Handicrafts Item Ka Business | 1000 रूपए से शुरू करके लाखों कमाएं |
business ideas 2020 | business ideas
hindi | business ideas in hindi with low investment | small business
ideas in india | women's business ideas in tamil | women business
ideas | mahila business ideas | online business ideas hindi | online business
ideas without investment in hindi
Handicrafts Item Business | 1000 रूपए से शुरू करके लाखों कमाएं | Business Mantra
आज हम ऐसे बिजनेस Business Idea के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे 1000 रूपए से शुरू करके लाखों रूपए तक कमा सकते हैं. जी हां यह बिजनेस है हैंडीक्राप्ट आइटम का बिजनेस Handicrafts Item Business. हैंडीक्राप्ट यानी हस्तशिल्प. भारत के हर प्रांत में कई प्रकार के हस्तशिल्प है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. उनकी डिमांड भारत में ही नहीं पूरे विश्व में है. हैंडीक्राप्ट आइटम के बिजनेस Handicrafts Item Business को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी कई तरह के अभियान चलाएं जा रहे है. कई सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से New Business Idea , मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, मनैजमेंट, पब्लिसीटी Business Ideas, Motivation, Arnmani, Marketing, Managment, Publicity आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है. हैंडीक्राप्ट आइटम Handicraft items के बिजनेस को आप कई तरह से कर सकते है. आपके पास पूंजी कम है तो आप इसे स्वयं तैयार करके बेच सकते है.
Handicrafts Item Ka Business | 1000 रूपए से शुरू करके लाखों कमाएं | Business Mantra
See This Videos :-
फ्रेंड्स आप को हैंडीक्राप्ट आइटम Handicraft
items तैयार करनी नहीं आती है तो आप किसी संस्था से इसकी ट्रेनिंग लेकर इसे तैयार करके बेच सकते हैं.
Read This :-
तैयार हैंडीक्राप्ट प्रोडेक्ट को आप रिटेल में और होलसेल wholesale market में बेच सकते हैं. You can sell Ready Handicrafts products in retail and in bulk
See This Vedio:-
आप इस बिजनेस को करने के लिए 50-60 हजार रूपए खर्च कर सकते है तो ऐसे लोगों से थोक में माल खरीदें जो हैंडीक्राप्ट आइटम तैयार करते है. या फिर अपने यहां कारीगरों को रखकर हैंडीक्राप्ट आइटम Handicraft
items तैयार करवा कर बेच सकते हैं.
हैंडीक्राप्ट आयटमों Handicrafts Item की लंबी रेंज है. उन सभी आयटमों की डिमांड भी मार्केट में खूब है. हैंडीक्राप्ट आइटम Handicraft
items में पेपर फ्लावर, वाॅल हैंगिंग, ग्लास पेंटिग, पेपर मैसी, बाम्बू आयटम, जूट प्रोटेक्ट, बैग, डेकोरेटेट पीस, लैंडशेप, पेंटिंग, फ्रेमिंग, लाइफ स्टाइल प्रोडेक्ट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन प्रोडेक्ट, मिट्टी के शो पीस, सेरेमिक आयटम Paper Flower, Val Hanging, Glass Painting, Paper Macy, Bamboo Item, Jute Protect, Bag, Decorate Piece, Landscape, Painting, Framing, Life Style Produce, Artificial Jewelery, Fashion Produce, Mitti Show Piece, Ceramic item आदि तैयार करके बेच सकते है.
Read This :-
तैयार हैंडीक्राप्ट प्रोडेक्ट को आप रिटेल में और होलसेल wholesale market में बेच सकते हैं. You can sell Ready Handicrafts products in retail and in bulk
रिटेल में बेचने के लिए शहर में अपनी दुकान खोल सकते है. मार्केट या मेलों में स्टाॅल लगाकर बेच सकते है. देश विदेश में लगने वाले सरकारी और गैर सरकारी मैलों में भी स्टाॅल लगाकर हैंडीक्राप्ट आयटम Handicrafts Item की सेलिंग की जा सकती है.
थोक में बेचने के लिए शहर के होलसेल मार्केट wholesale market में सेल कर सकते है. इसके अलावा शहर के बड़े शो रूम और गिफ्ट शाॅप में बेच सकते है.
रिटेल में बेचने पर प्रोडेक्ट की अच्छी कीमत मिलती है, लेकिन यह धीरे-धीरे बिकता है. और थोक में बेचने पर पूरा तैयार माल एक बार में बिक जाता है. लेकिन इसमें प्रोडेक्ट की कीमत कुछ कम होती है. वैसे दोनों तरह से बेचने में कोई नुकसान नहीं होता है.
इनके अलावा हैंडीक्राप्ट प्रोडेक्ट को बेचने का एक और तरीका है वह है आॅनलाइन Apart from these, there is another way to sell handicraft products online.
आजकल आॅनलाइन Online
Business के माध्यम से भी हैंडीक्राप्ट आइटम का बिजनेस Handicrafts Item Business तेजी से बढ़ रहा है. आप अमेजोन, फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, बिग बास्केट आदि ई-काॅमर्स साइट के माध्यम से हैंडीक्राप्ट आइटम बेच सकते है.
इसके लिए आपको पहले इन साइटों पर नाम रजिस्टर्ड करना होगा. कंपनी द्वारा अनुमति मिलने पर आप अपने माल को सेल कर सकते है.
अधिकतर कंपनी, सेलर से प्रोडेक्ट सेल के बाद 1 परसेंट से 9 परसेंट तक कमीशन लेती है. अपना कमीशन काट कर शेष पैसे बैंक एकाउंट में आ जाते हैं.
इसके लिए आपको पहले इन साइटों पर नाम रजिस्टर्ड करना होगा. कंपनी द्वारा अनुमति मिलने पर आप अपने माल को सेल कर सकते है.
अधिकतर कंपनी, सेलर से प्रोडेक्ट सेल के बाद 1 परसेंट से 9 परसेंट तक कमीशन लेती है. अपना कमीशन काट कर शेष पैसे बैंक एकाउंट में आ जाते हैं.
किसी ई काॅमर्स साइट के साथ जुड़कर बिजनेस नहीं करना चाहते है तो स्वयं की एक ई काॅमर्स वेबसाइट बनवाकर हैंडीक्राप्ट आइटम को पूरी दुनिया में कहीं भी सेल कर सकते है.
वेबसाइट साइट बनवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
वेबसाइट साइट बनवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
See This Vedio:-
फ्रेंड्स, हर बिजनेस की तरह हैंडीक्राप्ट आयटम की भी मार्केटिंग और पब्लिस्टिी अच्छे से की जाएं तो इस बिजनेस से अच्छी इनकम की जा सकती है.
Web Title : Handicrafts Item Ka Business | 1000 रूपए से शुरू करके लाखों कमाएं
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
इन्हें भी जरूर पढ़ें –