#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra - Business Mantra

#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #terracebusiness

terrace business ideas, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
Add caption#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra
         

terrace business ideas | #Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई. खेती की जमीन कंकरीट के जंगल में वहीं मकान के छत खेती में बदल रहे है. जी हां सुनने में भले ही यह अजीब लगे. पर ऐसा हो रहा है. यदि आपके पास जमीन नहीं है. पर एक छोटा सा मकान है तो आप अपने छत को काम पर लगा सकते हैं.

छोटे बड़े शहरों में छत का होना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है यदि इसे काम पर लिया जाए. छत पर ऐसे बहुत से काम है जिन्हें छत से किया जा सकता है. यहां हम छत पर किए जाने वाले ऐसे ही 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे जिनमें से किसी एक को अपना कर लाभ पा सकते हैं.

छत पर कुछ पैसे खर्च कर इससे प्रति माह अच्छा लाभ लिया जा सकता है. छत पर खेती करना सामान्य खेती करने से अलग होता है. छत पर गीली मिट्टी डाल कर खेती नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे पानी रिसाव से छत एवं मकान को हानि पहुंचती है. इसके लिए विभिन्न प्रकार के उपायों को अपनाया जा सकता है. इसके लिए सीपेज रोधी केमिकल की कोटिंग के साथ उच्च गुणवत्ता वाली पॉलीथिन शीट बिछाकर क्यारी का निर्माण किया जा सकता है या फिर डिब्बों, गमलों, ट्रे, ड्रम आदि में पौधे तैयार किए जा सकते हैं.



आजकल बिना मिट्टी की खेती का चलन भी बड़ा है. इसे हाइड्रेपानिक फार्मिंग कहा जाता है. इसके द्वारा भी भी काफी अच्छी खेती की जा रही है. सालर प्लांट, रैबिट फार्मिंग जैसे कई बिजनेस असानी से शुरू कर प्रति माह काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

छत पर ऐसे बहुत से काम है जिन्हें छत से किया जा सकता है. यहां हम छत पर किए जाने वाले ऐसे ही 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे जिनमें से किसी एक को अपना कर लाभ पा सकते हैं.

1- छत पर जैविक खेती Organic Farming At Home Terrace

Organic farming at home terrace, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
Organic farming at home terrace

मकान की छत पर जैविक खेती Organic Farming At Home Terrace आज के समय मे कमाई के लिए अच्छा आॅप्शन है. मकान की छत पर प्लास्टिक के ट्रे, गमलों, ड्रम आदि में मिट्टी और वर्मी कमपोज खाद, जैविक खाद द्वारा अनेक प्रकार के सब्जियों को उगाया जा सकता है. जैविक खाद की वजह से इसका उत्पादन भी काफी अच्छा होता है. इसका मार्केट रेट भी अच्छा मिलता है. छत पर गोभी, बैगन, कुंदरू, कांदा भाजी, टमाटर, कुम्हड़ा, लौकी, मिर्ची, पालक, मूली, धनियां, पुदीना, पोई आदि छत पर तैयार कर सकते हैं. Organic Farming At Home Terrace जैविक खेती के बारे में युट्यिुब पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे. उन्हें देख कर सीख सकते हैं.

Read this :-

#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra


terrace business ideas, terrace garden business, Organic farming at home terrace, Organic farming on terrace, farming on house terrace, nursery plant business plan, mushroom farming business, hydroponic farming, solar plant at home, wind power plant, rabbit farming


2- छत पर फूलों की खेती terrace garden business


छत पर फूलों की खेती Terrace Garden Business काफी अच्छे से की जा सकती है. Terrace Garden Business (टेरिस गार्डन) का चलन बडा है. Terrace Garden Business (टेरिस गार्डन) तो बड़े लोग अपने मकान को अच्छा दिखने के लिए करते है पर जो इसे बिजनेस के रूप् में लेना चाहते है. वे छत पर फूलों क खेती Terrace Garden Business कर सकते हैं. छत पर गेंदा, गुलाब, मोंगरा शेवंती अधिक उत्पादन और डिमांड वाले पौधे लगा सकते हैं. इन्हें र्मोंट में बेच कर अच्छी इंकम कर सकते है.

3- छत पर फलो की खेती Farming On House Terrace

terrace garden business, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
terrace garden business

मकान की छत पर फूलों की तरह फलों की खेती Farming On House Terrace भी की जा सकती है. आम, अमरूद, केला, नींबू, चीकू, मौसंबी, पपीता, मुनगा, सेब जैसे Farming On House Terrace (फलों की खेती छत)  की जा सकती है. विभिन्न ऋतुओं के हिसाब से फलों की उन्नत प्रजाति के पौधे लगाने से साल भर विभिन्न फल मिलते हैं.

4- छत पर नर्सरी प्लांट बिजनेस Nursery Plant Business plan

nursery plant business plan, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
nursery plant business plan

घर की छत पर पौधों की नर्सरी का बिजनेस Nursery Plant Business plan शुरू करना आज के समय में एक अच्छा बिजनेस है. घर की छत का इस्तेमाल कर पौधों को उगाने और उसे रखने की जगह के तौर पर कर सकते हैं. इससे जगह किराए पर लेने के झंझट और महीने के किराए से बच जाएंगे. Nursery Plant Business plan (प्लांट नर्सरी का बिजनेस) काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू का 50 हजार रुपए महीना तक आसानी से कमा सकते हैं.

