#businessmantra #businessideas #wholesalemarket
अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra |
अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
आज हम अंडे के होलसेल बिजनेस के बारे में दे रहे हैं. अंडे के होलसेल बिजनेस के लिए अंडा कहां से लाएं, अंडा बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आएगी. अंडा बिजनेस के लिए लायसेंस, मार्केटिंग और पब्लिसीटी कैसे करें? इस बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल्स को पूरा देखें. इसके बाद कोेई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते हैं.
अंडे का बिजनेस डेली कमाई वाला बिजनेस है. इसे काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं और कुछ ही महिनों में लाखों की कमाई कर सकते हैं. अंडे की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. डबलूएचओ की एक रिर्पोट के अनुसार, अंडे उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का तीसरा देश है. औ अंडों की खपत के मामले में भारत टाॅप 10 देश में शामिल है. इससे स्पष्ट होता है कि अंडे का बिजनेस करना भविष्य में संभावनाएं जुड़ी है.
अंडे की होलसेल शाॅप के लिए लोकेशन (Location for Egg Shop)
ऐसे तो किसी भी होलसेल बिजनेस के लिए खास लोकेशन की आवश्यकता नहीं होती. कहीं से भी शुरू किया जा सकता है. पर इस बात का ध्यान रखें लोकेशन सही होने पर होलसेल शाॅप से रिटेल माल भी काफी अच्छा निकल आता है. अंडे की शाॅप के लिए मेन मार्केट, भीड़भाड़ वाले इलाके, मेन रोड, हाईवे, जिस इलाके में नाॅनवेज खने वाले अधिक हो ऐसे स्थान पर शाॅप का चुनाव करें.यदि आपकी खुद कोई दुकान है. वह प्राइम लोकेशन पर नहीं है. फिर भी आप वहां से अंडे की शाॅप शुरू कर सकते हैं. इससे आपका किराया बचेगा. आप उस किराए में से कुछ हिस्सा शाॅप की पब्लिसीटी पर करते हैं. तो कस्टमर को आपके शाॅप के बारे में जल्दी ही पता चल जाएगा. आपकी शाॅप पर कस्टमर की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी.
अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
Read this :-
- #Chhat par kare business होगी लाखों की कमाई | New Business Ideas | Business Mantra
- देशी गाय के गोबर से कमाई के 7 आसान तरीके | Selling Cow Dung Cake | Business Mantra
- Beauty Parlor Business | ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें | Special Package | Business Mantra
Egg Wholesale Business In Hindi |
अंडे की होलसेल शाॅप के लिए लायसेंस (License for egg wholesale shop)
किसी भी बिजनेस के लिए लायसेंस की आवश्यकता होती है. अंडे के बिजनेस के लिए देश के सभी राज्यों के अपने नियम है. इस बारे में अपने क्षेत्र के नगरपालिका, नगरनिगम या लेबर आॅफिस से पता कर सकते हैं. लायसेंस के रूम में शाॅप एक्ट लायसेंस जिसे स्थानीय भाषा में गुमस्ता लेना जरूरी होता है.अंडे का बिजनेस के लिए शाॅप का सेटअप (Shop set up for egg business)
अंडे के शाॅप का सेटअप करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नही पड़ती है. इसके लिए रूम की जरूरत पड़ेगी. यह आपकी या किराए की हो सकती है. एक काउंटर, बैठने के लिए कुर्सी, दोचार स्टॅल या प्लास्कि की कुर्सी जरूरत होगी. जिन्हे आप लोकल मार्केट से खरीद सकते है. काउंटर बनवा सकते हैं या सेकेंड हैंड भी खरीद सकते हैं.अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi |
इनके अलावा अंडों को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक या गत्ते वाले ट्रे, रिटेल काउंटर कस्टमर को अंडे देने के लिए कागज के पैकेट की आवश्यकता होगी. शाॅप पर एक हेल्पर रखें. जो आर्डर आने पर कस्टमर तक अंडे पहुंचा सके. ट्रक द्वारा अंडे आने पर उसे उतार कर सुरक्षित रख सके.
