How to second hand bike business | Used bike shop | पुराने मोटरसाइकिल का शोरूम | Business Mantra - Business Mantra

How to second hand bike business | Used bike shop | पुराने मोटरसाइकिल का शोरूम | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness

second hand bike, second hand bike business, business ideas hindi, mk majumdar, maanoj mantra, business mantra
second hand bike, second hand bike business

How to second hand bike business | Used bike shop | पुराने मोटरसाइकिल का शोरूम | Business Mantra


Business Ideas में  आज हम सेकेंड हैंड (second hand bike) यानी पुरानी बाइक बिजनेस कैसे करें (second hand bike business). इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. बाइक आज लोगों की खास जरूरत बन गई है. हर कोई बाईक खरीदना चाहता है. जिनके पास बजट कम है. वे पुरानी बाइक (second hand bikeकी तलाश में रहते हैं. पुरानी बाइक (second hand bikeकी जितनी डिमांड है. उसके हिसाब से इसकी दुकान (second hand bike storeनहीं है. ऐसे में second hand bike business को करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

पुरानी बाइक का बिजनेस(second hand bike business)  किसी भी छोटे बड़े शहर में किया जा सकता है. जिन्हें बाइक रिपेरिंग के बारे में अच्छा नाॅलेज है. वे इस बिजनेस को अच्छे से कर सकते हैं. बाइक की सही कीमत का अनुमान वही सही सकता है. जिसे बाइक रिपेयरिंग का अच्छा नॉलेज हो.

यदि आपको बाइक रिपेयरिंग का नाॅलेज नहीं है तो आप अपने यहां अच्छे मेकेनिक को रख कर इस बिजनेस को कर सकते हैं. जो मेकेनिकल इंजीनियर है उनके लिए भी यह सेकेंड हैंड बाइक सेलिंग का बिजनेस काफी अच्छा रहेगा.

second hand bike, second hand bike business, business ideas hindi, mk majumdar, maanoj mantra, business mantra
second hand bike, second hand bike business



second hand bike सही स्थान का चुनाव 

second hand bike का बिजनेस प्राइम लोकेशन पर किया जाए तो अच्छा रिस्पांस मिलता है. वैसे बाइक की दुकान मेन मार्केट में ना होने काम चल जाता है. आप हाईवे, गैरेज व ट्रांसपोर्ट एरिया में भी second hand bike का कारोबार शुरू कर सकते हैं. शाॅप का स्पेस अधिक होना चाहिए ताकि आप अधिक से अधिक बाइक खड़ी कर सके. एरिया कम होने पर बाइक खड़ी करने की समस्या होगी.

second hand bike कहां से मिलेगी

बाइक एकत्रित करने के कई तरीके है. जिन्हें अपना सकते हैं. पहला लोकल न्यूज पेपर के क्लासिफाइड में बाय एण्ड सेलिंग के कालम में बाइक बेचने वालों के नंबर मिल जाएंगा. उनसे बात करें उन्हें बाइक लेकर शाॅप पर बुलाएं. वहां आने पर बाइक की कंडिशन देख लें. कंडिशन अच्छी होने पर बाइक के माॅडल, कीमत आदि नोट कर लें. उन्हें शाॅप पर बाइक छोड़ कर जाने के लिए कहे. अधिक तरह लोग बाइक छोड़ कर जाने के लिए राजी हो जाते हैं. इस तरह से आप बाइक जमा कर सकते हैं.

See this videos :-

second hand bike, second hand bike business, business ideas hindi, mk majumdar, maanoj mantra, business mantra
second hand bike, second hand bike business

दूसरा तरीका है. ओएलएक्स, क्यूकर जैसी वेबसाइड पर अपने एरिया के बाइक को सर्च करें. उनसे भी यही बात करें. राजी होने पर अपने यहां बाइक बुलवा कर रखवा ले. जो रखनान ा चाहते हो उनकी डिटेल नोट कर लें. कस्टमर आने पर उन्हें बुला सकते हैं या फिर उनके पास लेकर जा सकते हैं. 

