Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra

#businessmantra #lowbudgetbusiness #businessideas
unisex+fashion+store+business+mantra
Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra

Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra


Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स Unisex Business फैशन स्टोर कैसे शुरू करें - फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आज मैं यूनिसेक्स Unisex Business फैशन स्टोर शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज के समय में यह बिजनेस काफी ट्रेंडिंग में है. ऐसे में यूनिसेक्स Unisex Business फैशन स्टोर शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
unisex+fashion+store+business+mantra+4
Unisex Business Opportunity in India

समय के साथ-साथ फैशन में भी काफी कुछ बदलाव होते रहते है. पहले समय में महिलाओं और पुरूषों के पहनावे में स्पष्ट अंतर होता था. पहनावे से किसी भी स्त्री या पुरूष को आसानी से पहचाना जा सकता था. लेकिन आज के दौर में स्त्री-पुरूषों के पहनावे व आभूषणों में काफी बदलाव आया है.

फैशन में बदलाव के चलते स्त्री-पुरूषों के पहनावे व आभूषणों में समानता आने लगी. अब बहुत सी चीजें ऐसी हैं जिन्हें स्त्री-पुरूष द्वारा धड़ल्ले से प्रयोग किए जाने लगे हैं. लड़के या लड़कियों द्वारा एक से आइटमों को इस्तेमाल किए जाने वाले फैशन को यूनिसेक्स Unisex फैशन कहा जाता है.

unisex+fashion+store+business+mantra+6
Unisex Business Opportunity in India


यूनिसेक्स Unisex फैशन की डिमांड काफी तेजी से लोगों में बढ़ रही है. जिसकी वजह से छोटे-बड़े शहरों में यूनिसेक्स Unisex फैशन स्टोर दिखाई देने लगे हैं. ऐसे में यूनिसेक्स फैशन स्टोर शुरू कर अच्छी इनकम कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यूनिसेक्स Unisex Business फैशन स्टोर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से शुरू कर सकते हैं.




यूनिसेक्स स्टाइल मतलब दोनों समान Unisex Style Means Both Equal

यूनिसेक्स स्टाइल Unisex Style का उदय 60-70 के दशक में दिखाई देना शुरू हो गया था. जब महिलाओं ने पुरूषों के स्टाइल Style व पहनावा को शुरू कर दिया था. जैसे चैड़ी पतलूनशर्ट, छोटे बाल रखना, गमबूट पहनना इसी तरह से पुरुष इसके विपरीत लंबे बाल रखना और सोने चादंी के ज्वैलरी पहनने लगे थे. 20 के दशक तक आते-आते यह फैशन चरम पर पहुंच गया. यूनिसेक्स स्टाइल Unisex Style यह दर्शाता है कि महिला और पुरूष किसी विशेष सेक्स से नहीं संबंधित है, मतलब दोनों समान है.

unisex+fashion+store+business+mantra+5
यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें


See this videos :-





यूनिसेक्स स्टाइल तेजी से बढ़ रहा है. Unisex style is growing rapidly

पश्चिमी देशों में यूनिसेक्स स्टाइल Unisex Style तेजी से बढ़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है. अनेक सिलिब्रिटी भी यूनिसेक्स स्टाइल Unisex Style को अपनाने लगे हैं. जिसके चलते उनके फैन भी उनके स्टाइल को अपनाने लगे हैं. यूनिसेक्स स्टाइल Unisex Style का मार्केट भी तेजी से बढ़ा है. लोगों की डिमांड को देखते सिर्फ यूनीसेक्स Unisex पहनावे ही नहीं बल्कि बहुत सारे यूनीसेक्स Unisex आयटम तैयार किए जाने लगे हैं. यूनीसेक्स Unisex लवर्स अपने लाइफ स्टाइल में इन्हें अपनाना पसंद कर रहे हैं.

unisex+fashion+store+business+mantra+1
 यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra


Read this :-


यूनीसेक्स फैशन स्टोर दो तरह से शुरू करें Start a unisex fashion store two ways

यूनीसेक्स Unisex लवर्स जिस तेजी से बड़ रहे हैं उस तेजी से यूनीसेक्स Unisex फैशन स्टोर नहीं है. जिसकी वजह आज के समय में यूनीसेक्स Unisex फैशन स्टोर खोलने का मन बना सकते हैं. यह आपके लिए फायदे का सौदा होगा. यूनीसेक्स Unisex फैशन स्टोर दो तरह से कर सकते हैं. किसी एक ब्रांडडे कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर या फिर सभी ब्रांड के यूनीसेक्स Unisex आयटम रखकर स्टोर शुरू कर सकते हैं.


                 

यूनीसेक्स फैशन स्टोर ऑनलाइन या ऑफलाइन Unisex Fashion Store Online or Offline

ऑफलाइन ही नहीं आप यूनीसेक्स Unisex फैशन आयटम ऑनलाइन भी बेच सकते हैं किसी फेमस ईकाॅमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, शाॅपकुलूज जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होकर माल सेल कर सकते हैं.
वेबसाइट या एप तैयार करके अपना खुद का ऑनलाइन यूनीसेक्स फैशन स्टोर शुरू कर सकते हैं या फिर यूनीसेक्स Unisex आयटम को एफिलेट मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईकाॅमर्स वेबसाइट के एफिलेट प्रोग्राम ज्वाइंन करना होगा.
unisex+fashion+store+business+mantra+2
 यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra


See this videos :-


यूनीसेक्स फैशन स्टोर पर कौन-कौन से आयटम रखें What items to put on a Unisex fashion store

यूनीसेक्स Unisex फैशन आयटम में ड्रेस पहले नंबर पर है. आज रोज-रोज नए डिजाइन के यूनीसेक्स Unisex ड्रेसेस आ रहे हैं. जिनमें टी-शर्ट, शॉर्ट कुर्तियां जींस, पैंट, बनियान, शर्ट, टाई, स्वेटर, कोट, स्कार्फ, मफलर, स्लीपर्स, स्पोर्टस शूज, शाॅक्स, टोपी, गोगल, वायलेट्स, हेयर बेंड, ब्रेसलेट्स, बैंड्स, रिस्ट वॉच, पियर्सिंग, ईयर रिंग्स, कान की बाली, थंब रिंग, नेक पीसेज जैसे अनेकों Unisex आयटम अपने फैशन स्टोर पर रख सकते हैं.

unisex+fashion+store+business+mantra+3
Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra

Read this :-


फ्रेंड्स, यूनीसेक्स Unisex फैशन स्टोर शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra #lowbudgetbusiness #businessideas

Web Title : Unisex Business Opportunity in India | यूनिसेक्स फैशन स्टोर कैसे शुरू करें | Business Mantra

 Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin / /  email पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। 

Read This :-

Pages