Kabad ka business | kabad ka business Kaise Kare | online kabad ka business | Business Mantra |
Kabad Se Bane Karodpati | Kabaddi Ka Business Kaise Kare? | Business Mantra
एक और नए बिजनेस आइडिया के साथ फिर से हाजिर हूॅ. आज मैं कबाड़ के बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही है. कबाड़ बिजनेस शुरू कर जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं. कबाड़ बिजनेस के बहुत सारे आॅप्शन है. उन्हें कैसे करें इस बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.
कबाड़ के बिजनेस का ध्यान आते ही गली-मोहल्ले में सुबह-सुबह कबाड़ दे दो. की आवज का पिक्चर आंखों के सामने आता है. यह तो कबाड़ बिजनेस का सबसे छोटा रूप है. कबाड़ बिजनेस आज काफी हाईटेक लेबल में पहुंच गया है.
भारत के पांचवें नंबर के अमीर वेदांत ग्रुप के अनिल अग्रवाल कबाड़ बिजनेस से ही अपने कारोबार शुरू किया था. पूना के रहने वाले घोड़ों के व्यापारी हसल अली पहले कबाड़ का ही बिजनेस किया करते थे. केद्रिय मंत्री नितिन गडकरी कबाड़ के बिजनेस से अरबो रूप्ए कमाते हैं.
भारत में कबाड़ का व्यवसाय को उन व्यवसायों में से है जो बेकार वस्तुओं से लाभ देता हैं. कबाड़ बिजनेस के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ना होने की वजह से वे शुरू नहीं कर पाते हैं. या तो शुरू कर लेते पर आगे बढ़ा नहीं पाते है. कबाड़ बिजनेस को बारिकी से समझना जरूरी है.
Read this :-
- Chhat Par Caffe | Cafe House on Terrace | छत पर शुरू करें कैफे | Business Mantra
- How to start fancy bangles store | 5000 रूपये से शुरू करें चूड़ियों का बिजनेस | Business Mantra
- Second Hand Baik Business in India : सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस
- Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra
- 99 Rs Saree Business | How to Start a Saree Sale business | New Business Ideas | Business Mantra
कबाड़ का बिजनेस कई तरीके से कर सकते हैं. डायरेक्टर कस्टमर से माल खरीदना उन्हें सेलर के पास ले जाकर बेच देना. सेलर से अधिक मात्रा में माल खरीद कर ट्रकों में माल भरकर कंपनी यानी रिसाइकिलिंग युनिट को बेच देना या फिर खुद की रिसाइकिलिंग युनिट शुरू करना.
Kabad ka business | kabad ka business Kaise Kare | online kabad ka business | Business Mantra |
कबाड़ में क्या-क्या खरीदा जा सकता है.
कबाड़ के रूप में अनेक तरह की चीजें खरीदी जा सकती है. जिनमें रदृी पेपर, गत्ते, लोहा, टीन, कांच, एल्मुनियम, प्लास्टिक, इलैक्ट्रिानिक व इलैक्टिक चीजें, फर्नीचर, पंखें, कुलर, लैपटाॅप, कप्युटर, सीपीओ, की बोर्ड, पुराने कपड़े आदि. अब आपको निश्चित करना है. इनमें से आप किस कबाड़ का बिजनेस करना चाहते हैं.आप सेकेड हैंड माल की शॅाप भी शुरू कर सकते हैं. यह भी कबाड़ बिजनेस में आता है. जैसे मोटर के स्प्रेयर पार्ट, फर्नीचर, पुराने कपड़े, लैपटाॅप, कंप्युटर आदि की शाॅप शुरू कर सकते हैं.
See this videos :-
- 99 Rs Saree Business | How to Start a Saree Sale business | New Business Ideas | Business Mantra
- अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
- देशी गाय के गोबर से कमाई के 7 आसान तरीके | Selling Cow Dung Cake | Business Mantra
- Pashu Dealership Business | नंबर वन बिजनेस पशुओं की बिक्री | Business Mantra
- 99 T-Shirt Business Ideas | ओनली 99 रूपीज टी शर्ट सेल | Business Mantra
कबाड़ बिजनेस का प्लान बनाएं
कबाड़ बिजनेस का चुनाव करने के बाद एक प्लान बनाएं. आप उस कबाड़ को कहां बेचेगे. अपने लोकल शहर में या दूसरे बड़े शहर में ले जाकर बेचेगे. बिजनेस शुरू करने के पहले मार्केट के बारे में अच्छे से पता कर ले. जिसमें रेट और डिमांड के बारे में भी जानकारी हो.साथ दूसरे में जहां माल सप्लाई देना चाहते हैं. वहां पर भी खास पर्सन से मिल लें. ताकि माल खरीदने के बाद दिक्कत ना हो. आजकल बहुत सारी आॅनलाइन कबाड़ कंपनी रूाुरू हो चुकी है. उन साइट पर विजिट कर और अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Web Title :
Kabad ka business | kabad ka business Kaise Kare | online kabad ka business | Business Mantra |
कबाड़ बिजनेस के लिए लीगल डाक्युमेंट
कबाड़ बिजनेस के लिए गुमस्ता लायसेंस होना जरूरी है. यदि आप इसे बड़े स्तर पर करते हैं तो फर्म रजिस्ट्रशन व जीएसटी लायसेंस की भी आवश्यकता होगी. साथ में पलुशन एक्ट के अन्र्तगत परमिशन लेना होगा. रिसाइकिलिंक युनिट लगाने के लिए कंपनी व फैक्ट्री के तहत अनेक तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होती है.कबाड़ का व्यवसाय कुछ बातों का ध्यान रखें.
- किसी एक चीज के कबाड़ खरीदी का बिजनेस करें.
- माल खरीद कर लाने के बाद उसकी छटाई करें. जो रिपेयरिंग होने लायक है. उसे रिपेयरिंग करके सेल करे. इससे अच्छा बेनिफिट मिलेगा.
- चोरी का कबाड़ भी ना खरीदे. यह आपके लिए परेशानदायक होगा. हमेशा इमानदारी के साथ काम करें. बहुत पैसा कमाएंगे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)