Second Hand Baik Business in India : सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Second Hand Baik Business in India : सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस

Second Hand Bike Business
Second Hand Baik Business in India

Second Hand Baik Business in India : सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस 


Second Hand Bike Business | Can I Start  Second Hand Bike Business In India | Business Mantra


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. इस चैनेल के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत इस बार जानकारी दें रहे हैं. सेकेंड हैंड बाइक (Second Hand Bike Business) खरीदने ओर बेचने के बिजनेस के बारे में. मार्केट में नई बाइक की कीमत बढ़ती जा रही हूं. एक मीडियम रेंज की बाइक की कीमत 50 हजार रूपए से शुरू होती है. हालांकि आजकल आॅटो लोन के काफी अच्छे आॅप्शन है. इसके बावजूद अनेक लोग अपने बजट के अंदर बाइक खरीदना उचित समझते है. ऐसे लोग सेकेंड हैंड बाइक खरीदना (Second Hand Bike Business) पसंद करते हैं.

सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस (Second Hand Bike Business) पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ रहा है. इस बिजनेस की डिमांड को देखते हुए बड़ी कंपनियां भी इस क्षेत्र में आ रही है. जापान की कंपनी होंडा जो टु व्हीलर के बिक्री में भारत में नंबर वन है. उसने कुछ समय पहले गाजियाबाद में अपना पहला सेकेंड हैंड बाइक शो रूम की शुरूआत कर इस क्षेत्र में कदम रख दिया है.

Read This :-



सेकेंड हैंड बाइक के खरीदने बेचने का बिजनेस (Second Hand Bike Business) करना बड़ा आसान है. इसे आप बड़े शहर या छोटे कस्बे में भी शुरू कर सकते है. सेकेंड हैंड बाइक की हर जगह मांग है. आजकल छोटे कस्बों और गांव में भी इसकी डिमांड बढ़ रही है. इसे आप 15 से 20 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. आपके पास जगह और रकम अधिक नहीं है तो आप शुरूआत में एक सेकेंड हैंड बाइक खरीद कर उसे बेचें. बाइक बिक जाने पर आप दूसरी बाइक खरीदें, इस तरह से आप एक-एक करके बाइक खरीदें और उसे सेल करें.



यदि आपके पास छोटी-सी जगह है जहां 2-4 बाइक खरीद कर रख सकते हैं तो आप सेकेंड हैंड बाइक, शोरूम की तरह भी शुरू कर सकते हैं. इससे आपकी रेपुटेशन बढ़ेगी साथ ही आपके यहां से गाड़ी भी जल्दी बिक जाएगी. इस तरह से शोरूम खोलने पर लोग सेकेंड हैंड बाइक खरीदने वाले स्वयं ही आपसे संपर्क करने लगेगें.

यदि आप जेब से एक पैसा भी नहीं लगाना चाहते हैं तो भी आप इस बिजनेस को एक मीडियेटर के तौर पर कर सकते हैं. यानि जिसे बाइक बेचनी है और जिसे खरीदनी है दोनों से कीमत तय कर लें. इस तरह से खरीदने और बेचने में जो अतिरिक्त पैसा बचेगा वह आपकी जेब में. धीरे-धीरे लोगों को पता चलने पर वह बाइक खरीदने और बेचने के लिए आपसे संपर्क करने लगेंगे. इसमें आप फोन पर भी डील कर सकते हैं.

सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस शुरू करने से पहले आप अच्छे से प्लान बना लें कि आप किस तरह से सेकेंड हैंड बाइक का बिजनेस करना चाहते है. आप अपने क्षेत्र के हिसाब से इस बिजनेस को शुरू करें. सबसे पहले उन लोगों की तलाश करें जो बाइक खरीदना या बेचना चाहते हैं. इसके लिए आप क्यूकर, ओएमए आदि साइट का सहारा ले सकते हैं. इन वेबसाइट से आप अपने शहर के बाइक बिक्री करने वालों की लिस्ट तैयार कर लें. सभी के रेट और माॅडल में तुलना करें. उनमें से जो अच्छी कंडिशन में हो उससे बात करें.

Read This :-


बाइक लेने से पहले यह जरूर देख लें कि बाइक का कोई चालान पेंडिंग तो नहीं है. आजकल इसे आॅनलाइन चेक किया जा सकता है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन इंशोरेंस आदि पेपर चेक करें. इसके साथ पता करें गाड़ी का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है. इंजन की कंडिशन कैसी है. इसके लिए आप किसी अच्छे मैकेनिक को भी दिखा सकते है.

उन्ही बाइक को खरीदे जिनकी मार्केट में वैल्यू हो. बाइक खरीदते वक्त कम से कम में डील करने की कोशिश करें और बेचते वक्त एक-दो हजार रूपए अधिक में बेचने की कोशिश करें. ताकि आपको उससे कुछ प्राॅफिट हो.



पाॅवर टिप्स

- सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के पहले दस्तावेज की अच्छे से जांच कर लें. ताकि नए ग्राहक को ओनर शिप दिलाने में आपको परेशानी ना हो.

- पेपर की जांच आॅनलाइन करें, बाइक मालिक से सेलिंग लेटरफार्म  भरवाएं. आरसी पेपर लें.

- बाइक खरीदने के बाद गाड़ी के ट्रांसफर की जिम्मेदारी नए मालिक की होती है, इस बारे में जानकारी दें.

- सेकेंड हैंड गाड़ी लेने के पहले जान लें कि इसे खरीदने के लिए आपके पास जरूरी कागजात जैसे पेनकार्ड, एडेªस प्रूफ (इसके लिए वोटर आईडी, ड्राइविंग लायसेंस, सरकारी बैंक का पासबुक आदि में से कोई एक ) होना जरूरी है. यदि कोई इसमें गोलमाल करके बाइक बेचना चाहता है तो समझिए कि वह फ्राड करने की कोशिश कर रहा है.

Read This :-



- बाइक की कीमत उसकी कंडिशन पर निर्भर करती है. पुरानी बाइक अच्छी कंडीशन में है तो वह खराब कंडिशन वाली नई बाइक के बराबर हो सकती है.

- आमतौर पर बाइक की वैल्यू एक साल में करीब 20 प्रतिशत कम हो जाती है. यदि आप इस बिजनेस में नए उतर रहे है तो अच्छे कंडिशन की बाइक खरीदने बेचने का काम करें. इससे आप टेंशन फ्री रहेंगे.

- इस बिजनेस में आप सभी से अच्छा व्यवहार रखें, ताकि बाद में भी लोग आपको याद रखें. क्योंकि नेटवर्किंग से अच्छी सेलिंग मिलेगी.

- अपने बिजनेस की पब्लिसिटी करें. लोकल न्यूज पेपर में एड दें. पम्पलेट बटवाएं. आॅन लाइन सेलिंग वेबसाइट पर एड दें. इससे भी आपको लाभ मिलेगा.

फ्रेंड्स सेकेंड हैंड बाइक के बिजनेस से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें.  जिन्होंने बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)


 कबाड़ के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : कम लागत, कम मेहनत और मुनाफा कई गुना

========================================================================