Business Mantra |
मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि बिजनेस मंत्रा चैनल पर दो लाख पच्चीस हजार से अधिक सबक्राइबर हो गए है. और वीवर की संख्या भी 1 करोड़ 20 लाख के ऊपर पहुंच चुकी हैं. इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया.
फ्रेंड्स, 25 सितंबर 2016 को बिजनेस मंत्रा चैनल शुरू किया था, आपके प्यार और स्नेह की बदौलत यह चैनल दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है आज हम दो लाख पच्चीस हजार सबक्राइबर का आकड़ा पार कर चुके हैं. यह सब आप सब लोगों के सहयोग की बदौलत हो पाया है.
Celebration 200000 Subscribers thank you for your love | Business Mantra
ये भी पढ़ें :
बिजनेस मंत्रा चैनल ने जब 50 हजार सबक्राइबर पूरे किए थे. उस वक्त हमने कहां था कि यह तो अभी शुरूआत है एक लाख ..... दस लाख तो क्या उससे भी आगे जाना है. आप सभी का सहयोग मिलता रहा तो हम इसी तरह से बिना रूके एक-एक पड़ाव पार करते जाएंगे.
यहां तक पहुंचने में हमें काफी खट्टे-मिठ्ठे अनुभव हुए. उनमें से कुछ बातों को आप सभी के साथ शेयर करना चाहूंगा. जब हमने बिजनेस मंत्रा चैनल शुरू किया था, उस वक्त बिजनेस पर जानकारी देने वाले चैनलों की संख्या ना के बराबर थी. जो चैनल थे वे भी उतने एक्टिव नहीं थे.
ये भी पढ़ें :
आज तो बिजनेस चैलनों की बहार आ गई है. ऐसे बहुत से चैनल जिनके वीडियो के टाइटल किसी चमत्कारी टोटके की तरह होते हैं. जो बिजनेस के बारे में जानकारी देने की बजाएं लोगों को भ्रमित करते हैं. इस बारे में मैं अधिक कुछ नहीं कहना चाहूॅगा आप खुद ही समझदार है.
हमारा उद्ेश्य है बिजनेस मंत्रा चैनल के माध्यम से लोगों में बिजनेस के प्रति लगाव उत्पन्न करना है. उन्हें मोटिवेट करना है. ताकि कोई किसी बिजनेस के जानकारी के अभाव में बेरोजगार ना रहे. हम जिस बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं वे होते तो पुराने ही पर हम उन्हें आज के माहोल में किस तरह से पेश करें इस बारे में जानकारी देते हैं. इसके साथ ही आज के जमाने की मार्केटिंग व पब्लिसीटी के बारे में भी जानकारी देते हैं. जो खास कर नए बिजनेस शुरू करने के वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसी वजह से आप लोगों को इस चैनल के वीडियो पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें :
हम बिजनेस के लिए रास्ता बताते हंैं पर शाॅर्ट कट कोई तरीका नहीं बताते हैं. नए बिजनेस शुरू करने वालों को हमेशा हमारी सलाह होती है. वे खुद मार्केट में घुम कर चीजों के रेट के बारे में पता करें. ताकि उन्हें भी मार्केट के बारे में नाॅलेज बढ़ें. बिजनेस का सबसे पहला नियम है बिजनेस के बारे में खुद जानकारी हासिल करना.
हम अपने सबक्राइबर और वीवर को बताना चाहेंगे कि आपके प्यार और स्नेह की बदौलत बिजनेस मंत्रा का एक वीडियो 15 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. आप लोगों में से जिन्होंने इस वीडियो को नहीं देखा हैं. वे बिजनेस मंत्रा चैनल पर जाकर उस वीडियो को देखें और कमेंट करें.
इसके अलावा बिजनेस मंत्रा चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘बिना दूध की गोशाला’’ जिसे 10 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा देखा गया है. लहसुन की खेती इस वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा गया है. ‘गरमा गरमा बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता’ इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा गया.
ये भी पढ़ें :
घर की छत पर उगाएं बिजनेस, ग्रामीण महिलाएं रोजगार योजना, महिलाएं घर से करें बिजनेस पहले दिन से होगी कमाई, आॅनलाइन कबाड़ का बिजनेस, आॅनलाइन सब्जी और फलों का बिजनेस, होममेड मसालों का बिजनेस, छत पर करें बिना मिट्टी की खेती, समोसा से करोड़ों की कमाई आदि वीडियो को भी लाखों लोगों द्वारा देखा गया है.
मजेदार बात यह है कि बिजनेस मंत्रा के सैकड़ों वीडियो की नकल की गई, पूरा-पूरा मैटर भी उठाया गया, टाइटल की काॅपी की गई वीडियो के थमनील को काॅपी किया गया. यहीं नहीं कई युट्यिुबर ने पूरा का पूरा वीडियो ही काॅपी की अपने चैनल पर अपलोड कर किए.
इन वीडियो को जरूर देंखे -
इस बात की जानकारी हमारे कई सबक्राइबर ने हमें दी. उन्होंने हमसे कहां, चोरी करने वाले उन युट्यिुबर की शिकायत युट्यिुब से करें. पर हमने ऐसा नहीं किया. भगवान से मेरी प्रार्थना है उन्हें सद्बुध्दि दें.
फ्रेंड्स, हम जो भी वीडियो तैयार करते हैं. उसमें बिजनेस आइडिया पर ध्यान देते हैं, उसके मार्केटिंग, पब्लिसीटी, लायसेंस व मशीन की खरीदी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. इस बारे में कोई जानकारी चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.
फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप शुरू किया गया है जहां आप बिजनेस संबंधित जानकारी, सवाल, जवाब, प्रोडेक्ट के फोटो व रेट, बाय एण्ड सेल आदि शेयर कर सकते हैं. जो बिजनेस में नए है. कुछ अलग करना चाहते हैं वे ही इस ग्रुप में शामिल हो. . काॅपीपेस्ट करने वाले कृपया इस ग्रुप में शामिल ना हो.
इन वीडियो को जरूर देंखे -
इस ग्रुप में शामिल होने के लिए आप बिजनेस मंत्रा फेसबुक पेज पर जाएं इसे लाइक करें वहां अपना, नाम, नंबर, शहर का नाम, बिजनेस के बारे में जानकारी लिखें. साथ ही आप हमें इंस्ट्राग्राम, लिंकडइन, प्रिंटरसेट, ट्यिुटर, गूगूल प्लस, ब्लाग पर भी फाॅलो करें. सभी के लिंक आपको ब्लाग के नीचे में मिल जाएंगे. बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब करने के लिए ब्लाग के ऊपर राइट में फाफलो के बटन पर क्लिक कर दें.
एक बार फिर सभी सबक्राइबर और वीवर को तहेदिल से शुक्रिया अपना प्यार और स्नेह इसी तरह बनाएं रखें. जो भाई इस चैनल पर नए आएं है जिन्होंने अब तक बिजनेस मंत्रा चैनल को सबक्राइब नहीं किया है,
आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ ......गुड बाय टेक केयर