तीसरा तरीका है अपने आसपास के बड़े शहर में स्थित पुरानी बाइक सेलर से कुछ अच्छे कंडिशन की बाइक सस्ते दामों में खरीद कर लाएं. अपनी शाॅप पर उन पर कीमत लिचा कर डिस्प्ले करें.

second hand bike shop की पब्लिसीटी 

शाॅप की पब्लिसीटी करना बहुत जरूरी है. शाॅप की पब्लिसीटी के लिए सबसे पहले अपनी शाॅप पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाएं. ताकि वह दूर से ही दिखाई दें. पम्पलेट व पोस्टर छपवाएं. उन्हें लोकल शहर में और आसपास के गांव में वितरित करवाएं.

See this videos :-



आज कल आॅनलाइन का जमाना है. पुरानी बाइक के बिजनेस में अधिक कमाई करना है तो इसे आॅनलाइन सेलिंग भी करना होगा. इसके लिए एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट के डोमेन में शहर का नाम जरूर जोड़े. ताकि आपके शहर के आसपास के लिए आप से सम्पर्क कर सके. वेबसाइट पर सिर्फ बेचने की ही नहीं खरीदने की भी सुविधा दे.



                     


How to second hand bike business | Used bike shop | पुराने मोटरसाइकिल का शोरूम | Business Mantra


वेबसाइट पर बाइक की पूरी डिटेल के साथ फोटो और उसकी कीमत जरूर लिखें. वेबसाइट पर अपना फोन नंबर, ईमेल होना चाहिए ताकि कस्टमर बाइक के बारे में जानकारी दे सके. वेबसाइट से अधिक लाभ लेना चाहते हैं. तो आप लोकल के मोटर संबंधित एड ले सकते हैं. जैसे बाइक के शो रूम, बड़े गैरज, मोबाइल गैरज वालों के एड आसानी से मिल जाएंगे.

Business Tips कस्टमर को संतुष्ट करें

आजकल लोग चीज पसंद आने पर पैसों पर ध्यान नहीं देते. पर इस बात का ध्यान रखें पैसे देने के बाद उन्हें चीज अच्छी मिलनी चाहिए. यदि आप बिजनेस को काफी दूर तक ले जाना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें हमेशा पैसों पर नहीं क्वालिटी पर ध्यान रखें. कस्टमर को जितना संतुष्ट रखेंगे. उतनी माउथ पब्लिसीटी होगी. और यह पब्लिसिटी लांग टाइम के लिए होगी.

second hand bike, second hand bike business, business ideas hindi, mk majumdar, maanoj mantra, business mantra
second hand bike, second hand bike business

second hand bike business में लागत 

second hand bike business यदि आप अच्छे से शुरू करना चाहते हैं तो 1 से 2 लाख रूपये तक खर्च आएंगे. आपकी पहली कोशिश यह रहे कि कम पैसाों और कम खर्च में इस बिजनेस को शुरू करें. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता जाएं इसमें इंवेस्ट करें.

Read this :-


second hand bike business  शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट का लायसेंस यानी गुमस्ता लेना जरूरी है. यह लायसेंस अपने शहर के नगरपालिका या नगरनिगम के श्रम विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इसके लिए आवेदन के साथ कुछ फीस जमा करनी होती है. एक सप्ताह के भीतर यह लायसेंस आपको दे दिया जाता है. इस लायसेंस को शाॅप शुरू करने के तीन माह के अंदर लेना जरूरी होता है.

second hand bike business शुरू कर रहे है कुछ बातों का ध्यान रखें

  • बिना डाक्युमेंट देखे बाइक ना बेचे ना खरीदे. इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
  • आजकल किसी भी बाइक का डाक्युमेंट देखना आसान हो गया. इसे आप आॅनलाइ देख सकते हैं.
  • आरटीओ की वेबसाइट पर बाइक मालिक का नाम और बाइक नंबर लिख कर सर्च कर सकते हैं. पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी. 
फ्रेंड्स, आज हमने second hand bike business कैसे शुरू करें इस बारे में बताया. हमें उम्मीद है. आपको जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जो भाई ब्लाग पर पहली बार आएं ब्लाग को फाॅलो कर दें. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


#businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness

Web Title : How to second hand bike business | Used bike shop | पुराने मोटरसाइकिल का शोरूम | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।