Real Estate Business | 13 Real Estate Business Ideas In Hindi | Zero Investment business | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea , अर्नमनी, करियर, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. आज हम जीरो इनवेस्टिमेंट बिजनेस Zero Investment business के अन्र्तगत प्रॉपर्टी यानी रियल एस्टेट बिजनेस Real Estate Businessके बारे में जानकारी दे रहे हैं. प्रॉपर्टी बिजनेस Real Estate Businessमें ऐसे टाॅप 13 आइडिया के बारे में जानकारी दे रही हूॅ. जिन्हें आप अपने घर से या स्मार्ट फोन से बड़ी असानी से कर सकते हैं. प्रॉपर्टी बिजनेस Real Estate Businessको महिला या पुरूष दोनों ही कर सकते हैं.
तो आईये शुरू करते हैं. आगे बढ़ने के पहले इस नए आने वाले फ्रेंड्स से कहना चाहेंगे जिन्होंने अब तक बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है. वे यदि बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि रखते हैं. तो आर्टिकल्स ऊपर राइट साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करके ब्लाग को कर लें. ताकि ब्लाग पर नए आर्टिकल्स पब्लिश होते ही मेल द्वारा इसकी सूचना आपको मिल जाएं.
इस आर्टिकल्स के पहले हमने प्रॉपर्टी बिजनेस पर दो वीडियो और दो आर्टिकल्स पब्लिश किया था. जिसका लिंक यहां दिया जा रहा है उन्हें भी आप देख सकते हैं.
Real Estate Businessरियल एस्टेट यानी प्रॉपर्टी बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस है. रियल एस्टेट से पैसा बनाने के कई तरीके हैं. लेकिन इस बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं है. हम यहां Real Estate Business यानी प्रॉपर्टी से जुड़े टाॅप 13 र्थटीन आइडिया शेयर कर रहे हैं. इनमें से किसी एक कई को अपना कर लाखों की कमाई कर सकते हैं.
1. Real Estate Business लैण्डलॉर्ड बनें Be landlord
real estate business ideas in hindi
आपके पास खुद की प्रॉपर्टी है तो आप लैण्डलॉर्ड यानी कि मकान मालिक बन कर कमाई कर सकते हैं. इसे आप रेंट पर देकर प्रति माह कमाई कर सकती है. लैण्डलॉर्ड बनने में यह फायदा है कि प्राॅपर्टी से प्रति माह पैसा मिलता रहेगा. तथा आपके प्रॉपर्टी की वैल्यू भी साल दर साल बढ़ती रहेगी. फायनेंस एडवाइजर प्रॉपर्टी में इवेस्टमेंट करना सबसे अच्छा आॅप्शन मानते हैं. क्योंकि इसमें लाॅस होने की गुंजाइशन नहीं होती.
2. Real Estate Business फ्लिप प्रॉपर्टी का बिजनेस Flip property business
real estate business ideas in hindi
प्रॉपर्टी का बिजनेस दूसरा तरीका है प्रॉपर्टी सेलिंग के द्वारा पैसे कमाना. इसके लिए फ्लिप प्रॉपर्टी यानी पुरानी, खस्ता हालत वाले घर या बिल्डिंग को खरीदकर उसे अच्छे से पुनः मार्डन तरीके से निर्माण कर इसे बेचना या फिर रेंट पर देना. रियल एस्टेट का यह बिजनेस आइिडया अब बड़ी तेजी से भारत में भी जोर पकड़ रहा है. किसी भी छोटे बड़े सीटी में फ्लिप प्रॉपर्टी लेकर उसे तैयार कर आप अपनी कमाई को डायरेक्ट कई गुधा बड़ा सकते हैं.
3. Real Estate Business रियल एस्टेट एजेंट real estate agent
real estate business ideas in hindi
रियल एस्टेट बिजनेस आइडिया में तीसरा तरीका है रियल एस्टेट एजेंट बनना. रियल एजेंट बनकर आप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर सकते हैं. रियल एस्टेट एजेंसी, वेबसाइट या फिर डायरेक्ट बिल्डर की सहायता से फ्लैट, बंगलों शाॅप, प्लाट की डील करके उसे अच्छे दाम में बेच सकते हैं. हर एक डिलिंग में काफी अच्छी कमाई हो जाती है.
