महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस |
महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस ....4
Business Mantra : Women Start from Home Business Beauty Parlor
how to start a beauty parlour | how to open a beauty salon with no money | how to open a beauty salon at home | how to start beauty parlour business from home | beauty parlour business idea | beauty parlour business plan | beauty parlour business plan for women | महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा में आपका स्वागत है. मैं इस चैनल के माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस और करियर के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है जिससे समय का सदुप्रयोग कर काफी पैसे कमा सकती है. तो फ्रेंड्स आते है हम अपने टाॅपिक पर ......... इस बार महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस में मैं लेकर आई हूं ब्युटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आजकल महिलाएं ब्युटी के प्रति पहले से अधिक जागरूक हो गई है जिसकी वजह से ब्युटी पार्लर की मांग बढ़ती जा रही है. नए-नए काॅलोनी के बनने से भी वहां रहने वाली महिलाओं को अपने घर के आसपास ही किसी ब्युटी पार्लर की जरूरत पड़ती है.
जो महिलाएं घर पर रहकर ऐसा कुछ काम करना चाहती है जिससे घर के काम-काज के अलावा बचे हुए समय का सदुप्रयोग हो सकें जिससे कुछ आय भी हो और साथ ही साथ उनकी पहचान भी हो.
ऐसी महिलाओं के लिए ब्युटी पार्लर खोलना एक बेहतर बिजनेस है. इस बिजनेस को महिलाएं चाहे तो घर पर रहकर भी कर सकती है, चाहे तो मार्केट में किसी बड़े स्तर पर भी कर सकती है.
Beauty Parlor ब्यूटी पार्लर कोर्स डिटेल्स
ब्युटी पार्लर के लिए बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. दसवीं पास महिलाएं भी चाहे तो छह माह का ब्युटी पार्लर कोर्स करके स्वयं का पार्लर खोल सकती है. ब्युटी पार्लर की ट्रेनिंग के लिए चाहे तो आप किसी प्रशिक्षण देने वाली ब्युटी पार्लर से इसकी टेªनिंग ले सकती है. इसके अलावा कुछ प्रायवेट संस्था या एनजीओ द्वारा भी महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए ब्युटी पार्लर का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाता है.
जो महिलाएं ब्युटी पार्लर का कोर्स किए बगैर बिना ट्रेनिंग के ब्युटी पार्लर खोलना चाहती है वे अपने यहां प्रशिक्षित ब्युटीशियन को एक निश्चित वेतन पर रख सकती है.
how to start a beauty parlour | how to open a beauty salon with no money | how to open a beauty salon at home | how to start beauty parlour business from home | beauty parlour business idea | beauty parlour business plan | beauty parlour business plan for women | महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस
Beauty Parlor खोलने के लिए पूंजी
ब्युटी पार्लर खोलने के लिए पूंजी की कोई निश्चित सीमा नहीं है. यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितना खर्च कर सकती है. क्योंकि ब्युटी पार्लर छोटे स्तर पर भी खोला जा सकता है और बड़े स्तर पर भी. घर पर ब्युटी पार्लर खोलने वालों को मार्केट में पार्लर खोलने वालों की तुलना में कम खर्च करना पड़ता है.
घर पर पार्लर खोलने के लिए 25 हजार से 1 लाख रूपए की आवश्यकता होती है. क्योंकि घर पर पार्लर के लिए खास डेकोरेशन की आवश्यकता नहीं होती है जबकि मार्केट में पार्लर खोलने पर अच्छे डेकोरेशन की जरूरत होती है. उसी हिसाब से उपकरण और एसेसरीज की आवश्यकता होती है. मार्केट में बने रहने के लिए पार्लर की पब्लिसिटी पर भी काफी खर्च करना पड़ता है. इसलिए मार्केट में पार्लर खोलने के लिए 1 लाख से 10 लाख रूपए की आवश्यकता होती है.
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी ब्युटी पार्लर खोलने के लिए लाॅट आवंटन करवा रही है और बैंक से लोन भी दे रही है. बैंक द्वारा महिला उद्यमियों को दिया जाने वाले ऋण पर ब्याज दर भी कम होती है. एक्ट के अनुसार लोन लेने के लिए महिलाओं को 15 दिन का ईपीडी प्रशिक्षण आवश्यक होता है.
यदि आप घर पर ही पार्लर खोल रही है तो आपको न तो किराया देना होगा और न ही अलग से बिजली का बिल. न तो आपको बहुत अधिक डेकोरेशन की आवश्यकता होती है और न ही आपको पब्लिसिटी पर बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत पड़ती है. इसलिए घर पर ब्युटी पार्लर शुरू करने से आपको शुरूआत से ही अच्छा प्राॅफिट मिलने लगता है.
- क्लाइंट के साथ आपका व्यवहार काफी साॅफ्ट होना चाहिए.
- क्लाइंट को दी जाने वाली ब्युटी ट्रीटमेंट से हर संभव संतुष्ट करने की कोशिश करें.
- क्लाइंट को उसकी त्वचा, बाल आदि के बारे में सही-सही जानकारी दें.
- हमेशा अच्छे किस्म का ब्युटी प्रोडेक्ट हा इस्तेमाल करें.
फ्रेंड्स, आप घर पर ही दुल्हनों का मेकअप भी कर सकती है. इसके साथ-साथ पार्लर में आने वाली क्लाइंट को ब्युटी प्रोडेक्ड भी बेच सकती है. इस तरह से आप घर पर ही ब्युटी पार्लर खोलकर अपने समय का सदुप्रयोग करके अच्छा खासा पैसा और नाम कमा सकती है.
