Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness

#boutiquebusinessideas #fashionboutique #clothingstoreboutique women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, mk majumdar, Best business ideas, Business Mantra, business ideas hindi
Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra

women business ideas | mahila business ideas | ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare

Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra | Women Business Ideas Hindi


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है बुटीक बिजनेस (Boutique Business idea) के बारे में. बुटिक बिजनेस (Boutique Business)  को महिलाएं ही नहीं पुरूष भी आसानी से कर सकते हैं. आपकी रूचि फैशन में है तो बुटिक बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक और खास बात यदि आपको कटिंग या सिलाई का काम नहीं आता है फिर भी आप बुटिक बिजनेस को शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते.

बुटिक बिजनेस (Boutique Business) को शुरू करना चाहते हैं तो खास बात का ध्यान रखें आपको कटिंग एंड टेलरिंग के साथ-साथ डिजाइनिंग का अच्छा नाॅलेज होना जरूरी है. इसके साथ ही मार्केट बाजार में आ रहे नए-नए डिजाइनों वाले ड्रेस की जानकारी और उन्हें तैयार करने का हुनर भी होना चाहिए. बुटिक बिजनेस  (Boutique Business) से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट के प्राइम लोकेशन, मेन रोड, भीड़भाड़ इलाके, रोड साइड पर जगह लेनी होगी.

आईये, इस बिजनेस के गणित को अच्छी तरह से समझते हैं. इस बिजनेस का सबसे बड़ा फंडा है 2 रूपये का धागा दो सौ की कमाई. अब आप समझ सकते हैं. इस बिजनेस में कितनी कमाई होती है. यदि आप इससे भी अधिक कमाई करना चाहते हैं तो हाईफाई फैशन बुटिक की शुरूआत करें.

बुटिक बिजनेस के बारे में अच्छा ज्ञान (good knowledge about boutique business plan)

बुटिक बिजनेस (Boutique Business) को शुरू करना चाहते हैं तो खास बात का ध्यान रखें आपको कटिंग एंड टेलरिंग के साथ-साथ डिजाइनिंग का अच्छा नाॅलेज होना जरूरी है. इसके साथ ही मार्केट बाजार में आ रहे नए-नए डिजाइनों वाले ड्रेस की जानकारी और उन्हें तैयार करने का हुनर भी होना चाहिए. जिन्हें कटिंग व डिजाइनिंग का नाॅलेज नहीं है तो घबराए नहीं. अपने यहां ट्रेड कटिंग, सिलाई व डिजाइन मास्टर रख कर बुटिक बिजनेस शुरू कर सकते हैं.



कई तरह के होते हैं बुटिक (There are many types of boutiques)

बुटीक खोलने के पहले यह तय कर लें कि किस तरह का बुटीक खोलना चाहते हैं. बुटीक कई तरह के होते हैं. साधारण, टेडिशनल, हाई-एंड, टॉप डिजाइनर्स या फिर अपने डिजाइन किए हुए कपड़े बेचने के लिए भी बुटीक खोल सकते हैं. इसके साथ ही बुटिक पर दूसरों के कपड़े सिलाई करने का आर्डर ले सकते हैं.

#boutiquebusinessideas #fashionboutique #clothingstoreboutique women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, mk majumdar, Best business ideas, Business Mantra, business ideas hindi
Boutique Business Ideas


Read this :-

मार्केट की स्टडी करें (Study the market)

जिस तरह के बुटीक शुरू करने जा रहे हैं, आपने इलाके या मार्केट में इस तरह के कितने बुटीक हैं? उनमें बिकने वाले सामान की कीमतें क्या हैं? वे किस तरह से इन सामान की मार्केटिंग करते हैं? इस तरह से तरह से इस बिजनेस से जुड़ी प्रतिस्पर्धा की स्टडी कर अपनी प्लानिंग (boutique business plan) बना सकते हैं.

Read this :-

बुटिक बिजनेस के जगह का चुनाव (How to Choose the Location to Open boutique business)

यदि आप के पास बजट नहीं है तो आप बुटिक का काम घर में भी शुरू कर सकते हैं लेकिन बुटिक बिजनेस (Boutique Business) से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट के प्राइम लोकेशन, मेन रोड, भीड़भाड़ इलाके, रोड साइड पर जगह लेनी होगी. ताकि आप अधिक से अधिक कस्टमर पा सके. बुटिक के लिए इतनी जगह होनी चाहिए जिसमें दो-तीन मशीनें रखने और उन पर काम करने की पर्याप्त जगह हो. आवश्यकता होने पर कमरे के अंदर फ्लोर बना कर वहां भी दो-तीन मशीन रख सकते हैं. शुरुआत में बजट के हिसाब से खर्च करें. जब फायदा होने लगे काम बढ़ा सकते हैं.

#boutiquebusinessideas #fashionboutique #clothingstoreboutique women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, mk majumdar, Best business ideas, Business Mantra, business ideas hindi
Boutique Business Ideas

बुटिक के इंटीरियर पर दें खास ध्यान (boutique interior designing)

बुटीक के इंटीरियर पर खास ध्यान देना बहुत जरुरी है. बुटिक का इंटरनल और एक्स्टरनल ऐसा हो की कस्टमर खिंचें चले आएं. दीवरों पर सुंदर ड्रेस के पोस्टर आदि लगाएं. यह कस्टमर को अच्छा फिल कराएगा. ग्राहकों के बैठने के लिए सोफे आदि की व्यवस्था करें. बुटीक में ट्रायल रूम जरूर होना चाहिए.

