Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस को काफी कम पैसों में घर से ही शुरू किया जा सकता है. टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बनाना काफी आसान है. स्त्री-पुरूष दोनों टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस को कर सकते हैं.
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti का बिजनेस कैसे करना, इसे घर पर कैस तैयार किया जा सकता है इन्डियन कैन्डी फ्रूट्स यानी टूटी फ्रूटी का इस्तेमाल बेकरी और स्वीट प्रोडेक्ट जैसे केक, कुकीज, बिस्कुट, आइसक्रीम में किया जाता है. टूटी फ्रूटी Tutti Frutti को बच्चे ऐसे भी खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा Tutti Frutti पान मसाला के रूप में इस्तेमाल होता है. Tutti Frutti को एयरटाइट जार में या फिर पाउच में भरकर सेल कर सकते हैं.
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
टूटी फ्रूटी बिजनेस की कुछ खास बातें Some special features of Tutti Frutti Business
टूटी फ्रूटीTutti Frutti बिजनेस को आप किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं. टूटी फ्रूटी Tutti Frutti को पपीते से तैयार किया जाता है. इसे तैयार करना बड़ा आसान है. पपीते को अच्छे से छिल कर उसे साफ कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर हल्का उबालें. चीनी की चाशनी में एसेंस और रंग मिलाकर इसे उसमें डालकर सूखा लें. बस हो गया टूटी फ्रूटी तैयार है.
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
युट्यिुब पर टूटी फ्रूटी रेसीपी Tutti Frutti Recipe on Youtube
आपको टूटी फ्रूटी Tutti Frutti अच्छे से बनाना आता है तो अच्छी बात है. यदि नहीं आता है तो आप युट्यिुब पर टूटी फ्रूटी Tutti Frutti की रेसीपी देख कर बनाना सीख सकते हैं. इसे बना कर अपने रिश्तेदार और आसपास के लोगों व बच्चों से टेस्ट कराएं. आपके द्वारा तैयार टूटी फ्रूटी की लोग तारीफ करने लगे तब आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
टूटी फ्रूटी बिजनेस के लिए सामग्री Ingredients for Tutti Frutti Business
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस के लिए सामग्री में भगोना, छननी, कुलछे, प्लास्टिक के डिब्बे, रा मटेरियल के रूप में कच्चा पपीता, एसेंस, चीनी, खाने का कलर आदि की आवश्यकता होगी. टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस को 5 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं.
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
टूटी फ्रूटी कहां करें सेल Where to do Tutti Frutti Sale
तैयार टूटी फ्रूटी Tutti Frutti को आप लोकल मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं. इसेTutti Frutti होलसेल मार्केट में सेल कर सकते हैं. छोटे-बड़े बेकरी, केक तैयार करने वालों, आइसक्रीम तैयार करने वालों, फालूदा वालों, पान मसालों की दुकानों पर सेल कर सकते हैं. आजकल आप टूटी फ्रूटी Tutti Frutti को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. ऑनलाइन सेल करने के लिए ईकामर्स वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होकर इन्हें सेल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर सेलर कालम में जाकर जानकारी ले सकते हैं.
टूटी फ्रूटी बिजनेस के लिए लायसेंस License for Tutti Frutti Business
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कई तरह के लायसेंस की आवश्यकता होगी. इसके लिए एक लंबी चैड़ी जगह जहां आपको फूड प्रोसेसिंग प्लाॅट लगाना होगा. इनके अलावा कंपनी रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, उद्योग आधार, ट्रेड लायसेंस, एफएसएसएआई और जीएसटी लायसेंस लेना होगा.
Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
टूटी फ्रूटी बिजनेस टिप्स Tutti Frutti Business Tips
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti जितनी टेस्टी होगी. सेल उतनी ही अधिक होगी. इसे हमेशा टेस्टी बनाने की कोशिश करें.
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti बिजनेस में आप नए है तो पहले छोटे स्तर पर शुरू करें. अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद इसे बड़े स्तर पर ले जाएं.
टूटी फ्रूटी Tutti Frutti खाने का प्रोडेक्ट है. इसके लिए हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखें. स्वच्छ स्थान पर इसे तैयार करें. अपने शरीर और कपड़े भी साफ रखें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Tutti Frutti Business (hindi) | Small Business Ideas | टूटी फ्रूटी बिजनेस | Business Mantra
मनोज कुमार मजुमदार पिछले 4 दशक से भी अधिक समय से नियमित लेखन, दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित। शार्ट फिल्म, एड फिल्म तथा फीचर फिल्म लेखन। हिन्दी मंथली मैगजीन ‘टुडे एण्ड टुमारो’ के कार्यकारी संपादक।