Bollywood Actresses Side Business | Women Power | महिला बिजनेस | Business mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Bollywood Actresses Side Business | Women Power | महिला बिजनेस | Business mantra

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
Women Business Ideas | महिला बिजनेस | Business mantra

women business ideas | mahila business ideas | women's business ideas in tamil | Business mantra

Women Empowerment | Bollywood Actresses Side Business | Women Power | महिला बिजनेस


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea , अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी, आदि के बारे में जानकारी देते हैं. आज महिला बिजनेस Mahila Business के अन्र्तगत हम बाॅलीवुड की अभिनेत्री women empowerment कर रही जो बिजनेस Business उसे आप भी कर सकती है इस बारे में जानकारी दे रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बेहतरीन बिजनेस वुमन Business Women भी हैं. इनके फिल्म हिट हो या ना हो, लेकिन इन अभिनेत्री के साइड Business सुपरहिट हैं. फिल्मी अभिनेत्री फिल्मों में अलग-अलग रोल करने के साथ ही रियल लाइफ अलग-अलग साइड बिजनेस Business चला रही हैं. जानते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री के साइड बिजनेस Business के बारे में. इन बिजनेस को आप भी कर सकती है.



1. Women Power शिल्पा शेट्टी 

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

फिटनेस गुरु शिल्पा शेट्टी भले ही बड़े पर्दे से गायब हो पर फिलहाल छोटे पर्दे पर नजर आ रही है. इसके साथ ही वह अपना कई बिजनेस भी चला रहा है.

शिल्पा काफी अच्छी कुक है वह खाने की शौकीन भी है. अपने इसी हूनर में पहचान बनाने के लिए यूट्यूब पर अपना कुकिंग चैनल चलाती हैं. अपनी योगा वुक्स व डीवीडी के लिए भी मशहूर शिल्पा योगा की वेबसाइड भी चलाती है. शिल्पा मुबंई बांद्रा स्थित ‘क्लब रॉयल्टी नाइट बार’ की मालकिन हैं.



इसके अलावा शिल्पा मुंबई में ‘आइयोसिस’ नाम से स्पा चेन चलाती हैं. साथ ही
www.grouphomebuyers.com चलाती हैं. उसने राजस्थान राॅयल्स टीम में अपना निवेश कर रखा है. शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी योगा सेंटर, आॅनलाइन योगा सेंटर,ब्युटी स्पा सेंटर तथा रियल एस्टेट बिजनेस शुरू कर सकती है.

2. Women Power ट्विंकल खन्ना

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मी करियर को तो अलविदा कह कर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपनी क्रिएटिविटी का सहारा लिया. ट्विंकल खन्ना पिछले कुछ समय से एरोमा कैंडल बिजनेस कर रही है. उसकी कैंडल कंपनी काफी फेमस है. इसके साथ ट्विंकल दी व्हाट्स विंडो की आॅनर है. जिसें द्वारा इंटीरियर डेकोरेशन का काम देखती है. ट्विंकल शाहरूख खान, आमीर खान जैसे बाॅलीवुड सितारों के घर का इंटीरियर कर चुकी है.

ट्विंकल खन्ना की तरह आप भी इंटिरियर डेकोरेशन कंपनी या एरोमा कैंडल का बिजनेस शुरू कर सकते हंै. इनकी काफी डिमांड है इसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकती है. 

Read this :-

3. Women Power सुष्मिता सेन

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई लेकिन अपने ब्वॉयफ्रेंड और अपने बिजनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. सुष्मिता नवी मुंबई में ‘बंगाली मासीज किचन’ Bengali Mashi's kitchen नाम के रेस्टोरेंट चलाती है. जो बंगाली डिश के लिए फेमस है. इसके अलावा सुष्मिता का दुबई में ज्वैलरी रिटेल स्टोर है और ‘तंत्रा एंटरटेनमेंट’ Tantra Entertainment नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी लांच कर चुकी हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों से अपना जादू ना बिखेर पायी हो. लेकिन वह एक कामयाब बिजनेस वुमन जरूर पहचानी जाती हैं.


Bollywood Actresses Side Business | Women Power | महिला बिजनेस | Business mantra



सुष्मित सेन की तरह आप अपने क्षेत्र में क्षेत्रिय व्यंजन रेस्टोरेंट जैसे गुजराती खान, मराठी खाना हैदराबादी खाना की रेस्टोरेंट शुरू कर सकती है. रिटेल ल्वैलरी स्टोर या फिर प्रोडेक्शन हाउस शुरू कर सकती है

4. Women Power करिश्मा कपूर

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

एक समय गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने बड़े पर्दे काफी धूम मचाया था. अपने पति से तलाक ले चुकी करिश्मा इन दिन बिजनेस पर ध्यान दे रही है. दो बच्चों की मां करिश्मा बेबी क्लोदिंग स्टोर चला रही है. www.babyoye.com बेबीओये डॉट कॉम नाम के इस ई-कॉमर्स स्टोर में बेबी एंड मदर केयर प्रोडक्ट्स के सारे अलेवेबल हैं. यह बेबी एंड मदर केयर प्रोडक्ट्स की देश की लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनी है.



करिशमा कपूर की तरह आप भी बेबी एंड मदर केयर प्रोडक्ट्स की ई-काॅमर्स बिजनेस शुरू कर सकती है. आज के समय में इसकी काफी डिमांड है. इस बिजनेस में काफी कम काम्पिटिशन है. क्योंकि बहुत कम लोग ही इस बिजनेस को रहे हैं.