Beauty Parlour Business Plan
किसी भी बिजनेस को करने में सबसे जरूरी है आप में धैर्य होना चाहिए. क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू करने के बाद उसे स्थापित होने में कुछ समय लगता है. ठीक वैसे ही ब्युटी पार्लर के बिजनेस में भी होता है. यदि आपका काम और व्यवहार अच्छा है और दूसरों की तुलना में आपके यहां ब्युटी सर्विस के रेट भी कम है तो आपको अच्छा रिस्पाॅन्स मिलेगा.
क्लाइंट के द्वारा आपके ब्युटी पार्लर की पब्लिसिटी होने पर बिजनेस को जमने में ज्यादा समय नहीं लगता है. घर पर हो या मार्केट में शुरू-शुरू में आप अकेले ही पार्लर को संभाल सकती है. जैसे-जैसे क्लाइंट बढ़ते जाते है जरूरत के हिसाब से आप अपने यहां स्टाप भी बढ़ा सकती है.
इस बिजनेस में नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं है. क्लाइंट को सही ट्रीटमेंट मिलने पर काम बढ़ता जाता है. ब्युटी पार्लर में विश्वसनिय व अच्छे ब्रांड के प्रोडेक्ट इस्तेमाल करें. पार्लर में आने वाली क्लाइंट के साथ आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए. क्लाइंट आपके ब्युटी ट्रीटमेंट से पूरी तरह संतुष्ट होकर जाएं तभी वह दोबारा आपके पास आएगी.
how to start a beauty parlour | how to open a beauty salon with no money | how to open a beauty salon at home | how to start beauty parlour business from home | beauty parlour business idea | beauty parlour business plan | beauty parlour business plan for women | महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस
Beauty Parlor Publicity ब्यूटी पार्लर की पब्लिसिटी कैसे करें
घर पर ब्युटी पार्लर शुरू करने पर उसकी पब्लिसिटी पर बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपकी सफलता पूरी तरह से नेटवर्किंग व माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती है. इसके अलावा घर के आसपास एक दो बैनर या साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता होती है जिससे आते-जाते महिलाओं को ब्युटी पार्लर के बारे में पता चलता है.
इसके अलावा आप चाहे तो फेसबुक, व्हाटसप, ट्युटर आदि पर भी अपने ब्युटी पार्लर के बारे में जानकारी दे सकती है. यदि आप पब्लिसिटी पर और अधिक खर्च करना चाहती है तो पाम्पलेट छपवांकर बटवा सकती है. अखबारों में ब्युटी पार्लर का एड दे सकती है. अपना वेबसाइड बना कर इंटरनेट पर डाल सकती है.
Beauty Parlor ब्यूटी पार्लर की मूल बातें
सबसे जरूरी बात यह है कि आप घर हो या मार्केट जहां भी ब्युटी पार्लर शुरू करें, शाॅप एक्ट के अंतर्गत इसका पंजीकरण करवाना जरूरी है. आप पार्लर खोलने के एक माह के अंदर इसका पंजीकरण अवश्य करवा लें. पंजीकरण करवाने के लिए बहुत अधिक खर्च नहीं आता है. इसका पंजीकरण ज्वाइंट लेबर कमिशनर कार्यालय, नगर निगम कार्यालय या नगरपालिका कार्यालय में होता है. आप चाहे तो इसका आॅनलाइन पंजीकरण भी करवा सकती है. आवश्यक बातें
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी ब्युटी पार्लर खोलने के लिए लाॅट आवंटन करवा रही है और बैंक से लोन भी दे रही है. बैंक द्वारा महिला उद्यमियों को दिया जाने वाले ऋण पर ब्याज दर भी कम होती है. एक्ट के अनुसार लोन लेने के लिए महिलाओं को 15 दिन का ईपीडी प्रशिक्षण आवश्यक होता है.
Beauty Parlor ब्यूटी पार्लर से लाभ
अब आप सोच रही होगी इतना सब करने के बाद आमदनी कितनी होगी. आपको बता दूं यह आपके काम और मेहनत पर निर्भर करता है. यदि आप मार्केट में पार्लर खोल रही है तो शुरूआत में पार्लर का किराया, मटेरियल, बिजली बिल तथा कुछ बच जाएं तो अच्छी बात है.यदि आप घर पर ही पार्लर खोल रही है तो आपको न तो किराया देना होगा और न ही अलग से बिजली का बिल. न तो आपको बहुत अधिक डेकोरेशन की आवश्यकता होती है और न ही आपको पब्लिसिटी पर बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत पड़ती है. इसलिए घर पर ब्युटी पार्लर शुरू करने से आपको शुरूआत से ही अच्छा प्राॅफिट मिलने लगता है.
how to start a beauty parlour | how to open a beauty salon with no money | how to open a beauty salon at home | how to start beauty parlour business from home | beauty parlour business idea | beauty parlour business plan | beauty parlour business plan for women | महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस
Business Tips
ब्युटी पार्लर खोलने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.- क्लाइंट के साथ आपका व्यवहार काफी साॅफ्ट होना चाहिए.
- क्लाइंट को दी जाने वाली ब्युटी ट्रीटमेंट से हर संभव संतुष्ट करने की कोशिश करें.
- क्लाइंट को उसकी त्वचा, बाल आदि के बारे में सही-सही जानकारी दें.
- हमेशा अच्छे किस्म का ब्युटी प्रोडेक्ट हा इस्तेमाल करें.
फ्रेंड्स, आप घर पर ही दुल्हनों का मेकअप भी कर सकती है. इसके साथ-साथ पार्लर में आने वाली क्लाइंट को ब्युटी प्रोडेक्ड भी बेच सकती है. इस तरह से आप घर पर ही ब्युटी पार्लर खोलकर अपने समय का सदुप्रयोग करके अच्छा खासा पैसा और नाम कमा सकती है.