे ले जाने के बिजनेस टिप्स Business Tips और ट्रिक्स की आवश्यकता होती है.
यहां हम बिजनेस Business को बढ़ाने के लिए 7 खास बिजनेस टिप्स Business Tips बता रहे हैं. नए बिजनेसमैन जिनकी शाॅप ठीक तरह से चल नहीं रही है. वे यहां बताएं जा रहे बिजनेस टिप्स को आजमा कर अपने बिजनेस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.
1 माल सस्ते में बेंचे Sell goods cheaply
पहला बिजनेस टिप्स Business Tips है. माल हमेशा सस्ते में बेचे. जब आप दूसरे दुकानदार से माल सस्ते में बेचते हैं तो कस्टम खुद माउथ पब्लिसीटी करने लगते हैं. इससे दुकान पर भीड़ बढ़ने लगती है.
नए बिजनेस शुरू करने वाले हमेशा याद रखें. बिजनेस में आगे बढ़ना है तो माल को सस्ते में बेंचे. माल सस्ते में बेचने का मतलब यह नहीं है कि प्रोडक्ट के एक्चुअल रेट से कम पर बेंचे.
मल को सस्ते में बेचने से मतलब है. उस पर प्राॅफिट मार्जिन कम रखें. इससे कस्टमर आपकी और अट्रैक्ट होंगे. आपकी शाॅप पर कस्टमर की संख्या बढ़ने लगेगी. माल भी अधिक सेल होगा जितनी अधिक सेल उतना अधिक प्राफिट.
Related
:
2 सेल लगाएं sale sale sale
सेल के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्रांडेड कंपनियां भी इसे अपनाती है. सेल लगा का काफी माल बेच लेती है. आप भी अपनी शाॅप पर 20 परसेंट की छूट 30 परसेंट की छूट की सेल लगाकर कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकते हैं. सेल के लिए कुछ युनिक आइडिया क्रिएट कर सकते हैं तो इसका और अधिक रिस्पांस मिलेगा.
दुकान पर सेल लगाने से अच्छा रिस्पांस मिलता है.
इस बिजनेस टिप्स business tips को कभी भी आजमा सकते हैं. सेल लगाने के पहले अपने एरिया के बारे में अच्छे से मालूम कर लें. वहां के लोगों को किस तरह की चीजें पसंद है. उन चीजों पर से लगाएं तो रिस्पांस और अधिक मिलेगा.
3. एक के साथ एक फ्री या दो चार फ्री One with one free
एक के साथ एक फ्री या दो चार फ्री प्रोडेक्ट देने का ideas आइडिया कस्टमर को अट्रैक्ट करता है. इसके द्वारा एक साथ काफी प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं. यह आप पर है कि आप किस आयटम पर यह पाॅलिशी लागू करेंगे अधिकतर दुकानदारों द्वारा कपड़ों के आयटम पर यह छूट देते हुए देखा गया है.
Related :
4. आज नहीं तो कभी नहीं Today or never
कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए आज नही तो कल नहीं वाली पाॅलिशी अपना सकते हैं. इसके द्वारा कस्टमर को आप यह बताने की कोशिश करें कि आज हम जितना सस्ता माल दे रहे हैं वह कभी उतना सस्ता सामान नहीं मिलेगा.
इस पाॅलिसी से काफी कस्टमर पा सकते हैं. पर यह पाॅलिसी बार-बार काम नहीं आएंगी. साल में एक आध बार ही अजमा सकते हैं.
5 एक से अधिक की खरीदी पर छूट Discount on purchases of more than one
एक से अधिक सामानों की खरीदी पर खास छूट जैसे एक शर्ट के साथ दूसरा शर्ट खरीदी पर 20 परसेंट की छूट तीसरे पर 30 परसेंट की छूट, 5 हजार से अधिक की खरीदी पर छूट जैसी स्कीम लगा कर कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकते हैं.
ऐसी स्कीम से लोग अधिक खरीददारी कर लेते है. जिससे माल अधिक बिक जाता. जैसा कि हर बिजनेस करने वाले जानते हैं. अधिक माल की बिक्री का मतलब है, अधिक कमाई.
Related :
6 डेड लाइन Dead line
जिस तरह से फ्लाइट बुकिंग के लिखा होता है कि ‘जल्दी करें सिर्फ 2 सीटें बची हैं’. कुछ इसी तरह से पब्लिसीटी करें ‘कुछ दिन बचे हैं’ या ‘केवल 7 आइटम ही बचे हैं’ ऐसे में स्टाॅक खत्म होने के डर से लोग दौड़े-दौड़े आपकी शॅाप पर चले आएंगे.
डेड लाइन देकर काफी अच्छा बिजनेस ले सकते हैं. इस बिजनेस टिप्स को कभी भी आजमा सकते हैं.
7 कैश बैक आॅफर Cash back offer
आज कल कैश बैक आॅफर काफी चल रहा है. किसी कंपनी के साथ जुड़कर आप भी कैश बैक आॅफर कस्टमर को दे सकते हैं. गिफ्ट बाउचर जैसे स्कीम चला सकते हैं. यह बिजनेस टिप्स कस्टमर द्वारा पसंद किया जाता है. इन्हें भी आजमा सकते है.
Related :
फ्रेंड्स हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें दोस्तों को शेयर करें. बिजनेस के बारे नई-नई जानकारियां पाने के लिए आप बिजनेसमंत्रा वेबसाइट पर विजीट करें. आप हमें एमके मजूमदार फेसबुक पेज बिजनेस मंत्रा, प्रिंटरसेट, इंस्ट्राग्राम, लिंकडइन पर भी फाॅलो कर सकते हैं. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर(काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)