बरसात के शुरू होते ही प्लांट की डिमांड शुरू हो जाती है. सीजन के हिसाब से प्लांट तैयार कर अच्छी इंकम कर सकते हैं. छत पर फूलों, फलों, सब्जियों, औषधिय प्लांट तैयार कर सकते हैं.

Read this :-

#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra
terrace business ideas, terrace garden business, Organic farming at home terrace, Organic farming on terrace, farming on house terrace, nursery plant business plan, mushroom farming business, hydroponic farming, solar plant at home, wind power plant, rabbit farming

5- छत पर मशरूम की खेती mushroom farming business

छत पर मशरूम की खेती mushroom farming business की जा सकती है. इसके लिए छत पर एक कोने में छोटा सा शेड डाल कर उसे ठंडा रखने की व्यवस्था करनी होगी. मशरूम की मार्केट में अच्छी डिमांड है. जिसके चलते इसे बेचना मुश्किल काम नहीं है. mushroom farming business मशरूम की खेती के लिए सरकारी या गैर सरकारी संस्थान द्वारा ट्रनिंग दी जाती है. वहां से मशरूम की खेती सीख कर अच्छी कमाई कर सकते है.

#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra



7- छत पर बिना मिट्टी की खेती हाइड्रोपोनिक फार्मिंग  Hydroponic Farming

hydroponic farming, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
hydroponic farming

छत पर बिना मिट्टी की खेती Hydroponic Farming की जा सकती है. Hydroponic Farming बिना मिट्टी की खेती सुन कर बात कुछ सही नहीं लग रही है. बिना मिट्टी की खेती को Hydroponic Farming (हाइड्रोपोनिक फार्मिंग) कहा जाता है. यह इजराइल में तैयार की गई है. इस पध्दिति का इस्तेमाल अनेक देशों में किया जाने लगा है. Hydroponic Farming (हाइड्रोपोनिक फार्मिंग) करना बड़ा ही असाना है. जहां से आप Hydroponic Farming (हाइड्रोपोनिक फार्मिंग) के लिए एक्युपमेंट लेंगे. वहीं से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. अधिक जानकारी ले लिए युट्यिुब पर वीडियो देख सकते हैं.

8- छत पर लगाएं सोलर प्लांट Solar Plant At Home

solar plant at home, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
solar plant at home

मकान के छत पर सोलर पावर प्लांट Solar Plant At Home लगाकर इनकम कर सकते हैं. मोदी सरकार द्वारा यह मौका दिया ला रहा है. दरअसल, सरकार ने छत पर लगने वाले Solar Plant (सोलर पैनल) की बेेंचमार्क कॉस्ट घटा दी है. सरकार ने Solar Plant (सोलर प्लांट) में लगने वाले एक्युपमेंट का दाम सस्ता कर दिया है साथ ही सब्सीडी दे रही है. ऐसे में Solar Plant At Home छत पर सोलर प्लांट अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

छत पर किए जाने वाले बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वीडियो भी देख सकते हैं.

#Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra
terrace business ideas, terrace garden business, Organic farming at home terrace, Organic farming on terrace, farming on house terrace, nursery plant business plan, mushroom farming business, hydroponic farming, solar plant at home, wind power plant, rabbit farming

9- छत पर लगाएं विंड पावर टरवाइन प्लांट Wind Power Plant

मकान की छत पर विंड टरबाइन पावर प्लांट Wind Power Plant लगा कर अपने आसपास के लोगों को बिजली बेच सकते हैं. Wind Power Plant विंड टरबाइन पावर प्लांट से ताजी हवा से बिजली तैयार कर सकते हैं. अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपकी कमाई का एक हिस्सा बिजली के बिल पर खर्च हो जाता है और बिजली की दरें हर साल बढ़ती जा रही हैं तो इस परेशानी से बचने के लिए आप एक नया रास्ता निकाल सकते हैं. Wind Power Plant विंड टरबाइन पावर प्लांट लगा कर बिजली का खर्च बचा सकते है. Wind Power Plant पर्सनल प्लांट लगाने पर सरकार सब्सीडी भी दे रही है.

10- छत पर रैबिट फार्मिंग Rabbit Farming

rabbit farming, terrace business ideas, mk mazumdar, business ideas hindi, business mantra
rabbit farming

मकान की छत पर खरगोश पालन Rabbit Farming कर कमाई करना एक अच्छा आॅप्शन है. मकान की छत पर शेड लगा कर खरगोश को सुरक्षित रख कर Rabbit Farming रेबिट फार्मिंग आसानी से कर सकते हैं. खरगोश एक शाकाहरी जीव है. इसके साफसफाई और रख रखाव पर अधिक परेशानी च खर्च भी नहीं होता है. खादीगामोद्योग से ट्रेनिंग लेकर Rabbit Farming रैबिट फार्मिंग कर हर माह अच्छी कमाई कर सकते हैं.

फ्रेंड्स, terrace business ideas मकान की छत पर किए जाने वाले 10 बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इस बारे में हमने विस्तार से कई वीडियो पब्लिश किए है. उन्हें देख सकते हैं. जिनका लिंक आर्टिकल्स में दिया गया है. फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेगे अगले आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : #Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #terracebusiness

terrace business ideas, terrace garden business, Organic farming at home terrace, Organic farming on terrace, farming on house terrace, nursery plant business plan, mushroom farming business, hydroponic farming, solar plant at home, wind power plant, rabbit farming
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।