#2 घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Retail Business Unlimited Income : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

#2 घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Retail Business Unlimited Income : Business Mantra

#2 घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Retail Business Unlimited Income : Business Mantra
Retail Business Unlimited Income

#2 घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Retail Business Unlimited Income : Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस चैनेल के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दें रहे हैं स्टील के बर्तन के बारे में. इससे पहले हमने स्टेनलेस स्टील के बर्तन के मैन्यूफैक्चरिंग के बारे में जानकारी दी थी. इस बार हम स्टील के बर्तन के रिटेल बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है. यह बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है इसे कम पैसों में छोटे से स्थान से शुरू किया जा सकता है.

स्टील के बर्तनों की सेलिंग बारह महिने होती है. लेकिन अक्टूबर से मार्च माह के बीच रिटेल कारोबार में 10 से 15 पर्सेंट की खरीददारी बढ़ जाती है. नवरात्री, दिवाली और गणेश उत्सव के अलावा शादियों के सीजन में इसकी मांग अधिक बढ़ जाती है. स्टील के बर्तन का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े शहर, कस्बे और गांव देहात में किया जाता है. इसलिए स्टील के बर्तन का रिटेल बिजनेस आप कहीं पर भी शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Read This :-




इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर कर सकते है. यदि आप बड़े स्तर पर इसका बिजनेस करना चाहते है तो इसके लिए मार्केट या उसके आसपास एक डेकोरेटेट दुकान होनी चाहिए. दुकान में बर्तनों की एक पूरी रेंज होनी चाहिए.



दुकान के अंदर लाइटिंग की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि बर्तनों की चमक दुकान के बाहर तक जाएं और राह चलते लोगों का ध्यान दुकान की ओर आकर्षित हो. और वे अपने आप दुकान की ओर खीचें चले आएं. 

दीवाली, नए साल या वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल, काॅलेज, प्रायवेट आॅफिस, कारपोरेट आॅफिस, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अपने स्टाॅप को गिफ्ट देने का रिवाज है. गिफ्ट के लिए वे थोक में माल खरीदते हैं. इसके लिए वे मार्केट के लोगों से संपर्क करते है. आप चाहे तो ऐसे जगहों में जाकर उनसे संपर्क कर सकते हैं और कम रेट में माल उपलब्ध करवा कर अच्छा इनकम कर सकते हैं. आपके द्वारा दिया गया माल अच्छे क्वालिटी का और रेट कम होना है. एक बार सम्पर्क बन जाने पर प्रतिवर्ष वे आपसे ही संपर्क करेंगे.

इसी तरह स्कूल काॅलेजों और इंस्टीट्यूट में होने वाले वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों को दिए जाने वाले इनाम के लिए भी आप उन्हें स्टील के बर्तनों की  सप्लाई दे सकते हैं.

Read This :-


छोटे स्तर पर स्टील के बर्तनों का बिजनेस आप शहर, कस्बे या गांव में छोटी सी दुकान लेकर कर सकते हैं. आप चाहे तो आसपास लगने वाले हाट बाजार, मेला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भी दुकान लगाकर स्टील के बर्तन सेल कर सकते हैं. 

यदि आपके पास बहुत कम पैसा है और आप स्टील के बर्तन बेचने का बिजनेस करना चाहते है तो फेरी लगाकर भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. फेरी लगाने के लिए साइकिल, मोटरसाइकिल या हाथठेले पर डेली इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को लेकर बेच सकते हैं.



माल कहां से खरीदें

देश का सबसे बड़ा बाजार मुंबई के भुलेश्वर में है. यह भारत में ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील बाजार है. यहां प्रतिमाह करोड़ो का बिजनेस होता है. आप यहां से भी खरीददारी कर सकते हैं. इसके अलावा हर बड़े शहर में स्टील के बर्तनों का थोक मार्केट मिल जाएंगे. आप अपने नजदीकी बड़े शहर के थोक मार्केट से माल खरीद सकते हैं. इससे आपको 20 से 30 परसेंट की बचत हो जाएगी.

Read This :-

Business Tips पाॅवर टिप्स

  • गणेश उत्सव, और दीवाली के लिए पहले से ही माल खरीद कर ले आएं. स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की क्वालिटी अच्छी रखें. नए-नए डिजाइन और पैटन के सामान लाकर बेचें.
  • यदि आप कम पैसे में थोड़ा सा माल खरीदकर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो अपने आसपास के शहर के थोक मार्केट से ही माल खरीद कर इस बिजनेस को शुरू करें.
  • स्टील के बर्तन के बिजनेस को रूाुरू करने के पहले उद्योग आधार रजिस्टेशन, साॅप एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस तथा जीएसीटी रजिस्टेशन जरूर करवा लें.
फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक करें, दूसरों को शेयर करें और सबक्राइब जरूर करें ताकि बिजनेस से संबंधित जानकारी आपको नियमित मिल सकें. फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

 कबाड़ के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : कम लागत, कम मेहनत और मुनाफा कई गुना

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------