अंडे का बिजनेस शुरू करने के लिए लागत (Cost to start egg Business)
अंडे का बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान होता है. इस बात का ध्यान रखें इसके मार्केटिंग पर आपकी अच्छी पकड़ होगी तभी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को काफह कम लागत में शुरू कर सकते हैं. इसे आप 20 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं. कम लागत में शुरू कर धीरे-धीरे इसे बड़ा सकते हैं.अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantraअंडे के बिजनेस की पब्लिसीटी व मार्केटिंग (Publicity of Egg Business)
किसी भी बिजनेस के लिए अच्छी पब्लिसीटी की जरूरत होती है. क्योंकि इस क्षेत्र में पहले से ही अनेक व्यावसायी लगे हुए है. जब तक कस्टमर को आपने बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं देंगे तो आप बिजनेस में पीछे रह जाएंगे.शाॅप की पब्लिसीटी के लिए एक अच्छा सा बोर्ड लगाए. एक स्टैंड वाला बोर्ड भी लगवाए जिसमें अंडे का रोजाना का भाव लिखा हो. शाॅप पर रनिंग वाला इलैक्ट्रिनिक्स बोर्ड भी लगा हो तो शाॅप का लुक काफी अच्छा आता है. इस बोर्ड पर रोजा का भाव साथ में शाॅप का नाम व मोबाइल नंबर डिस्प्ले होना चाहिए.
अंडे के बिजनेस मार्केटिंग (Marketing of Egg Business)
किसी भी बिजनेस के लिए अच्छी पब्लिसीटी के साथ साथ मार्केटिंग की भी जरूरत होती है. अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि अपने आसपास के हर स्टॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों में जाकर अंडो का सैंपल दे. साथ ही उन्हें बताएं कि आपके यहां का रेट बाकी दुकानों की तुलना में कम है. साथ ही उन्हें उनके शॉप तक अंडे पहुंचाने की फ्री डिलीवरी देंगे. इस तरह से आप मार्केट में जल्दी ही जगह बना पाएंगेअंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
See this videos :-
- Bollywood Actresses Side Business Women Power | महिला बिजनेस | Business Mantra
- 13 Real Estate Business Ideas Hindi | Zero Investment business | business mantra
- Dudh Ka Business in Hindi | कुल्हड़ दूध का कारोबार : कम लागत : बढ़ा लाभ | Business Mantra
- प्लास्टिक आइटमं का बिजनेस | Plastic Item Business in Hindi | Business Mantra
- How to Start Roti Making Business in hindi | रोटी बनाने का बिज़नेस | Business Mantra
अंडे के शॉप के लिए अंडे कहाँ से खरीदें? ( Where to buy eggs?)
अब बात आती है कि शॉप के लिए अंडे कहां से खरीदें. अंडे का बिजनेस करना है तो शाॅप पर भरपूर संख्या में अंडे रखना जरूरी है. इसके लिए सही व्यवस्था करनी जरूरी है. सही रेट में माल खरीदने के लिए अपने शहर के आसपास में स्थित लेयर फार्मिंग वालों से मिले. यहां से आपको सस्ते रेट पर माल मिल जाएंगे. आज के रेट में 100 अंडे 300 से 400 रूपये में मिल जाएंगे. मार्केट में जरूरत और खपत के हिसाब अंडों के रेट बदलते रहते हैं. इस बारे में नेट या अखबार में बाजार भाव के कालम में देख सकते हैं.अंडे का बिजनेस से कितनी होगी कमाई (How much will be earned from egg business)
अंडे का व्होलसेल की शॉप के द्वारा कमाई अंडों की बिक्री पर डिपेंड है. आप जितनी अधिक अंडे सेल कर पाएंगे. उतनी ही अधिक कमाई होगी. यह पूरी तरह से कोई एक निश्चित आकड़ा पता पाना मुश्किल है. कमाई का आकड़ा आपकी मेहनत पर डिपेंड होगा. यदि आपकी शाॅप अच्छी चल जाती है तो आप 30 हजार के ऊपर आसानी से कमा सेतं हैं.अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
Read This :-
अंडे का होलसेल की शॉप् कुछ ध्यान देने वाली बातें (Business Tips)
- शाॅप पर हमेशा ताजे अंडे ही रखे. ताकि कस्टमर को हमेशा अच्छा माल दे सके. दो अंडे खराब निकलें तो इसे बदल कर कस्टमर को दें.
- रेगुलर कस्टमर के आर्डर मिलने पर कस्टमर को समय से माल पहुंचाएं.
- जैसा कि अंडे के रेट हमेशा बदलते रहते हैं. रेट कम ज्यादा होने पर रेगुलर कस्टमर को तुरंत इसकी सूचना दें.
- शाॅप की साफसफाई पर हमेशा ध्यान रखें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करे Egg Wholesale Business In Hindi | अंडे से लाखो कमाएं | Business Mantra
#businessmantra #businessideas #wholesalemarket
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest
/ linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी
में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।