Business Mantra : papad udyog | पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजा... - Business Mantra

Business Mantra : papad udyog | पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजा...

Business Mantra  papad udyog  पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजा...
Business Mantra  papad udyog  पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजा...


Business Mantra : papad udyog | पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजार


बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home made Business ideas) कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं papad udyog | पापड़ उद्योग के बारे में. papad udyog | पापड़ उद्योग को महिलाएं घर से शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत 



आज महिला बिजनेस के अंतर्गत जानकारी दे रहे है पापड़ उद्योग के बारे में. papad udyog | पापड़ उद्योग  को शहर हो या गांव कहीं भी शुरू किया जा सकता है. यह महिलाओं द्वारा आसानी से किया जाने वाला बिजनेस है. papad udyog | पापड़ उद्योग  महिला बिजनेस के अंतर्गत आता है. सरकार भी महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए कई सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी महिलाओं की मदद कर रही है.



ग्रामीण हो या शहरी लगभग सभी महिलाओं को पापड़ बनानी आती है. इसलिए papad udyog | पापड़ उद्योग  को महिलाएं बहुत अच्छी तरह से कर सकती है.



papad udyog | पापड़ उद्योग  को महिलाएं दो तरह से कर सकती है. पहला तरीका है छोटे स्तर पर घर से स्वयं पापड़ तैयार करके आसपास के एरिया में सप्लाई दे सकती है.



और दूसरा तरीका है महिलाएं समूह बनाकर papad udyog | पापड़ उद्योग  को बड़े स्तर पर कर सकती है. papad udyog | पापड़ उद्योग  को शहर में रहने वाली महिलाएं ही नहीं, गांव में रहने वाली महिलाएं भी समूह बनाकर papad udyog | पापड़ उद्योग  को कर सकती है.

papad udyog | पापड़ उद्योग  बारह महिने चलने वाला बिजनेस है. हमारे देश में पापड़ की डिमांड हर घरों में होती है. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में भी पापड़ की डिमांड रहती है.



Read This :-

·  ChhotaBhim Store franchise | छोटा भीम के साथ बिजनेस | business mantra


पापड़ कितने प्रकार के होते हैं


मार्केट में कई तरह के पापड़ बिकते है जैसे मूंग दाल के पापड़, उड़द दाल के पापड़, चना दाल के पापड़, चावल के पापड़, साबूदाना के पापड़, गेंहू के पापड़, ज्वार के पापड़, मक्का के पापड़, आलू के पापड़ और एरारोट आदि के पापड़.



मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला पापड़ है मूंग दाल और उड़द दाल से तैयार पापड़. मूंग दाल और उड़द दाल से तैयार पापड़ की डिमांड घरों के अलावा होटलों और रेस्टोरेंट व शादी समारोह आदि पार्टीयों में सबसे अधिक होती है.



इसके अलावा चावल के पापड़, चना दाल के पापड़, साबूदाना के पापड़, गेंहू, ज्वार, मक्का, एरारोड, और आलू के पापड़ व चिप्स की डिमांड घरों में सबसे अधिक होती है.



पापड़ उद्योग कैसे शुरू करें


महिलाएं यदि पापड़ का बिजनेस करना चाहती है तो सबसे पहले यह निश्चित करें की वह किस स्तर पर इस बिजनेस को करना चाहती है.

Read This :-

·         Coolers Assembling Business in hindi | कूलर बनाने का बिजनेस

·         Water ATM Business | वाटर एटीएम बिजनेस कैसे शुरू करें | Business Mantra

·         https://businessmanatra.blogspot.com/2019/02/5000-rupay-me-shuru-kare-business.html




महिलाएं यदि समूह बनाकर  papad udyog | पापड़ उद्योग  करना चाहती है तो इसे बड़े स्तर पर कर सकती है. इस तरह से आप हर तरह के पापड़ तैयार कर सकती है. पापड़ को बेचने के लिए आसपास के मार्केटों में होलसेलर और रिटेलर को सप्लाई दे सकती है.



यदि आप शहर में रहती है तो शहर के होलसेल मार्केट में और रिटेलर को सप्लाई दे सकती है. यदि आप गांव से  papad udyog | पापड़ उद्योग को शुरू कर रही है तो आसपास के कस्बे और शहरों में सप्लाई दे सकती है.

