Women Business Ideas | Ghar Baithe Business | पहले दिन से कमाई शुरू - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Women Business Ideas | Ghar Baithe Business | पहले दिन से कमाई शुरू

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness

Women Business, Mahila Business, business ideas, new business ideas in hindi, Ghar Baithe Business, mk majumdar, business mantra,
Women Business Ideas | Ghar Baithe Business | पहले दिन से कमाई शुरू


ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | Women Business | Mahila Business | business ideas | new business ideas in hindi

घर बैठे बिजनेस पहले दिन से कमाई शुरू 

Business Mantra Blogger में आपका स्वागत है. इसके  माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस Business ideas और करियर Career के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Ghar Baithe Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Ghar Baithe Mahila / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस Ghar Baithe Business शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है.


आइए देखते है घर बैठे Women Business ideas में महिलाओं द्वारा किए जाने वाले बिजनेस.

Women Business Ideas | केक, चाकलेट व बेकरी आयटम Cake, Chocolate and Bakery items

यदि आप अच्छे से केक, चाकलेट या बेकरी आयटम बना सकती है. तो आप अपने घर से इसे यह बिजनेस शुरू कर सकती है. इन आयटम की काफी डिमांड है. यह यदि घर के पास ही मिल जाएं तो लोग इसे खरीदने के लिए मार्केट जाने की बजाए घर के नजदीक से खरदना पसंद करते हैं. बर्थ डे, एनीवर्सरी, फेस्टिवल केक की काफी डिमांड रहती है. विभिन्न आकार व विभिन्न फ्लेवर वाले केक यदि आप बना सकती है. इन्हें आप आर्डर पर बना कर का अच्छी इनकम कर सकती है.



केक के साथ-साथ चाकलेट भी काफी पसंद किया जाता है. भारतीय मिठाई की तरह आजकल लोग चाकलेट खाना व गिफ्ट देना पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग फ्लेवर वाले चाकलेट की आज काफी डिमांड हैं. इन्हें भी आप आर्डर पर बना कर दे सकती है.

ताजे बेकरी आयटम की भी काफी डिमांड है. भारतीय परिवार में सुबह चाय के साथ नाश्ते के रूप में ब्रेड, टोस्ट, बिस्किुट आदि खाने का चलन है. ताजे बेकरी आयटम बना कर आप अपने मोहल्ले से ही इसकी शुरूआत कर सकती है. 

Women Business Ideas | टिफिन सेवा Tiffin service

आपको यदि कुकिंग का शौक हैं तो आप अपने घर से टिफिन सेवा शुरू कर सकती हैं. टिफिन सेवा एक अच्छा बिजनेस है, जिससे घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है. हास्टल में रहने वाले छात्रों व नौकरी पर जाने कामकाजी महिलाओं व उनके परिवार के लिए टिफिन की जरूरत होती है. ऐसे में इनके टिफिन की पूर्ति टिफिन सेवा वाले ही करते हैं. मुंबई गुजरात आदि क्षेत्रों में अनेक महिलाएं टिफिन सेवा के द्वारा हर माह लाखों रूपए कमा रही है. अन्य शहरों में इसका चलन भले ही कम हो पर जरूरत है. जब जरूरत है तब इसे शुरू करने में कोई नुकसान नहीं है.

टिफिन की शुरूआत आप अपने आसपास स्थित किसी गलर््स या बाॅय हास्टल से शुरू कर सकती है. शुरू में दो-चार टिफिन भी यदि जाना शुरू हो जाएं तो धीरे-धीरे डिमांड होने लगती है. यह आपको अच्छी अनकम का मौका देता है.

Read this :-

Women Business Ideas | फ्रीलांसिंग राइटिंग Freelancing writing

यदि आपके अंदर पढ़ने लिखने का हुनर छिपा है तो आप अपने इस हुनर को अंदर छुपा कर न रखें. इसे बहार निकाले और सारी दुनिया में छा जाएं साथ में पैसा भी कमाएं. इन हुनर के जरिए आप घर बैठे मैग्जीन, अखबार, ब्लाॅग के लिए लिख सकती है. आर्टिकल्स, शार्ट स्टोरी, बिग स्टोरी, नाॅवेल, सांग, फिल्म स्टोरी आदि लिख सकती है. शुरूशुरू में एक आर्टिकल्स के 100 से 200 रूपए मिल जाएंगे. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा. जाहिर सी बात है, पारिश्रमिक भी बढ़ेगा. नाॅवेल आदि के पब्लिसर तथा फिल्म की स्टोरी के लिए प्रोडूसर लाखों रूपयों की राॅयल्टी देते हैं.




Women Business Ideas | मेकअप एंड ब्यूटी Makeup & Beauty

पुरूष हो या महिलाएं उनमें आज सजने सवरने का शौक बढ़ा है जिसकी वजह से मेकअप और ब्यूटिशियन की डिमांड बढ़ी हैं. ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग लेकर आप अपना ब्यूटी पार्लर की शुरूआत कर सकती है. इसकी शुरूआप आप अपने घर से भी कर सकती हैं या घर पहुंच कर उनकी सेवा यानी फ्रीलांसर के रूप् में दे सकती है. इससे काफी अच्छी कमाई तो होती ही है और घर के कामकाज पर किसी प्रकार का दबाव नहीं पड़ता है.

Women Business Ideas | ट्यूशन Tuition

अपनी पढ़ाई के साथ-साथ या पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बच्चों को ट्यूशन देकर अच्छी कमाई कर सकती है. बच्चों को ट्यूशन देते रहने से खुद भी अपटेट रहती हैं. इसे घर से आसानी से किया जा सकता है. ट्यूशन लेने वाले बच्चे भी आपको अपने मोहल्ले से मिल जाएंगें. आजकल हर छोटे बड़े शहरों में एक सब्जेक्ट पढ़ाने के 500 से 1000 रूपए मिल जाते हैं. पर्सनल टीचर रखने का भी चलन है. पर्सनल टीचर को मोटी रकम दी जाती है.

Read this :-


Women Business Ideas | हॉबी क्लासेस Hobby classes

आपके पास कोई हाॅबी यानी हुनर है. गिटार, हारमोनियम, ढ़ोल, बांसुरी, माउथ आर्गन जैसे कोई भी वाद्य यंत्र बजाने, किसी भी तरह का डांस, टाइप आॅफ सिंगिंग, क्राप्ट, नीब पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेपर मैसी आदि काई आर्ट जिस पर आपकी अच्छी पकड़ है. आप इसे हाॅबी क्लासेस के रूप में शुरू कर सकती है.
इसके लिए रोजाना ट्यूशन देने की आवश्यकता नहीं होती. सप्ताह में तीन-चार दि नही ट्यूशन दिए जाते हैं. एक आर्ट के लिए व्यक्ति से 1000 रूपए मिनीमम चार्ज कर सकती है. इस पर कोई अधिक खर्च नहीं होगा. शुरूशुरू एकदो व्यक्ति मिल जाने पर आपका काम आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा.
आजकल आॅनलाइन हाॅबी क्लासेस काफी चल रहे हैं. आप भी युटियुब द्वारा अपना क्लासेस शुरू कर सकती है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Web Title : Women Business Ideas | Ghar Baithe Business | पहले दिन से कमाई शुरू

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness


Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।