See this videos :-

बुटिक बिजनेस के लागत (cost of starting boutique business)

बुटिक बिजनेस (Boutique Business) शुरू करने के लिए कई तरह की मशीने, रा मटेरियल, फेब्रिक, डेकोरेशन, पब्लिसीटी, दो-तीन कारीगर की आवश्यकता होगी. एक छोटे बुटिक के लिए 50 हजार से एक लाख तथा स्टैंडर्ड फैशन बुटिक के लिए 5 से 10 लाख उससे भी अधिक की आवश्यकता होगी.





Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? |

 Business Mantra


वैसे तो बुटिक का काम एक सिलाई मशीन के जरिए भी किया जा सकता है, लेकिन अच्छे स्तर पर काम शुरू करने के लिए आपको चार अलग-अलग मशीनों की जरूरत पड़ेगी, जिनमें  सिलाई मशीन, पीको मशीन, इंटरलॉक मशीन और एम्ब्रॉयडरी यानी कढ़ाई मशीन आदि शामिल हैं.मशीनों के अलावा इंचीटेप, कैंची, टेलर चॉक, बकरम, पेस्टिंग, प्रेस, बड़ी टेबल, रैक, स्टैंड, सुईधागा और सिलाई से जुड़ी अन्य चीजों की आवश्यकता होगी है.

#boutiquebusinessideas #fashionboutique #clothingstoreboutique women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, mk majumdar, Best business ideas, Business Mantra, business ideas hindi
Boutique Business Ideas


See this videos :-

बुटिक बिजनेस से कमाई (Earnings from boutique business)  

बुटीक खोलने पर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बुटिक बिजनेस (Boutique Business) एक ऐसा काम है, जिसमें दो रुपए का धागा दो सौ रुपए तक की कमाई होती है. यह काम ग्राहकों की संख्या और उनके संतुष्टि पर निर्भर करता है. अनुमान के अनुसार एक घरेलू सिलाई मशीन द्वारा प्रति माह तीन से छह हजार रुपए महीने कमा सकते हैं, जबकि दुकान स्थापित करके दो-तीन सिलाई मशीनों द्वारा 20 से 30 हजार की कमाई कर सकते हैं.

See this videos :-

बुटिक बिजनेस के लिए सरकार दे रही है लोन (government loan for boutique business)

बुटिक बिजनेस (Boutique Business) के लिए सरकार द्वारा लोन की व्यवस्था की गई है. ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़े हो सके. जिन्होंने खादी ग्रामोद्योग से बुटिक का प्रशिक्षण लिया है. वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सर्टिफिकेट पर लोन ले सकते हैं. इसके लिए एससी, एसटी, महिलाओं, शारीरिक विकलांग, अल्पसंख्यकों को ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिलती है, जबकि अन्य को ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत छूट का प्रावधान है, इसमें अधिकतम लोन की सीमा पच्चीस लाख रुपए है,

इन विशेष बातों पर ध्यान दें (Business Tips)

  • आज फैशन का दौर काफी बढ़ गया है. ऐसे में आपको आज की लाइफ स्टाइल के लेटैस्ट फैशन की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है. जिससे आप अपने कस्टमर को फैशन के हिसाब से उन्हें अच्छी सलाह दें सके. फैशन की लेटेस्ट जानकारी के लिए टीवी, फिल्म देख, फैशन शो के प्रोग्राम पर ध्यान रखें. फैशन से संबंधित मैगजीन पढें. मार्केट की वैराइटी पर भी नजर रखें.
  • बुटीक पर अच्छे लेटेस्ट डिजाइन वाले ड्रेस डिस्प्ले करें. लेटेस्ट डिजाइन को देख कर कस्टमर का बुटिक के प्रति अटैक्शन बढ़ेगा. इससे अधिक कस्टमर आएंगे. रोगार भी अच्छा होगा.
  • कपड़ों की क्वालिटी पर विशेष धयान देने की आवश्यकता है. खराब कपड़ों के चयन से बुटिक पर बुरा असर पड़ता है. 
  • अधिकतर कस्टमर को शिकायत यह रहती है कि उन्हें समय पर डिलेवरी नहीं दी जाती है. जिसकी वजह से कस्टमर का मन खिन्न हो जाता है. कस्टमर को कभी इंतजार न कराएं भले ही इसके लिए एक दिन का समय अधिक लें. 
  • खास कर त्यौहरों के दिन में ऐसी समस्या आ जाती है. अधिक लाभ कमाने के चक्कर में अधिक आर्डर ना लें. इससे बुटिक पर बूरा असर पड़ेगा. जितना आर्डर पूरा कर सकते है।. उतना ही आर्डर लें. इससे मार्केट में आपके बुटिक की अच्छी इमेज बनी रहेगी.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Boutique Business Ideas | बुटिक बिजनेस कैसे शुरू करें? | Business Mantra

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।