यदि आप अकेली ही papad udyog | पापड़ उद्योग  को करना चाहती है तो इसे छोटे स्तर पर शुरू करें. छोटे स्तर पर आप घरों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के पापड़ बनाकर घर के आसपास के घरों में और शहर के जान पहचान वालों को सप्लाई दे सकती है. लोगों की डिमांड के अनुसार पापड़ बनाकर उन्हें दे सकती है. लोगों से आॅर्डर लेकर भी आप उन्हें पापड़ बनाकर दे सकती है.



papad udyog | पापड़ उद्योग  को घर से छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बस आपको बाजार से पापड़ बनाने की सामाग्री खरीदनी होगी और उसे अपने हाथ से बनानी होगी. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप डिमांड के हिसाब से पापड़ बनाकर सप्लाई दे पाती है या नहीं. यदि डिमांड अधिक हो और अकेले हाथ से इन्हें बना पाना संभव ना हो तो आप अपने साथ कुछ महिलाओं को रख सकती है या फिर हेंड मशीन व सैमीओटो मशीन की मदद ले सकती है.



Read This :-

·         महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस Women Start from Home 10 Special Business

·         Millions of earnings by telling chocolate test चॉकलेट का टेस्ट बताकर करें लाखों की कमाई

·   How to advertise free online Business बिजनेस की फ्रीआॅनलाइन एडर्वडटाइज कैसे करें


पापड़ बनाने की मशीन 


बड़े स्तर पर papad udyog | पापड़ उद्योग  शुरू करना चाहती है तो मशीनों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा मशीनों को रखने, पापड़ों को सूखाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त जगह, काॅमर्शियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन, काम करने के लिए आठ से दस वर्कर्स और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. मशीनों में पल्व लाइजर, ग्राइंडर मशीन, पापड़ मेकिंग आदि मशीनों लेनी होगी.





मशीन कहां से खरीदें


पापड़ बनाने वाली मशीन बाजार में आसानी से मिल जाएगी. यदि आप इन मशीनों को आॅनलाइन मंगवाना चाहती है तो इंडिया मार्ट (indiamart) से खरीद सकती है. यहां आपको कई साइज और कीमत की मशीन मिल जाएगी. आप अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकती है. इंडियामार्ट की वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.



सरकारी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन


बड़े स्तर पर papad udyog | पापड़ उद्योग  शुरू करने के लिए आपको कंपनी का रजिस्ट्रेशन जिला उदृयोग केंद्र से कराना होगा. साथ ही papad udyog | पापड़ उद्योग   खाद्य पर्दाथ से संबंधित बिजनेस होने की वजह से बीआईएस  (BIS) और एफएसएसएआई (FSSAI) में एप्लाई करके लाइसेंस लेनी होगी. उसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकती है.


पापड़ उद्योग में लागत कितनी आएगी? 


papad udyog | पापड़ उद्योग  को घर से छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 10 हजार रूपए और बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए ढेड से दो लाख रूपए की आवश्यकता होगी. पापड़ बिजनेस सूक्ष्म लघु घरेलू बिजनेस के अंतर्गत आता है. पापड़ बिजनेस को करने के लिए महिलाएं सरकारी सहायता ले सकती है या किसी बैंक से लोन ले सकती है.

छोटे स्तर पर papad udyog | पापड़ उद्योग  शुरू करने पर आप माउथ पब्लिसिटी से काम चला सकती है. यदि आप बड़े स्तर पर papad udyog | पापड़ उद्योग  शुरू कर रही है तो पब्लिसिटी के लिए न्यूजपेपर, होर्डिंग आदि का सहारा ले सकती है. इसके अलावा आप आसपास लगने वाले मार्केट और मेलों में स्टाॅल लगाकर भी पब्लिसिटी कर सकती है.

Read This :-

·         घर बैठे कमा सकते हैं 10 से 15 हजार रुपए महीना

·         How To StartA Daycare Business | Mahila Business

·         bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi making business


बिजनेस टिप्स Business Tips


- सबसे पहले अपनी कंपनी का लोगो बनाएं और प्रोडेक्ट की पैकिंग पर लगाए ताकि ब्रांड का नाम हो, जिससे कंपनी की पहचान बनेगी.

- पापड़ के लिए सामाग्री खरीदें होल सेल मार्केट से थोक में खरीदें इससे काफी बचत होती है.

- पापड़ बनाने के लिए अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल करें.

- कस्टमर्स की डिमांड के हिसाब से पापड़ तैयार करें. पापड़ के आॅर्डस मिलने पर समय पर सप्लाई दें.

महिलाएं पापड़ बिजनेस को अकेली हो या समूह बनाकर कर सकती है. इससे उन्हें अच्छी इनकम होगी. किसी भी बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत और भागदौड़ की आवश्यकता होती है. समय के साथ साथ प्रोडेक्ट की डिमांड बढ़ती जाती है और इसके साथ इनकम का आकड़ा भी बढ़ता जाता है.

(काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra : papad udyog | पापड़ उद्योग शुरू करके महिलाएं 2 से 5 हजा...

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।

इन्हें भी पढे़ :-