मोबाइल कवर डिजाइनिंग बिजनेस शुरू करें कम दिनों में अधिक लाभ कमाएं
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत इस बार जानकारी दे रहे हैं मोबाइल कवर के डिजाइनिंग के बिजनेस के बारे में. स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. मंहगे फोन को सुरक्षित रखने के लिए लोग इसे कवर में रखते हैं. डिजाइनर कवर की वजह सेे फोन का लुक भी बढ़ जाता है. इन दिनों मार्केट में लेदर कवर, प्लास्टिक कवर, रबड़ कवर, या फिर कपड़े के बने तरह-तरह के मोबाइल कवर मिल रहे है. युवा जनरेशन अपने स्मार्ट फोन को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने हिसाब से भी इसे कस्टमाइज करवा रहे हैं.
Read This :-
मोबाइल कवर के डिजाइन समय-समय पर बदलते रहते है. इसलिए लोग दो-तीन माह में अपने मोबाइल का कवर बदलते है. इस वजह से लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है. आजकल गिफ्ट के तौर पर भी लोग एक-दूसरे को डिजाइनर मोबाइल कवर दे रहे है.
डिजाइनर मोबाइल कवर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए इसका मैन्यूफैक्चरिंग करना काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इसमें मार्जिन बहुत अधिक है. 10 से 20 रूप्ए का कवर को कस्टमाइज करके 100 से 500 रूपए तक बेचा जा सकता है.
इस बिजनेस को दो तरीके से किया जा सकता है.
यदि आप बड़े पैमाने पर मोबाइल कवर का Manufacturing Business करना चाहते है तो आपको 25 से 30 लाख रूपए की आवश्यकता होगी. बड़े पैमाने पर कवर तैयार करने के लिए आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी. यह मशीन काफी मंहगी होती है. इसके साथ ही डिजाइनिंग और मार्केटिंग के लिए आपको मैन पावर यानि कर्मचारी रखना पड़ेगा.
यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो दो से तीन लाख रूपए की आवश्यकता होगी. छोटे स्तर पर हाथ और कंप्यूटर की मदद से अलग-अलग कवर डिजाइन को कस्टरमाइज करके तैयार किया जाता है. इसे आप घर से भी शुरू कर सकते है. इसके लिए आप स्वयं कवर तैयार करने की बजाएं थोक मार्केट से तैयार कवर लेकर आएं और इसे कस्टमाइज करें. मोबाइल कवर डिजाइनिंग से जुड़े तमाम लोग इसे चीन से थोक के भाव मंगवाते हैं. जहां से उन्हें यह थोक में 10 से 20 रूपए में मिल जाता है. इसके बाद उस पर अपनी कंपनी का लोगों और टेªडमार्क लगाकर बेच देते हैं. आप भी ऐसा ही कर सकते है.
मोबाइल कवर डिजाइनिंग के लिए कोई खास टेªनिंग की आवश्यकता नहीं होती है. यदि आप कवर Manufacturing Business करना चाहते है तो सबसे अच्छा है कि आप किसी कवर डिजाइनिंग करने वाले के यहां कुछ दिन तक काम करके इसका प्रशिक्षण ले लें. इसके बाद स्वयं इस बिजनेस को शुरू करें. इसकी टेªनिंग के लिए यूट्यूब पर भी काफी जानकारी मिल जाएगी. आप उन्हें भी देख सकते हैं.
मार्केटिंग के लिए आप अपने शहर के होलसेल मार्केट wholesale market में माल को थोक में बेच सकते हैं या फिर रिटेलर को भी बेच सकते हैं. ई-काॅमर्स साइट पर भी आॅनलाइन सेलिंग कर सकते हैं. सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, गूगलप्लस के माध्यम से पब्लिसिटी करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
पाॅवर टिप्स
- यदि आपको कवर की ट्रेंडिंग का अनुभव है तो अच्छी बात है, यदि नहीं है तो आप किसी कवर तैयार करने वाले के यहां से इसे सीखें, इसके बाद मैन्यूफैक्चरिंग के फील्ड में आए. क्योंकि ट्रेंडिंग करने वालों को मैन्यूफैक्चरिंग करना आसान होता है. उन्हें मार्केटिंग का तरीका और मार्केट में चलने वाले ट्रेंड के बारे में जानकारी होती है.
- इस बिजनेस को छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर, मार्केट में चलने वाले ट्रेंड पर ध्यान रखें. फिल्म और टीवी में दिखाएं जाने वाले फैशन पर भी निगाह रखें.
- मैन्यूफैक्चरिंग करने से पहले इसका प्रशिक्षण अवश्य ले लें. जिससे आप इसको अच्छे से तैयार कर सकें.
फ्रेंड्स मोबाइल कवर डिजाइनिंग के बिजनेस से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जिन्होंने ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए अर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)