मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें : How to Start Mobile Phone Shop in Hindi Business Idea - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें : How to Start Mobile Phone Shop in Hindi Business Idea

मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें : How to Start Mobile Phone Shop in Hindi Business Idea 

मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें : How to Start Mobile Phone Shop in Hindi Business Idea

How to Start A Mobile Phone Shop in Hindi Business Idea

मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें  


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम एक खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह बिजनेस है छोटे शहर में मोबाइल शाॅप शुरू करने के बारे में.

मोबाइल आज रोटी, कपड़ा मकान के बाद चैथी खास जरूरत की चीजों में सुमार हो गई है. जिसके चलते मोबाइल सेलिंग बिजनेस आज हाॅट बिजनेस के रूप् में उभर कर सामने आया है. बड़े शहरों में मोबाइल शाॅप की भरमार है. इसके बावजूद यहां दुकानें कम पड़ रही है. बड़े शहर में मोबाइल शाॅप शुरू करने के लिए बड़ी रकम खर्च करने की आवश्यकता होगी. वहीं छोटे शहर में काफी कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.  

कम बजट में छोटे शहरों में मोबाइल शाॅप कैसे शुरू करें. इस बिजनेस को शुरू करेने के लिए माल कहां से लाएं, हर माह  कितनी होगी कमाई, शाॅप शुरू करने के लिए किन-किन लायसेंस की आवश्यकता होगी. यह सारी बाते जानना चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर देखें. 

मोबाइल कवर डिजाइनिंग बिजनेस शुरू करें कम दिनों में अधिक लाभ कमाएं 


मोबाइल शाॅप शुरू करने के लिए किसी बड़े प्लान की आवश्यकता नहीं होगी. आप अपने नजदीकी बड़े शहर के होलसेल मार्केट से मोबाइल खरीद कर ला कर रिटेल प्राइज में इसे बेच सकते हैं. मोबाइल शाॅप पर मोबाइल के अलावा मोबाइल एसेसिरीज जिनमें बैटरी, इयरफोन, मोबाइल कवर आदि बेच सकते हैं. आजकल सिर्फ मोबाइल एसेसिरिज का बिजनेस करके भी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं.



इसके साथ यदि आपको मोबाइल रिपेयरिंग आती है तो यह आपके लिए प्लस प्वाइंट होगा. यदि नहीं आती है तो किसी मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले टेंªड लड़कों को रख कर इसे कर सकते है. मोबाइल लेमीनेशन मशीन रखकर लेमीनेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं. आजकल मोबाइल कवर का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है. मोबाइल शाॅप पर लेटेस्ट मोबाइल कवर रखकर भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.

मोबाइल शाॅप के लिए लोकेशन सबसे खास होता है. यदि शाॅप मेन मार्केट में हैं  तो इससे जल्दी ही अच्छा रिस्पांस मिलने लगेगा. इसके लिए मेन मार्केट में ही शाॅप लेने की कोशिश करें. यदि मेन मार्केट में शाॅप नहीं मिल रही है तो जरा हट कर भी शाॅप लेकर मोबाइल शाॅप शुरू कर सकते हैं. क्योंकि छोटे शहर में किसी भी शाॅप के शुरू होते ही लोगों को जल्दी पता चल जाता है. लोग वहां तक पहुंचने लगते हैं. 

लोकेशन के बाद बात आती है शाॅप के डेकोरेशन की. शॅाप का डेकोरेशन जितना अच्छा होगा. उतना ही अच्छा रिस्पांस मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें शाॅप को डेकोरेशन करवाने के चक्कर में अपने बजट का सारा पैसा ना खर्च कर दें. छोटे शहर में 50-60 हजार रूपए डेकोरेशन पर खर्च करना काफी है.
आजकल मोबाइल कंपनी वीवो और एपो ने पूरे देश में धूम मचा रखा है. वीवो और एपो मोबाइल शाॅप डेकोरेशन के लिए पैसे दे रही है. इसके लिए आप अपने एरिया के डिस्टिब्युटर से मिले और मोबाइल शाॅप शुरू करने के बारे में जानकारी दें. उन्हें आपके शहर का लोकेशन पसंद आया तो शाॅप के डेकोरेशन उनके द्वारा हो जाएगा. इससे आपका काफी पैसा बच जाएगा. 

प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग : Plastic Buttons Manufacturing Businesses


अब बात आती है माल कहां से खरीदें. मोबाइल व एसेसीरिज आपके नजदीकी बड़े शहर के थोक मार्केट से मिल जाएंगे. मोबाइल और उसके एसेसिरिज अधिक सस्ते रेट पर खरीदना चाहते है तो आप दिल्ली के गफ्फार मार्केट तथा नेहरू प्लेस, मुंबई में ग्रांट रोड से खरीद सकते हैं. आप आॅनलाइन भी माल खरीद सकते हैं. इसके लिए आप अलीबाबा, इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं. यदि आप अधिक मात्रा में माल खरीदना चाहते हैं तो चायना से माल मंगवा सकते हैं. मोबाइल तथा इससे जुड़े अधिकतर पार्टस चायनीज होते है. डायरेक्ट चायना से माल मंगवा कर आप अपने शहर के दुकानों में सप्लाई दे भी सकते हैं. इसमें भी आपको काफी बचत हो जाएगी.



मोबाइल शाॅप शुरू के लिए दो लायसेंस पहला शाॅप एक्ट लायसेंस तथा दुसरा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन लेना जरूरी है. इसके लिए आप आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. मोबाइल शाॅप पर अधिक मंहगें सेट ना रखें. छोटे शहर में अधिक कीमती सेट खरीदने के ग्राहक कम ही मिलेंगे. और आपका पैसा फंस जाएगा. ऐसे सेट शाॅप पर रखें जिनकी अधिक डिमांड हो और जल्दी बिक जाएं.  इसके लिए आप कम दाम से लेकर 10 हजार तक का मोबाइल रखें. उन्हीं कंपनियों का मोबाइल रखें जो चलन में हो. लोग जिसकी डिमांड करते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें छोटे शहर में किसी ब्रोडेंड कंपनी की फ्रेंचाइजी ना ले. 

5 हजार में शुरू करें लाखों का बिजनेस : हैंड वाॅश सोप का उद्योग : Business Mantra 

इसकी वजह है छोटे शहरों ब्राडेड मोबाइल के खरीदार कम ही मिलेंगे. आप सभी कंपनी के एक दो सेट रख कर उससे अधिक कमाई कर सकते हैं. छोटे शहर में मोबाइल शाॅप शुरू करने के लिए आपको 2 से तीन लाख रूपए खर्च करने होंगे. इससे आप शुरू में 30 से 40 हजार तक प्रति माह कमाई कर सकते हैं. ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर कमाई और भी बढ़ सकती है. 

पब्लिसिटी

मोबाइल शाॅप की पब्लिसिटी भी करना जरूरी है ताकि लोगों को पता चल सकें कि उनके कस्बे में मोबाइल शाॅप शुरू हो चुकी है. इसके लिए आप पम्पलेंट हैंड बिल बाटे. आजकल केबल टीवी गांव-गांव तक पहुंच गई है केबल टीवी पर अपनी मोबाइल शाॅप की स्ट्रीप चलवाएं. छोटे शहरों में जल्दी अपनी पहचान बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. 

फ्रेंड्स, मोबाइल शाॅप के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल को देख देख सकते हैं. वीडियो के नीचे आर्टिकल्स के शुरू में दिया गया है. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)