Business Mantra | How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में |
Online Business : How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में
Business Mantra | How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में - फ्रेंड्स, घर बैठे Online पैसा कमाने का सबसे नया तरीका के अंर्तगत हम 2019 में internet business पर धूम मचाने वाले बिजनेस Business के बारे में जानकारी दें रहे हैं. आज हम ‘online magazine शुरू कर प्रति माह लाखों की कमाई कैसे करें इस बारे में जानकारी दें रहे हैं. यह आर्टिकल्स इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी #2 है. इसके पहले Online Building Materials Business In Hindi | Small business plan 2019 | Business Mantra
मैगजीन के लिए के लिए विषय का कोई बंधन नहीं है. हर तरह के विषय पढ़ें जाते है. खेल, ब्युटी, खानपान, अजब-गजब, सवाल-जवाब, शहर की हलचल, राजनीति, Auto, रिव्यू, म्युजिक, मस्ती, टूर गाइड, एजुकेशन, युवा, टेक, कृषि, मार्केट, बिजनेस, रिलेशनशीप, चुटकुले, शायरी, त्यौहार ऐसे सैकड़ों विषय है. उनमें से किसी विषय को चुन कर आप Online Magazine शुरू कर सकते हैं.
इस श्रृंखला में और भी आर्टिकल्स पब्लिश किए जाएंगे. यदि आप उन आर्टिकल्स को मिस नहीं करना चाहते हैं तो ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें.
Online Newspaper की तरह Online Magazine की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. जिन्हें लिखने का शौक है या कोई Magazine शुरू करने का प्लान बना रहे हैं. उनके लिए Online Magazine शुरू करना एक अच्छा Option होगा.
Read this also :
ऑनलाइन मैगजीन क्या है? What is online magazines?
आनलाइन का जमाना है. अब Online news portal की तरह online magazine भी पब्लिश होने लग गए जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हर हाथ में मोबाइल हो जाने से लोग Magazine खरीद कर पढ़ने की बजाएं Online ही इसे पढ़ना पसंद कर रहे है. इस कारण से भारत में Online Magazine का मार्केट बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.आनलाइन मैगजीन कैसे शुरू करें? How to Start Online Magazine?
Online Magazine शुरू करना बड़ा आसान है. इसे शुरू करने के लिए वेबसाइट होना जरूरी है. इस वेबसाइट पर अपने आर्टिकल्स पब्लिश कर सकते हैं. जिस सब्जेक्ट में आपकी पकड़ हो आप उस विषय पर Online Magazine शुरू करें. मान लें आपको हेल्थ या फिटनेस पर लिखना पसंद है. आप हेल्थ या फिटनेस पर Online Magazine शुरू कर सकते हैं. मैगजीन के लिए के लिए विषय का कोई बंधन नहीं है. हर तरह के विषय पढ़ें जाते है. खेल, ब्युटी, खानपान, अजब-गजब, सवाल-जवाब, शहर की हलचल, राजनीति, Auto, रिव्यू, म्युजिक, मस्ती, टूर गाइड, एजुकेशन, युवा, टेक, कृषि, मार्केट, बिजनेस, रिलेशनशीप, चुटकुले, शायरी, त्यौहार ऐसे सैकड़ों विषय है. उनमें से किसी विषय को चुन कर आप Online Magazine शुरू कर सकते हैं.Read this also :
जिन्हें लिखना नहीं आता वे कैसे आनलाइन मैगजीन कैसे शुरू करें How To Get Started Online Magazine
Online Magazine शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है कि लिखना आएं. जिन्हें लिखना नहीं आता वे भी Online Magazine शुरू कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने यहां लिखने वाले लोगों को रख कर Online Magazine शुरू करे सकते हैं.आनलाइन मैगजीन बिजनेस प्लान Online Magazine Business Plan
यदि आप Online Magazine शुरू करना चाहते हैं. एक बिजनेस प्लान बनाएं. अच्छा प्लान आपको सफलता दिलाएंगा. सबसे पहले विषय का चुनाव करें. इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं. विषय के सलेक्सन के बाद टाइटल का चुनाव करें. जो आपके साइट का डोमेन होगा. डोमेन युनिक होना चाहिए जो आपके विषय को सही तरीके से डिस्पले करें.Read this also :
आनलाइन मैगजीन शुरू करने के लिए बजट Budget for Starting Online Magazine
अधिकतर लोगों में यह भ्रम है कि आनलाइन काम शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता नहीं होती. यह भ्रम मन से निकाल दें. Online Magazine द्वारा यदि अर्निंग करना चाहते हैं तो आपको खर्च भी करना होगा. फ्री में डोमन होस्टिंग ले लेने से काम नहीं चलेगा. बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने वेबसाइट को इंटरनेट पर आगे लाने के लिए लाखों रूपये खर्च करती है. तब जाकर वह सालाना करोड़ों की कमाई करती है.
