आॅटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग : Automatic Electric Iron making business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

आॅटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग : Automatic Electric Iron making business

आॅटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग : Automatic Electric Iron making business

 आॅटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग : Automatic Electric Iron making business


हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है.
आज हम घरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक आयरन यानी कपड़ा प्रेस करने वाले यंत्र के निर्माण उद्योग के बारे में जानकारी दें रहे हैं. जिसे आम बोचाल की भाषा में इस्त्ऱी कहा जाता है. कई तरह के इलेक्ट्रिक आयरन मार्केट में मौजूद है. यहां हम आजकल सबसे अधिक बिकने वाले ऑटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग के बारे में जानकारी दें रहे हैं. यह काफी मुनाफे वाला बिजनेस है. इस उद्योग को आप छोटी सी जगह में तीन-चार कर्मचारियों को रखकर मात्र 50 हजार रूपए में शुरू कर सकते है.

इस उद्योग को शुरू करना बड़ा आसान है. ऑटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन में लगने वाले सभी पार्ट्स को मार्केट से खरीद कर लाने के बाद असेंबलिंग कर खुद का ब्रांड बनाकर इसे मार्केट में सेल करने के लिए तैयार कर सकते हैं.  इस बिजनेस में आपको 30 से 40 परसेंट की बचत हो जाएंगी.

यदि आप इलेक्ट्रिक का काम जानते है तो आप खुद ही बड़ी आसानी से इसे कर सकते हैं. जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वे अपने यहां इलेक्ट्रिक के अच्छे कारीगर को रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक आयरन से जुड़े पुर्जो तथा इन्हें जोड़ने के लिए आवश्यक टूल की आवश्यकता होगी.




इलेक्ट्रिक आयरन के लिए राॅ मटेरियल आपके शहर के थोक मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. अधिक सस्ते में माल खरीदने के लिए आप पुरानी दिल्ली के चांदनी चैक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित भगीरथ पैलेस तथा लाजपत राय होलसेल इलैक्ट्रिक मार्केट, कानपुर के मनीराम बगिया इलैक्ट्रिक मार्केट, मुंबई के क्राफ्ट मार्केट से हर तरह के इलैक्ट्रिक आयटम सस्ते में खरीद सकते हैं.   

आजकल हर तरह के आयटम ऑनलाइन पर भी उपलब्ध है. आप घर बैठे भी सस्ते रेट में इन्हें मंगवा सकते हैं. यदि आप बड़े स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं तो विदेशों से भी इसके पाटर््स मंगवा सकते हैं.  

सभी पार्टस को अच्छे जोड़कर प्रेस को चलाकर चेक कर लें. उसके बाद उस पर ब्रांड का स्टीकर लगाकर पैक करें. बिक्री के लिए दुकानदार के पास सप्लाई दे सकते हैं. राॅ मटेरियल थोक में खरीदने से पहले इलेक्ट्रिक आयरन के बाॅडी की डिजाइन को फायनल करें. डिजाइनिंग फायनल होने के बाद उसके अनुसार अन्य राॅ मटेरियल खरीदें. इलेक्ट्रिक आयरन के लिए किन-किन पार्टस की आवश्यकता होगी इस बारे में बिजनेस मंत्रा के ब्लाॅग में दिया गया है. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया है.

इलेक्ट्रिक आयरन का बिजनेस शुरू करने के लिए कई तरह के लाइसेंस की आवश्यकता होगी. जिसमें शाॅप एक्ट रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई मंत्रालय से जारी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन लेना होगा.

आपका प्रोडेक्ट इलेक्ट्रिक यंत्र है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से आईएसआई मार्क लेना भी जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने ब्रोड का स्टीकर प्रोडेक्ट पर लगा सकते हैं.



पब्लिसिटी और मार्केटिंग

- यदि आपके पास बजट कम है तो आप इसकी पब्लिसिटी कम पैसों में करें. कलर या टू कलर के विज्ञापन जगह-जगह दीवारों पर पेंट करवाएं. बड़े-बड़े पोस्टर या बैनर शहर में जगह-जगह लगवाएं.

- एफएम पर महिने में दो-चार बार एड दें. उनसे मिल कर कोई कांटेस्ट करवाएं इससे आप के ब्रांड को जल्दी पहचान मिलेगी. 

- दुकानदारों के यहां छोटे-छोटे स्टीकर लगवाएं. त्यौहारों के दिनों में जैसे दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, शिव रात्री, काली पूजा, सरस्वती पूजा आदि के समय पूजा मंडप के पास स्टाॅल लगाए. आयटम पर छूट दें. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

- शहर में लगने वाले मेले व एक्सिविशन में अपना स्टाल लगाएं. वहां पर भी छूट दें. इससे अच्छा रिस्पाॅस मिलेगा.

- आजकल लोगों में ऑनलाइन खरीददारी की डिमांड बढ़ रही है. बड़ी ईकाॅमर्स कंपनी के साथ जुड़कर अपने प्रोडेक्ट को बेचे. इसके लिए ईकाॅमर्स वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करें.

- खुद की एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं. सोशल मीडिया यानी फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्यिुटर, प्रिंटरसेट आदि पर अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट करें. यहां से भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

- किसी दूसरे कंपनी के साथ मिलकर उनके प्रोडेक्ट के साथ फ्री स्कीम चलाएं. इससे आप दोनों को लाभ होगा.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

आॅटोमेटिक लाइट वेट इलेक्ट्रिक आयरन निर्माण उद्योग के लिए टूल और राॅ मटेरियल की लिस्ट

1.                   Topping Arrangement
2.                   Drilling Machine
3.                   Hand Press
4.                   F-Grinder
5.                   Power Supply
6.                   Humidity Chamber
7.                   V-Tester with Isolator Transformer
8.                   Screw Driver
9.                   Megger
10.                Timer
11.                Locking Checking Machine
12.                Testing Bench
13.                Hot Mandrel Tester

raw material details


1.                   Soleplate Teflon Coated
2.                   Thermostat
3.                   Heating Tumbler
4.                   indicator lamp
5.                   Electric Iron Plate
6.                   Plastic Body

7.                   Wire, Plug, Nuts, Bolts and washer

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


 कबाड़ के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : कम लागत, कम मेहनत और मुनाफा कई गुना

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------