# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी व बिक्री - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी व बिक्री

गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी व बिक्री

# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी बिक्री घर बैठे करें कमाई


# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की ऑनलाइन खरीदी व बिक्री


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज हम ‘‘गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई’’ की श्रृखंला के अंतर्गत ऑनलाइन पशुओं की खरीदी व बिक्री कैसे करें के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, यदि आप पूरा आर्टिकल्स पढ़ेंगे तो इस बिजनेस के बारे में सारी जानकारी मिल जाएंगी. इसके बाद भी कोई सवाल होने पर कमेंट बाॅक्स में लिखें. हम उत्तर देने की कोशिश करेंगे. 

पिछले कुछ समय में ऑनलाइन मार्केट काफी तेजी आयी है. भले ही गांव वालों के लिए ऑनलाइन मार्केट के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल लग रहा हो. इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही हैं. सरकार भी सभी काम ऑनलाइन करने करने जा रही है. ताकि बिचैलिए वाली स्थिति खत्म हो जाएं.



सरकार ने गांव के किसानों के फसल, सब्जियों, गावं में तैयार हैंडी क्राप्ट व बांस के आयटम आदि की डायरेक्ट खरीदी व बिक्री के लिए ऑनलाइन हाट खोल दिये हैं. इसी कड़ी में ऑनलाइन पशुओं की खरीदी व बिक्री भी की जा रही है. इस बारे में आपको सारी जानकारी आगे दी जा रही है. 

यहां हम अच्छी नस्ल के दुधारी गाय और भैंसों की खरीदी व बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जानकारी दे रहे हैं, पशुओं की खरीदी व बिक्री का कारोबार काफी फायदेवाला बिजनेस है. यह कार्य भी ऑनलाइन शुरू हो जाने की वजह से आप घर बैठे इस कार्य को कर सकते हैं. और अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी नेट की जानकारी की आवश्यकता होगी. वैसे भी आजकल सरकार ईचैपाल द्वारा गांव के लोगों को इंटरनेट सीखा रही है. इस पर ध्यान देकर आप इंटरनेट सीख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. 

पशुओं के खरीदी बिक्री के बारे में यदि आपको कोई अनुभव नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
जो इस बिजनेस से पूरी तरह अंजान वे अपने शहर के आसपास लगने वाले पशुहाट से पशुओं की खरीदी कर इसकी शुरूआत कर सकते हैं. अपने शहर के आसपास के हाट से पशु खरीदने का फायदा यह होगा कि इसमें धोखा की संभावना कम होगी. 

इसके अलावा देश में कई बड़े पशु मेले लगते हैं. जैसे सोनपुर पशु मेला, पुष्कर पशु मेला, नागौर पशु मेला,नागपुर पशु मेला, बटेश्वर पशु मेला, मूरतगंज पशु मेला, झालवाड़ पशु मेला ऐसे अनेक पशु मेला उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों में लगते ही रहते है, जहां से अच्छी नस्ल के पशुओं को खरीद सकते हैं.

इसके साथ ही भारत में कई जगहों पर अच्छी गोशालाएं है जहां अच्छी नस्ल के गायों व भैंसों को तैयार कर उनकी बिक्री की जाती है. जहां जाकर आप पशुओं की खरीददारी कर सकते हैं. 

यह तो रही ऑफलाइन पशुओं के खरीदी व बिक्री की बात अब बात करते हैं ऑनलाइन पशुओं की खरीदी के बारे में. भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के पशुपालन, डयेरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा ईपशुहाट नाम से एक वेबसाइट शुरू किया गया है. जहां अच्छे नस्ल के दुधारू पशुओं की खरीदी व बिक्री कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर पशु मालिक अपने पशुओं की डायरेक्ट बिक्री कर सकते हैं. 

ऑनलाइन पशुओं की खरीदी व बिक्री के लिए आप इण्डिया मार्ट, ओएलएक्स, क्यूकर पर भी देख सकते हैं. आप ऑनलाइन पशुओं को कम रेट में खरीद कर अपने क्षेत्र अच्छी कीमत में बेच सकते हैं. 

इसके अलावा आप गांव में पशुओं को खरीद कर उन्हें बेचने के लिए वेबसाइट पर पशुओं के फोटो के साथ रेट अपलोड कर घर बैठे पशुओं को बेच सकते है. हमने कई वेबासाइट के लिंक अपने ब्लाग में दिए है.  आप उन्हें भी देख सकते है.

खास लिंक :-



दोस्तों, ऑनलाइन पशुओं की खरीदी बिक्री के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. बिजनेस से संबंधित नियमित जानकारी चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ तब तक के लिए नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)




बेबी कॉर्न की खेती : गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : Business Mantra


बेबी कॉर्न की खेती : गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : Business Mantra