See
this videos also :
आनलाइन मैगजीन के फायदे Benefits of Online Magazine
Online Magazine के कई तरीके से फायदेमंद हैं. इसमें जानकारी विस्तार से दे सकते हैं. शब्दों की कोई सीमा नहीं है. आर्टिकल्स को और रोचक बनाने के लिए दूसरी लिंक भी आर्टिकल्स में जोड़ सकते हैं. अच्छे फोटोग्राफ काफी संख्या में लगा सकते हैं. यदि इसके साथ वीडियो डाल देने से आर्टिकल्स की रोचकता कई गुणा अधिक बढ़ जाती है.आफलाइन मैगजीन तैयार करने की बजाए Online Magazine तैयार करने में खर्च कम आता है. इसके आर्टिकल्स हमेशा के लिए रह जाते हैं. जबकि आफलाइन मैगजीन एक-दो माह बाद रद्दी हो जाते हैं. Online Magazine करने के लिए पेपर, कलर आदि की आवश्यकता नहीं होती. इस बहाने पर्यावरण की भी सुरक्षा होती है.
हर माह प्रोडेक्शन, डिस्टिबुशन औ मार्केटिंग का तनाव नहीं रहता है. कुल मिला कर देखा जाएं तो Online Magazine शुरू करना एक फायदे का सौदा है.
आनलाइन मैगजीन के रिस्क फैक्टर Risk Factor of Online Magazine
Online Magazine शुरू कर रहे हैं तो जान लें इसके कई तरह के रिस्क फैक्टर भी है. पहली बात जिस भी सब्जेक्ट पर आप Online Magazine शुरू कर रहे हैं. उस विषय पर अच्छी जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप अच्छा और युनिक कंटेंट दे सके. जितनी बढ़िया सामग्री दे पाएंगे उतने अधिक व्यूव आपको मिलेंगे. Online Magazine व्यूव पाना सबसे जरूरी है. इसके लिए Online Magazine की तैयारी प्रोफेशन तरीके से करें.See this videos also :
यदि आप दूसरे Online Magazine की नकल करते हैं या यहां वहां कंटेंट चोरी अपने Online Magazine में पब्लिश करते हैं तो जान लें. आप इस फिल्ड में आगे नहीं बढ़ सकते. इसके लिए मौलिक और युनिक सामग्री होना जरूरी है.
पाठक को Online Magazine के साथ जोड़े रखने के लिए वेबसाइट पर अनेक तरह के टेक्नीकल्स वर्क करने होते हैं. इस बारे में नाॅलेज होना जरूरी है वर्ना आपके साइट पर व्यूव नहीं आएंगे और आपको कोई लाभ नहीं होगा.
Business Mantra | How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में
आनलाइन मैगजीन से कमाई Earnings from Online Magazine
Online Magazine से कमाई के कई तरह के सोर्स है. गूगूल एडसेंस से एड लगा कर अच्छी कमाई की जा सकती है. इसके साथ ही आनलाइन मैगजीन के सब्जेक्ट से संबंधित प्रोडेक्ट के रिव्यू करके कमाई कर सकते हैं. उनके इंटरव्यू पब्लिश करने के चार्ज ले सकते हैं. इनके अलावा और भी तरीके है कमाई करने के.फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है. घर बैठे आनलाइन पैसा कमाने का सबसे नया तरीका के अन्र्तगत Online Magazine शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इस बारे में और अधिक जानकारी और कम पैसों में वेबसाइट तैयार करने के लिए नीचे दिए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें