Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #beautyparlorbusiness

Beauty Parlor Business, Beauty Parlor Business plan in hindi, Beauty Parlor Business plan, mk mazumdar, business mantra, business ideas, mahila business, women business,
Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra


Beauty Parlor Business | Beauty Parlor Business plan in hindi |ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra 

बिजनेस मंत्रा ब्लाग  पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडियाज अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी, करियर, गांव में करें बिजनेस आदि के बारे में जानकारी देते हैं. आज महिला बिजनेस (mahila business) के अन्र्तगत ब्युटी पार्लर बिजनेस (beauty parlor business) के बारे में जानकारी दे रही हूं. ब्युटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlor business) हर सीजन में चलने वाला सदाबहार बिजनेस (business) है. यह एक ऐसा बिजनेस (business) है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती है, बल्कि त्यौहारों के सीजन में तो इसकी डिमांड और अधिक बढ़ जाती है. जिन महिलाओं ने ब्युटी पार्लर का कोर्स (beauty parlor course) किया है वे अपने घर से इस बिजनेस (beauty parlor business) को कम पूंजी से आरम्भ कर सकती है. जिन्होंने ब्युटी पार्लर का कोर्स (beauty parlor course)नहीं किया है वे भी ट्रेनिंग लेकर या कुछ टेंड लड़कियों को पार्लर में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकती है.

फेस्टिवल सीजन यानी त्यौहरों के दिनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे समय में ब्युटी पार्लर (beauty parlor business) वाले कुछ बातों का ध्यान रखकर काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं. जो इस फिल्ड में नए है. वे इतनी कमाई नहीं कर पाते है उनके लिए कुछ हिंट दे रहे है. जिन्हें अपना कर अपनी कमाई को बढ़ा सकती हैं.

सावन की फुहार के साथ त्यौहारों की झड़ी सी लग जाती है. इन खास दिनों में महिलाएं अधिक सजना संवराना चाहती है. ऐसे में कस्टमर को अटैक करने के लिए ब्युटी पार्लर वाले स्पेशल पैकेज देना शुरू कर देते हैं. अनेक ब्युटी पार्लर(beauty parlor business)वालों को जानकारी ना होने की वजह से वे अच्छी कमाई नहीं कर पाती है.

Beauty Parlor Business, Beauty Parlor Business plan in hindi, Beauty Parlor Business plan, mk mazumdar, business mantra, business ideas, mahila business, women business,
Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra

पैकेज और स्पेशल पैकेज क्या है? Beauty Parlor Business plan in hindi

आईये, पैकेज और स्पेशल पैकेज को समझते है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर कोई बढियां पैकेज या स्कीम लाना जरूरी होता है ताकि ग्राहक पार्लर की ओर खिंचे चले आएं. इस मामले में अनेक ब्युटी पार्लर वाले प्रोफेसनल तरीका अपनाते हैं. वे किसी प्रोफेशनल से स्पेशल पैकेज जैसे फेस्टीब, प्री-बाइडल, बाइडल, फैमली पैकेज के टेरिफ तैयार करवाते हैं. यह उनके लिए काफी फायदेमंद होता है.



यदि आपने नया-नया ब्यूटी पार्लर खोला है और सीजन के दौरान अच्छी कमाई करना चाहती है तो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए थोड़ा डिस्काउंट दे. यह डिस्काउंट एक टाइम लिमिट के लिए हो. ऐसा करने से अनेक कस्टमर आपके पार्लर की ओर आकर्षित होंगे.

Beauty Parlor Business, Beauty Parlor Business plan in hindi, Beauty Parlor Business plan, mk mazumdar, business mantra, business ideas, mahila business, women business,
Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra
Read this :-

·         Yoga Centre | योगा सेंटर हर माहलाखों की कमाई | Business Mantra

·         ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस| Online non veg Business In India | Business Mantra

·         business ideas | womens retail business in hindi | Business Mantra


कस्टमर को आकर्षित करने के लिए ब्युटी पार्लरों में अपनाएं जाने वाले फंडे को जानने के लिए शहर के खास-खास ब्यूटी पार्लर के स्कीम पर गौर करें. उनमें से जिनके पार्लर पर अधिक कस्टमर पहुंच रहे हैं, उन पर फोकस करें. उनसे बेहतर और सस्ते स्कीम तैयार करें जो आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे.


स्पेशल पैकेज की तैयारी एक दो महिने पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक कस्मरों की बुकिंग ले सके. त्यौहारों के दिनों में खासकर सावन सोमवर, रक्षाबंधन, करवाचौथ, दशहरा, दीपावली, न्यू ईयर, वेलेंटाइन डे, माॅम डे जैसे अनेकों तैयार है. इन दिनों में स्पेशल पैकेज आॅफर कर सकती है.



Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra | Beauty Parlor Business plan in hindi

Read this :-

त्योहारों के दिनों में महिलाओं में सबसे सुंदर दिखने की होड़ होती है. इसके लिए वे महिनों पहले से ही ब्यूटी पार्लर में बुकिंग करना शुरू कर देती है. इसे भुनाने के लिए ब्यूटीशियन को पीछे नहीं रहना चाहिए. इसके लिए महिलाओं के ब्युटी ग्रुमिंग के लिए खास स्पेशल ब्यूटी पैकेज निकाले. इसकी रेंज 750 रूपए से लेकर 15 हजार रुपए या इससे अधिक की होती है. 4500 रूपए वाले पैकेज को 3900 रूपए में या 6200 रूपए वाले पैकेज को 5100 रूपए में उपलब्ध करवाएं. इससे कस्टमर काफी जल्दी आकर्षित हो जाएंगे. वैसे अपने शहर के हिसाब से यह रेट कुछ कम या ज्यादा हो सकते है.


                          


Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra



खास दिनों के लिए महिलाओं को आकर्षित करने के लिए वाजिब दाम में स्पेशल पैकेज निकाले. इसमें मुख्य रूप से गोल्डन फेशियल, ब्लीच, वैक्सीन, थ्रेडिंग शामिल करें. पैकेज में हेयर कट भी डाल सकती है. मेकअप के साथ-साथ फेशियल, ब्लीच, वैक्सिंग, हेयर स्टाइल, मेनीक्योर व पेडिक्योर हो सकते है. इस तरह के अलग-अलग कई तरह से स्पेशल पैकेज तैयार करें. कस्मर को आकर्षित करने के लिए इन आॅफरों में भी डिस्काउंट दे सकती हैं.

Beauty Parlor Business | Beauty Parlor Business plan in hindi | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra
Beauty Parlor Business, Beauty Parlor Business plan in hindi, Beauty Parlor Business plan, mk mazumdar, business mantra, business ideas, mahila business, women business,
Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra


See this videos :-


करवाचैथ का दिन सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है. साड़ी से लेकर अन्य एसेसरीज पर सभी ध्यान देती हैं, ताकि साज-श्रृंगार में कोई कमी न रह जाएं. आजकल अनेक महिलाएं एक दिन के लिए मंहगी साड़ी या डेªस व ज्वैलरी खरीदने की बजाएं किराए पर लेना पसंद करती है. ऐसे में अनेक ब्युटी पार्लर ज्वैलरी और ड्रेस भी किराए पर देती है. आप भी त्यौहारों के दिनों में अतिरिक्त कमाई के लिए इस फंडे को अपना सकती है.

साल के कुछ खास दिन ही शादी के होते है, लेकिन इन दिनों दुल्हन ही नहीं परिवार की हर महिला अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए ब्युटी पार्लर जाती है. ऐसे मौके पर वाइडल मेकअप एण्ड ब्युटी टिटमेंट के साथ साथ स्पेशल फैमेली पैकेज भी तैयार कर सकती है.

See this videos :-

Beauty Parlor Business | Beauty Parlor Business plan in hindi |ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra

Beauty Parlor Business, Beauty Parlor Business plan in hindi, Beauty Parlor Business plan, mk mazumdar, business mantra, business ideas, mahila business, women business,
Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra

कुछ बातों का ध्यान रखें

  • पैकेज या स्पेशल पैकेज या फिर फेस्टीव, प्री-बाइडल, बाइडल, फैमली पैकेज जब भी बनाएं अपने शहर के हिसाब से ही बनाएं. ध्यान रखें मेट्रो सीटी के रेट को स्माॅल सीटी में पसंद नहीं किया जाता है.
  • पैकेज आकर्षक होने के साथ-साथ प्रभावी होने चाहिए ताकि वे इसका लाभ उठा सके.
  • अपने पार्लर में अच्छे किस्म के प्रोडेक्ट का ही इस्तेमाल करें ताकि कस्टमर को किसी प्रकार का साइड इफैक्ट ना हो.
  • पार्लर को अच्छे से मेंटेन रखें, जिससे कस्टमर को कोई भी पैकेज मंहगा ना लगे. पार्लर पर हर प्रकार के सामान उपलब्ध रखें.
  • पार्लर के माहौल को अच्छा बनाने के लिए म्युजिक व टीवी लगा होना चाहिए जिससे कस्टमर बोर ना हो.
  • पार्लर के हर पर्सन का व्यवहार काफी अच्छा, हंसमुख और मिलनसार होना चाहिए.


फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है ब्युटी पार्लर बिजनेस के बारे में दी गई कुछ जानकारियां आपको पसंद आयी होगी. इन जानकारियों पर ध्यान देकर आप ब्युटी पार्लर से अच्छी कमाई कर सकती है. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #beautyparlorbusiness

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।