Women Business | Mahila Business | Ghar Baithe Business | home business in hindi | home best business in hindi
Ghar Baithe Business : Earning from the first day | घर बैठे बिजनेस, पहले दिन से कमाई शुरू | घर बैठे बिजनेस पहले दिन से कमाई शुरू
Business Mantra Blogger में आपका स्वागत है. इसके माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस Business और करियर Career के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Ghar Baithe Business) कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Ghar Baithe Mahila / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस Ghar Baithe Business शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है.
केक, चाकलेट व बेकरी आयटम Cake, chocolate and Bakery Items
यदि आप अच्छे से केक Cake, चाकलेट Chocolate या बेकरी आयटम Bakery Items बना सकती है तो आप अपने घर से इसे यह बिजनेस Business शुरू कर सकती है। इन बेकरी आयटम Bakery Items की काफी डिमांड है। यह यदि घर के पास ही मिल जाएं तो लोग इसे खरीदने के लिए मार्केट जाने की बजाए घर के नजदीक से खरीदना पसंद करते हैं। बर्थ डे Birth Day, एनीवर्सरी Anniversary, फेस्टिवल Festival में केक Cake की काफी डिमांड रहती है। विभिन्न आकार व विभिन्न फ्लेवर वाले केक यदि आप बना सकती है। इन्हें आप आर्डर Order पर बना कर अच्छी इनकम Earning कर सकती है।
केक के साथ-साथ चाॅकलेट Chocolate भी काफी पसंद किया जाता है। भारतीय मिठाई की तरह आजकल लोग चाॅकलेट खाना व गिफ्ट देना पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग फ्लेवर वाले चाॅकलेट की आज काफी डिमांड Demand हैं। इन्हें भी आप आर्डर पर बना कर दे सकती है।
ताजे बेकरी आयटम Fresh Bakery Items की भी काफी डिमांड है। भारतीय परिवार में सुबह चाय के साथ नाश्ते के रूप में ब्रेड Bread, टोस्ट Toast, बिस्किुट Biscuits आदि खाने का चलन है। ताजे बेकरी आयटम Fresh Bakery Items बना कर आप अपने मोहल्ले से ही इसकी शुरूआत कर सकती है।
टिफिन सेवा Tiffin Service
आपको यदि कुकिंग Cooking का शौक हैं तो आप अपने घर से टिफिन सेवा Tiffin Service शुरू कर सकती हैं। टिफिन सेवा Tiffin Service एक अच्छा बिजनेस Good Business है, जिससे घर बैठे Ghar Baithe अच्छी कमाई Earning हो जाती है। हाॅस्टल में रहने वाले छात्रों Students व नौकरी पर जाने कामकाजी महिलाओं व उनके परिवार के लिए टिफिन Tiffin की जरूरत होती है। ऐसे में इनके टिफिन Tiffin की पूर्ति टिफिन सेवा वाले ही करते हैं। मुंबई, गुजरात आदि क्षेत्रों में अनेक महिलाएं Women टिफिन सेवा Tiffin Service के द्वारा हर माह लाखों रूपए कमा रही है। अन्य शहरों में इसका चलन भले ही कम हो पर जरूरत है। जब जरूरत है तब इसे शुरू करने में कोई नुकसान नहीं है।
टिफिन की शुरूआत आप अपने आसपास स्थित किसी गल्र्स या बाॅय हाॅस्टल से शुरू कर सकती है। शुरू में दो-चार टिफिन भी यदि जाना शुरू हो जाएं तो धीरे-धीरे डिमांड होने लगती है। यह आपको अच्छी अनकम का मौका देता है।
फ्रीलांसिंग राइटिंग Freelancing Writing
यदि आपके अंदर पढ़ने लिखने का हुनर छिपा है तो आप अपने इस हुनर को अंदर छुपा कर न रखें। इसे बहार निकाले और सारी दुनिया में छा जाएं साथ में पैसा भी कमाएं। इन हुनर के जरिए आप घर बैठे मैग्जीन Magazine, अखबार Newspaper, ब्लाॅग Blog के लिए लिख सकती है। आर्टिकल्स, शार्ट स्टोरी, बिग स्टोरी, नाॅवेल, सांग, फिल्म स्टोरी आदि लिख सकती है। शुरूशुरू में एक आर्टिकल्स के 100 से 200 रूपए मिल जाएंगे। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा। जाहिर सी बात है, पारिश्रमिक भी बढ़ेगा। नाॅवेल आदि के पब्लिसर तथा फिल्म की स्टोरी के लिए प्रोडूसर लाखों रूपयों की राॅयल्टी देते हैं।
मेकअप एंड ब्यूटी Makeup and Beauty
पुरूष हो या महिलाएं उनमें आज सजने सवरने का शौक बढ़ा है जिसकी वजह से मेकअप और ब्यूटिशियन की डिमांड बढ़ी हैं। ब्यूटिशियन Beautician की ट्रेनिंग Training लेकर आप अपना ब्यूटी पार्लर Beauty Parlour की शुरूआत कर सकती है। इसकी शुरूआप आप अपने घर से भी कर सकती हैं या घर पहुंच कर उनकी सेवा यानी फ्रीलांसर Freelancer के रूप् में दे सकती है। इससे काफी अच्छी कमाई तो होती ही है और घर के कामकाज पर किसी प्रकार का दबाव नहीं पड़ता है।
ट्यूशन Tuition
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ या पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बच्चों को ट्यूशन Tuition देकर अच्छी कमाई कर सकती है। बच्चों को ट्यूशन Tuition देते रहने से खुद भी अपटेट रहती हैं। इसे घर से आसानी से किया जा सकता है। ट्यूशन Tuition लेने वाले बच्चे भी आपको अपने मोहल्ले से मिल जाएंगें। आजकल हर छोटे बड़े शहरों में एक सब्जेक्ट पढ़ाने के 500 से 1000 रूप्ए मिल जाते हैं। पर्सनल टीचर Personal tteacher रखने का भी चलन है। पर्सनल टीचर Personal Teacher को मोटी रकम दी जाती है।
Read This :-
हॉबी क्लासेस Hobby Classes
आपके पास कोई हाॅबी Hobby यानी हुनर है। गिटार, हारमोनियम, ढ़ोल, बांसुरी, माउथ आर्गन जैसे कोई भी वाद्य यंत्र बजाने, किसी भी तरह का डांस, टाइप आॅफ सिंगिंग, क्राप्ट, नीब पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेपर मैसी आदि काई आर्ट जिस पर आपकी अच्छी पकड़ है। आप इसे हाॅबी क्लासेस Hobby Classes के रूप में शुरू कर सकती है।इसके लिए रोजाना ट्यूशन Tuition देने की आवश्यकता नहीं होती। सप्ताह में तीन-चार दि नही ट्यूशन Tuition दिए जाते हैं। एक आर्ट के लिए व्यक्ति से 1000 रूपए मिनीमम चार्ज कर सकती है। इस पर कोई अधिक खर्च नहीं होगा। शुरूशुरू एकदो व्यक्ति मिल जाने पर आपका काम आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा।
Read This :-
आजकल आॅनलाइन हाॅबी क्लासेस Online Hobby Classes काफी चल रहे हैं। आप भी युट्युब Youtube द्वारा अपना क्लासेस Classes शुरू कर सकती है।
फ्रेंड्स, आप थोड़ा सा समय निकाल कर घर पर ही इनमें से कोई भी बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है। ब्लाॅग पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, सब्रकाइब जरूर करें. ताकि बिजनेस से संबंधित मेरे अन्य Blog आप तक आसानी से पहुंचते रहे. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)