Bike Ride App | जो बनाएंगा आपको मालामाल | Business Mantra |
How To Start A Bike Ride Business in hindi | Bike Ride App | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. एक और नए बिजनेस आइडिया के साथ हम हाजिर है. आज हम एक ऐप तैयार करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसके द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह ऐप है Bike Ride App इस ऐप को कैसे तैयार करेंगे. इससे बेनीफिट कैसे होगा. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पड़ें. अंत में कोई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते हैं.
यह राइड ऐप क्या है? Bike Ride App
जो लोग बाइक का इस्तेमाल नियमित करते हैं. बाइक द्वारा ऑफिस आते-जाते हैं या फिर किसी काम से एक रूट या कई रूट पर आना जाना करते हैं. पेट्रोल के दाम आसमान छूने से हर बाइक वाले की परेशानी लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद बाइक का इस्तेमाल करना उनकी मजूबरी बन गई है.एक दूसरा वर्ग है जिसके पास बाइक नहीं है. उन्हें खराब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चलते इसका इस्तेमाल करना पड़ता है यह भी उनकी मजबूरी है.
Read this also :
See
this videos also :
Bike Ride App इसके लिए क्या करना होगा
Bike Ride App के लिए एक एंड्रॉयड बेस्ड एक ऐप तैयार करनी होगी. इस बारे में पूरी डिटेल से समझते हैं. बाइक वाले जो अपनी बाइक की सर्विस देना चाहता है तथा जिसे बाइक की सर्विस लेना है. दोनों को इस साइट पर अपनी डिटेल जिसमें मोबाइल, नंबर, मेल आईडी, बाइक का नाम, रजिस्ट्रेशन, लायसेंस आदि की जानकारी फील करेंगे.उन्हें एक ओटीपी भेंजा जाएगा. इससे वेरिफिकेशन और रजिस्टेªशन पूरा हो जाएगा. अब दोनों पक्ष एक-दूसरे से सम्पर्क कर पाएंगे.
Read this also :
इसके लिए अपने शहर के हिसाब से किराया निश्चित करना होगा. किराया प्राइम टाइम, प्राइम लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. रेगुलर युज करने वाले, दोनों साइट की राइड यूज करने वाले, एक साइट की राइड यूज करने वाले, कई साइट की राइड यूज करने वालों के लिए अलग-अलग रेट निश्चित होगा.
जो पमेंट लिया जाएगा. वह पमेंट आनलाइन द्वारा लिया जाएगा. यह पेमेंट कंपनी यानी आपके पास पहले आएगा. राइड पूरा होने पर बाइक वाले के बैंक एकाउंट में पमेंट भेंज दिया जाएंगे.
Bike Ride App से कमाई कैसे होगी
अब बात आती है Bike Ride App से कैसे होगी कमाई. Bike Ride App के द्वारा सर्विस प्रोवाइड किया जा रहा हैं. इसके लिए सर्विस चार्ज लिया जा सकता है. सर्विस चार्ज दो तरह से ले सकते हैं. वन टाइम रजिस्ट्रशन चार्ज जो 50 से 100 रूपये हो सकते हैं. यह चार्ज दोनों को ही देना होगा. इससे दोनों का ही फायदा हो रहा है. दोनों ही इसे देने के लिए तैयार हो जाएंगे.दूसरा तरीका है कस्टमर द्वारा बाइक राइड करने के बाद किए गए पेमेंट में से 5 से 10 परसेंट कमीशन ले सकते हैं. इनमें जो अच्छा लगे उसे अपना सकते हैं या दोनों को ही लागू किया जा सकता है.
इनके अलावा अपने शहर के हिसाब से नए स्कीम भी बना सकते हैं. शुरू में कस्टमर को अटैªक्ट करने के लिए छूट भी दे सकते हैं. अपनी साइट पर अधिक वजीटर लाने के लिए इसका अच्छे से प्रमोशन करें. जिससे लोकल के एड या इंटरनेट एड मिल जाएंगे. उसके द्वारा भी कमाई होगी.
Bike Ride App अपने शहर के सर्विस हिट होने के बाद
शुरू-शुरू में आपको इस पर काफी मेहनत करना होगा. जैसे-जैसे लोग इसका इस्तेमाल करते जाएंगे. आपका फायदा बढ़ता जाएगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 से 10 लाख की आवश्यकता होगी. छह महीने बाद इससे आप 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रति माह की कमाई कर सकते हैं. अपने शहर के सर्विस हिट होने के बाद आसपास के दूसरे शहर में यह सर्विस शुरू कर सकते हैं.
See
this videos also :
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Bike Ride App के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जिन भाईयों को बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर साइड में बने फाॅलो के बटन पर क्लिक कर दें. इसके लिए जी मेल की आवश्यकता होगी. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Bike Ride App | जो बनाएंगा आपको मालामाल | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें