Best Profitable Business India, Business Mantra |
business ideas 2020 | business ideas hindi | business ideas in hindi with low investment |Best Profitable Business India | एडवांस लेकर शुरू करें बिजनेस | Business Mantra
न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत बेस्ट प्राॅफिटेबल बिजनेस इण्डिया Best Profitable Business India के कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें 2020 में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. जिन्हें आप low investment लो इन्वेस्टमेंट यानी कम बजट में शुरू कर सकते हैं.
इन low investment Business लो इंवेस्टमेंट बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें शुरू करने से पहले ही आप कस्टमर से एडवास रूपए ले सकते है. यदि आपके पास जीरो बजट है तो भी इस बिजनेस को एडवास रूपए लेकर शुरू कर सकते है. top profitable business india में low investment Business लो इंवेस्टमेंट बिजनेस कौन कौन से है जिन्हें एडवास लेकर शुरू किए जा सकते है,
इन low investment Business लो इंवेस्टमेंट बिजनेस को करने के लिए आपको क्लाईंट कहां मिलेंगे आदि के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप कमेंट बाॅक्स में लिख सकते है. हम उसका जबाव जरूर देंगे.
Best Profitable Business India |
1 इवेंट प्लानर Event Planner
best profitable business in india with low investment business बेस्ट प्राॅफिटेबल बिजनेस इंडिया के अंतर्गत लो इंवेस्टमें बिजनेस में सबसे पहला बिजनेस है इवेंट प्लानर. इवेंट प्लान बिजनेस लो इंवेस्टमेंट बिजनेस Event Plan Business Low Investment Business है. इवेंट प्लानर बिजनेस बेस्ट प्राॅफिटेबल बिजनेस Event Planner Business Best Profitable Business है.इवेंट प्लानर बिजनेस Event Planner Business 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. सालभर में फेस्टिवल, बर्थ डे, एनिवर्सरी आदि की पार्टी होती ही रहती है. लोग पार्टी अरेंज करने के लिए इवेंट प्लानर की मदद लेते है. ऐसे लोगों को पार्टी प्लानर की सर्विस दे सकते है. लो इंवेस्टमेंट बिजनेस में इवेंट प्लानर का काम बुकिंग एमाउंट लेकर शुरू कर सकते है.
Best Profitable Business India |
इवेंट प्लानर बिजनेस शुरू करने से पहले अपने आसपास के होटल या रेस्त्रा से टाइअप कर लें. क्लाइंट को उनके बजट के अनुसार पार्टी प्लानिंग का आइडिया दें. डील फाइनल होने पर क्लाइंट से आप एडवांस ले लें. एडवांस लेकर आप पार्टी प्लानिंग शुरू कर दें. इवेंट प्लानर बिजनेस में अच्छा मार्जिंग आपको मिल जाएगा.
इवेंट प्लानर बिजनेस शुरू करने के लिए क्या खूबी होनी चाहिए What must be the quality to start an event planner business
इवेंट प्लानर बिजनेस में सबसे बड़ी खूबी होती है क्लाइंट को उनके बजट के हिसाब से पार्टी प्लान करके देना. दूसरी जो सबसे जरूरी बात है वह है क्लाइंट के सामने बेहतर तरीके से प्रजेंटेशन देकर उन्हें इम्पेस करना आना चाहिए. जितने अच्छे तरीके से आप कलाइंट को थीम समझा पाएंगे आप उतना ही अच्छा आर्डर ले सकते हैं.
Best Profitable Business India |
Read this :- jan aushadhi kendra | pradhan mantri jan aushadhi Kendra
इवेंट प्लानर बिजनेस के लिए कलाइंट कहां से मिलेंगे.Where can I find clients for the event planner business?
आज के समय में क्लाइंट मिलना मुश्किल नहीं है. सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ब्लाग, वेबसाइट पर एक्टिव रहें. इंवेट प्लानिंग के पेज बनाएं. सोशल मीडिया के माध्यम से इवेंट प्लानर बिजनेस की पब्लिसीटी करें. पब्लिसिटी के लिए शहर के हैटटेक का इस्तेमाल करें. लगातर मेहनत करने से कुछ ही दिनों में आपको इसके अच्छे लिजल्ट मिलने लगेंगे.
Best Profitable Business India |
See this videos :- Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra
2 डेकोरेटिंग बिजनेस Decorating Business
Best profitable business india में दूसरा बिजनेस है Decorating business डेकोरेटिंग बिजनेस. डेकोरेटिंग बिजनेस भी best profitable business है. लो इंवेस्टमेंट बिजनेस के अंतर्गत डेकोरेटिंग बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है.Best Profitable Business India |
आजकल पार्टी की कमी नहीं है. किसी भी मौके पर छोटी-बड़ी पार्टी का आयोजन कर ही लेते हैं. ऐसे में डेकोरेशन बिजनेस शुरू करना best profitable business india में हो सकता है. यदि आप डेकोरेशन की युनीक थिम तैयार कर सकते हैं तो आप काफी अच्छी कमाई सकते है.
डेकोरेशन की युनीक थिम तैयार करना बड़ी बात नहीं है. इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे आइडिया मिल जाएंगे. इसके साथ ही यदि आप रंगों और लाइटिग की समझ रखते है तो अपने बिजनेस को और अधिक बड़ा सकते है.
Best Profitable Business India |
Read this :- Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
डेकोरेटिंग बिजनेस के लिए कलाइंट कहां से मिलेंगे. Where to find clients for decorating business?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले चिंता होती है कि क्लाइंट कहां से मिलेंगे. इसके लिए क्लाइंट ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी. लोग छोटी मोटी पार्टी करने के दौरान लाइटिंग आदि के लिए डेकोरेशन वालो की तलाश करते है. ऐसे में क्लाइंट खुद चलकर आपके पास आएंगें.
बिजनेस शुरू किया है तो थोड़ी बहुत पब्लिसिटी की आवश्यकता तो होगी, तभी तो लोगो को पता चलेगा कि आप कौन सा बिजनेस करते है.
Best Profitable Business India |
Read this :- Footwear Related 11 Successful Business Ideas | जूते-चप्पलों से जुड़े सफ़ल बिज़नेस | business mantra
डेकोरेटिंग बिजनेस की पब्लिसीटी Publicity of decorating business
पब्लिसिटी के लिए सोशल मीडिया और केबल टीवी पर एडवर्डटाइज देकर आप काफी अच्छा बिजनेस पा सकते है. best profitable business india में करने के लिए आप सोशल मीडिया पर कैम्पेंन चला कर क्लाइंट तक पहुंच सकते है.पब्लिसिटी के लिए आप डायरेक्ट क्लाइंट के पास जा सकते है. शहर में कारपोरेट आॅफिस, इंस्ट्यिुट आदि में जाकर अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देकर वहां से त्यौहार, न्यू ईयर, फंक्सन के लिए बिजनेस पा सकते है.
Best Profitable Business India |
Read this :- Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra
3 बेलून डेकोरेशन Balloon Decoration
Best profitable business india में लो इंवेस्टमेंट बिजनेस के अंतर्गत तीसरा बिजनेस है बेलून डेकोरेशन. आजकल हर छोटे-बड़े प्रोग्राम या पार्टी में बेलून डेकोरेशन किया जा रहा है. यदि आपको बेलून डेकोरेशन की समझ है तो आप बेलून डेकोरेशन का बिजनेस शुरू कर सकते है. यह top profitable business in india है.
इंटरनेट के माध्यम से भी बेलून डेकोरेशन के नए नए आइडियाज ढूंढ़ सकते है. अपने पास बेलून डेकोरेशन करने वाले कारीगर रखकर भी बेलून डेकोरेटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।
Best Profitable Business India |
Read this :- Vegetable franchise earn handsome income business news hindi | Business Mantra
बेलून डेकोरेशन के लिए क्लाइंट कहां से मिलेंगे Where to find clients for Balloon Decoration
बेलून डेकोरेशन बिजनेस शुरू करने पर सबसे पहले आप शहर के छोटे बड़े इवेंट प्लानर और डेकोरेशन वाले से मिलें. उन्हें अपने बिजनेस की जानकारी दे. अपने प्रोग्राम का रेट तय करें. उन्हें आपना मोबाइल नंबर देकर आएं और लगातार उनके संपर्क में रहे.
इवेंट प्लानर और डेकोरेशन वालो की जानकारी आपको नेट पर मिल जाएगी. इंटरनेट से शहर के इवेंट प्लानर और डेकोरेशन वालो की लिस्ट निकाल लें. इनसे अच्छा सहयोग मिलेगा.
शहर के छोटे बड़े होटल, शो रूम, फाइव स्टार होटल, कारपोरेट ऑफिस आदि जगहों में जाकर भी आप बिजनेस की पब्लिसिटी कर सकते है. दिवाली, दशहरा, न्यू ईयर के दौरान सभी जगहों पर बेलून से सजावट की जाती है. ऐसे में इन जगहों से भी आप बिजनेस पा सकते हैं.
Read this :- How to start Plant Mainten Business
4 फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस Flower Decoration Business
Best profitable business india के अंतर्गत अगला बिजनेस है फ्लावर डेकोरेशन. फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस भी लो इंवेस्टमेंट बिजनेस है. best profitable business in india 2020 में जिस बिजनेस की डिमांड है वह है फ्लावर डेकोरेशन.Best Profitable Business India |
फ्लावर डेकोरेशन का काम भी आज तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी, प्रोग्राम, बर्थ डे, एनिवसरी के अलावा मृत्यु संस्कार के कार्यक्रम में फ्लावर डेकोरेशन की डिमांड होने लगी है. ऐसे में यदि आप फ्लावर डेकोरेशन के एक्सपर्ट हैं तो आप best profitable business india में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. अपने साथ अच्छे कारीगरों को रखकर भी फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस को शुरू कर सकते है.
फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस के लिए कलाइंट कहां से मिलेंगे
फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस के लिए क्लांट की तलाश ठीक वैसे ही कर सकते है जैसे इवेंट प्लानर के लिए या बेलून बिजनेस के लिए. फ्लावर डेकोरेशन के लिए आप शहर के शोरूम, होटल, काॅरपोरेट ऑफिस, डेकोरेशन वाले आदि से संपर्क करके बिजनेस पा सकते हैं.इस बिजनेस को भी आप एडवांस लेकर शुरू कर सकते हैं. फ्लावर डेकोरेशन बिजनेस शुरू करने के लिए किसी ऑफिस या लायसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. इमेज चतवपिजंइसम इनेपदमेे पदकपं में करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर भी विजिट करें – Status Guru Hindi
#businessmantra #businessideas #lowinvestmentbusiness
फ्रेंड्स, best profitable business india के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. ऐसे ही best profitable business ideas के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे Business Mantra ब्लाग को फाॅलो करें. फिर मुलाकत होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Best Profitable Business India | एडवांस लेकर शुरू करें बिजनेस
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।Women Business Food Business Business Ideas Online Business Small Business Grameen Business
इन्हें भी पढ़े -