4. Real Estate Business रियल एस्टेट कंस्लटेंट real estate agent
real estate business ideas in hindi
अनेक लोग रियल एस्टेट एजेंट और रियल एस्टेट कंस्लटेंट को एक ही समझते हैं. जबकि दोनों में काफी फर्क होता है. रियल एस्टेट एजेंट कौन होते हैं इस बारे में हम पहले बता चुके हैं. रियल एस्टेट कंस्लटेंट वे होते हैं. जो प्राॅपर्टी के बारे में जानकारी देते हैं. वे सही प्राॅपर्टी के बारे में जानकारी देते हैं. प्राॅपर्टी के लीगल डाक्युमेंट को परख सकते हैं. प्राॅपर्टी की सही वैल्यू के बारे में बताते हैं. किसी इलाके में प्राॅपर्टी लेने पर इसमें अच्छी ग्रोथ मिलेगी इस बारे में जानकारी देते हैं. रियल एस्टेट कंस्लटेंट बनने के लिए रियल एस्टेट के बारे में अच्छी व अनुभव होना जरूरी है.
5. Real Estate Business रेंटल ब्रोकर बनें Become a Rental Broker
real estate business ideas in hindi
पिछले कुछ सालों में हर छोटे-बड़े सीटी में रेंटल पर फ्लैट, आॅफिस, शाॅप और गोडाउन की काफी डिमांड बड़ी है. लोग रेंट पर फ्लैट, आॅफिस, शाॅप और गोडाउन ढ़ुंढ़ने के लिए और मकान मालिक इन्हें किराए पर देने के लिए रेंटल ब्रोकर की सहायता लेने लगे हैं. इससे दोनों कई तरह की परेशानियों से बच जाते हैं. जिसकी वजह से रेंट ब्रोकर की काफी डिमांड होने लगी है. ऐसे में रेंटल ब्रोकर बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
6. Real Estate Business सेलिब्रिटी रियल एस्टेट ब्रोकर Celebrity Real Estate Broker
real estate business ideas in hindi
सेलिब्रिटी रियल एस्टेट ब्रोकर के बारे में कम ही लोगों को पता है. इसका मतलब है बड़ी या बड़े प्राॅपर्टी की डिल करना. सेलिब्रिटी हमेशा मंहगे प्राॅपर्टी की तलाश में रहते हैं. उन्हें अच्छे लोकेशन पर एक क्लिन यानी बिना झगड़ा व लफड़ा वाले प्राॅपर्टी की तलाश रहती है. यदि आपकी बड़े लोगों में नेटवर्किंग अच्छी है तो आप सेलिब्रिटी के लिए रियल एस्टेट ब्रोकर का कारोबार शुरू कर सकते हैं. एक डिल में करोड़ों की इंकम हो जाती है.
7. Real Estate Business प्लाट काट कर या प्लाट ब्रोकर Celebrity Real Estate BrokePlot cut or plot brokerr
real estate business ideas in hindi
रियल एस्टेट बिजनेस Real Estate Business का पंाचवा तरीका है. रिहायसी इलाके में किसी लैंड पर प्लाट काट पर उसे बेचना. इसे दो तरीके से कर सकते हैं. पहला अपनी जमीन पर प्लाट काट सकते हैं. दूसरा है किसी को प्लाट दिला कर उसका कमीशन लेना. दोनों में ही काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप अच्छा बोल लेते हैं लोगों को कवेंश कर सकते हैं. यह जीरो इंवेस्टमेंट वाला काफी अच्छा बिजनेस है. इसके द्वारा कुछ ही समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं.
8. Real Estate Business एग्रीकल्चर लैंड ब्रोकर Agriculture Land Broker
real estate business ideas in hindi
लोग सिर्फ शहरी इलाके में ही प्लाट या फ्लैट खरीद रहे हैं ऐसा नहीं है. अनेक लोग कृषि भूमि यानी एग्रीकल्चर लैंड भी खरीद रहे हैं. ऐसे में उन्हें एग्रीकल्चर लैंड उपलब्ध करवा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसे स्मार्टफोन व वेबसाइड के माध्यम से बड़ी असानी से कर सकते है. इसके लिए आपको विलेज एरिया में एग्रीकल्चर लैंड की तलाश करना होगा.