Read this :-

5. Women Power सनी लियोन

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

सनी लियोन ने बॉलीवुड में काफी कम समय में अपनी पहचान बनायी है. आज सनी लियोन बाॅलीवुड की सफल एक्ट्रेस के साथ-साथ सफल बिजनेसवुमन भी हैं. फिल्मों में एक्टिंग और आइटम नम्बर्स के अलावा सन्नी लियोन एक अडल्ट ऑनलाइन स्टोर है, जहां टॉयज, लॉन्जरे, कॉस्ट्यूम्स, पार्टी वेयर और स्विम वेयर जैसे प्रोडक्ट्स और एक्सेससरीज मिलते हैं. सन्नी लियोन के पास बॉक्स लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी है  वह बेस्ट शॉर्ट स्टोरीज और ऑनलाइन गेम्स का बिजनेस भी करती हैं.

हाल ही में सनी ने ‘लस्ट’ नाम की अपनी परफ्यूम लाइन दुबई में लॉन्च की है. इसी के साथ सनी की कास्मेटिक लाइन भी है. जल्द ही शूज, एकक्सेसरीज और ज्वैलरी का बिजनेस भी शुरू करने वाली है. इसके अलावा सनी PETA से भी जुड़ी हुई हैं.

ऑनलाइन स्टोर काफी डिमांड वाला प्राॅफिटेबल बिजनेस है. जिन्हें इसमें रूचि है वे ऐसे स्टोर शुरू कर सकती है. सनी इसे द्वारा काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. आॅनलाइन फैशन स्टोर, कास्मेटिक स्टोर परफ्यूम स्टोर, एसेसरीज या ज्वैनलर स्टोर शुरू कर काफी अच्छा प्राॅफिट पा सकती है.

6. Women Power लारा दत्ता

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

मिस यूनिवर्स लारा दत्ता बाॅलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी है पर वह अपनी पहचान नहीं बना पायी. लारा मां बनने के बाद खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी  Bheegi Basanti लांच इसके अलावा उसने छाबड़ा 555 साड़ी ब्रांड के साथ कोलैबोरेट कर खुद का साड़ी कलेक्शन भी लॉन्च किया. जो काफी पसंद किया जा रहा है.

लारा दत्ता की तरह आप साड़ी बिजनेस शुरू कर सकती है. लारा ने खुद का साड़ी कलेक्शन लांच किया. आप आनलाइन ब्रांडेड साड़ियां या फिर ब्राइडल साडियां बेच सकती है.

7. Women Power माधुरी दीक्षित

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक्टिंग के ऑनलाइन बिजनेस में लगी हुयी है. अपनी डांस एकेडमी चलाती है. साथ ही ऑनलाइन डांस प्रोग्राम ‘डांस विद माधुरी’ का काफी फेमस प्रोग्राम है जिसे डीटीएच ऑपरेटर्स और केबल नेटवर्क के जरिए दिखाया जाता है. आने वालों दिन में अपना आॅनलाइन फैशन स्टोर शुरू करने वाली है.

यदि आप की रूचि डांसिंग में है तो आप माधुरी दीक्षित की तरह डांस एकाडमी या आनलाइन डांस क्लास शुरू कर सकती है. आज के समय में ऑनलाइन फैशन स्टोर भी काफी अच्छा ऑप्शन है.

See this videos :-

8. Women Power बिपाशा बसु

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

बॉलीवुड में हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाने वाली बिपाशा बसु का फिल्मी करियर भले ही अच्छा ना रहा हो उसने मलाइका अरोड़ा और सुजैन खान के साथ मिलकर ऑनलाइन फैशन वेबसाइट ‘द लेबल लाइफ’ (The Label Life) शुरू किया है. इसके अलावा बिपाश क्लॉदिंग और एक्सेसरीज सेगमेंट की स्टाइल एडिटर भी हैं.

9. Women Power प्रियंका चोपड़ा

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

देसीगर्ल के नाम से फेमस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है. निकजोंस के साथ शादी करने वाली प्रियंका सिर्फ एक्टिंग पर ही निर्भर नहीं हैं बल्कि उसने ‘पर्पल पीबल पिक्चर्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है. इस प्रोडक्शन कंपनी से उसने अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ भी बनायी है. भोजपुरी फिल्म भी बना चुकी है. ‘अल्मासीर’ नाम की एक हिंदी फिल्म जल्द आने वाली है.

See this videos :-

10. Women Power दीपिका पादुकोण

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar

बॉलीवुड क्वीन के नाम से फेमस दीपिका पादुकोण अपने फिल्मों में जितनी सक्सेस है उतनी ही अपने बिजनेस में भी है. जी हां दीपिक फिल्मी करियर व परिवार की जिम्मेदारियों के साथ अपने फैशन ब्रांड ऑल अबाउट यू (All About You) को बखूबी चला रही है. अपना कलेक्शन अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

11. Women Power सोनम कपूर

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
women business ideas

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर बॉलीवुड फैशनिस्ता के रूप् में फेमस है. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सोनम अपनी बहन रिया कपूर के साथ अपनी क्लोदिंग लाइन रेहसन (Rheson) को आगे बढ़ाने में लगी है. सोनम के डिजाइन ड्रेस सिलिब्रिटी में काफी डिमांड हो रहे हैं.

फ्रेंड्स, Women Power बाॅलीवुड की एक्सट्रेस कर रही है बिजनेस आप भी कर सकती है. आपको पसंद आया होगा. बाॅलीवुड की एक्सट्रेस जो बिजनेस कर रही है उनमें से अनेक बिजनेस के बारे में हमने वीडियो अपलोड किया है. जिनका लिंक आपको बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर मिल जाएगा ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दिया गया है.

फ्रेंड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. इस बारे में कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बाक्स में लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाका होगी एक नए आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Bollywood Actresses Side Business | Women Power | महिला बिजनेस | Business mantra

women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, Business mantra, dr. mk mazumdar
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।