9. Real Estate Business प्रॉपर्टी मैनेजमेंट Property management
real estate business ideas in hindi
प्राॅपर्टी मैनेंजमेंट का काम तेजी से बढ़ रहा है. अनेक धन्ना सेठ के पास छोटे-बड़े शहरों में काफी प्राॅपर्टी होती है. वे अपनी प्राॅपर्टी की सही देखभाल के लिए प्राॅपर्टी मनेंजर रखते हैं. जो उनके प्राॅपर्टी की अच्छे से देखभाल करें, उनकी मेंटेनेंस करें, उसे रेंट पर दिलवाएं, रेंट के डाक्युमेंट तैयार करवाएं, रेंट कलेक्शन, प्राॅपर्टी की देखभाल करना जैसे काम को देखे. विदेशें में इस काम के लिए ट्रेंड व्यक्ति को रखा जाता है. जबकि भारत में ऐसा नहीं है. अनपढ़ भी इसे कर सका है. रियल एस्टेट बिजनेस से पैसा कमाने का आसान व सरल तरीका है.
10. Real Estate Business कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट Construction management
real estate business ideas in hindi
रियल एस्टेट बिजनेस में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम फायदे का काम है. कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपको कंस्ट्रक्शन की जानकारी है, सिविल बैकग्राउण्ड या फिर सिविल इंजीलियर है तो आप बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं.
11. Real Estate Business बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस Business of building material
real estate business ideas in hindi
रियल एस्टेट बिजनेस जुड़े बिजनेस में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई देना खास बिजनेस है. इस क्षेत्र जिन्हे अनुभव है वे इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं. जिसका लिंक आइबटन पर मिल जाएगा.
12. Real Estate Business वास्तु कंसलटेंट Vastu Consultant
real estate business ideas in hindi
आज के जमाने में वास्तु कंस्लटेंट के बिना रियल एस्टेट अधूरा माना जाता है. किसी भी कंस्ट्रक्शन के शुरू होने से लेकर उसके गृहप्रवेश तक वास्तुशास्त्री की आवश्यकता होती है. वास्तु कंस्लटेंट बन कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अनेक प्रसिध्दि वास्तुशास्त्री की रोजाना की कमाई लाखों में जो घंटों के हिसाब से चार्ज लेते हैं.
13. Real Estate Business रियल एस्टेट फोटोग्राफर Real estate photographer
real estate business ideas in hindi
इंडस्ट्रीयल फोटोग्राफर की तरह रियल एस्टेट फोटोग्राफर की भी काफी डिमांड है. यदि आपकी रुचि रियल एस्टेट में हैं तो रियल एस्टेट फोटोग्राफी करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. अपनी पहचान बना सकते हैं.
रियल एस्टेट से जुड़े हर बिजनेसमैन को समय-समय पर अपने साइड के फोटो की आवश्यकता होती रहती है. जिनका उपयोग वे अपने आॅनलाइ साइड व ब्रोसर में करते ही रहते हैं. अच्छी फोटोग्राफी द्वारा यदि आप उनके साइड को और भी खूबसूरत बना सकते हैं तो बिल्डिर आपको अच्छी खासी रकम देने को तैयार हो जाएंगे.
कुछ समय पहले तक भारत में रियल एस्टेट फोटोग्राफर को उतना ध्यान नहीं दिया जाता था. पर आॅनलाइन साइड की वजह से इनकी डिमांड काफी बढ़ रही है.
फ्रेंड्स, आज हमने 13 Real Estate Business ideas in hindi के बारे में जाना. हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लाभ की होगी. जानकारी पसंद होने पर लाइक करें. अपने दोस्तो को शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : 13 Real Estate Business Ideas Hindi | Zero Investment business | Business Mantra
Business Mantraपरन्यूबिजनेसआइडियापढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email परफॉलोकरें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक
करें।
मनोज कुमार मजुमदार पिछले 4 दशक से भी अधिक समय से नियमित लेखन, दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित। शार्ट फिल्म, एड फिल्म तथा फीचर फिल्म लेखन। हिन्दी मंथली मैगजीन ‘टुडे एण्ड टुमारो’ के कार्यकारी संपादक।