बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज हम जानकारी दे रहे हैं सस्ते दामों पर कपड़े कहां से खरीदें. यहां हम देश के उन खास होलसेल मार्केट wholesale market के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां सस्ते दामों पर कपड़े मिलते हैं. जो लोग कपड़ों का बिजनेस कर रहे है या कपड़ों का बिजनेस करना चाह रहे है तो ब्लाग में बताएं गए होलसेल मार्केट wholesale market से सस्ते दामों में माल लाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
इन होलसेल मार्केट wholesale market में लेटेस्ट डिजाइन के अलावा हाई क्वालिटी के साथ और लो क्वालिटी के कपड़े भी मिल जाएंगे. यहां ब्रांडेड माल के साथ रितुकुमार, तरूण ताहिलयानी, मनीष मल्होत्रा जैसे बाॅलीवुड के फेमस फैशन डिजाइन के काॅपी किए हुए ड्रेस भी मिल जाते हैं. आइये जानते हैं उन मार्केट के बारे में.
1.पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक
कपड़ों के होलसेल मार्केट wholesale market के रूप में पुरानी दिल्ली में स्थित चादंनी चौक सबसे पहले नंबर पर आता है दिल्ली का चांदनी चौक डिजाइनर कपड़ों के लिए काफी फेमस है. यहां से देश के लगभग सभी हिस्सों में माल की सप्लाई दी जाती है. चांदनी चौक के आसपास कपड़ों कई मार्केट है जहां काफी सस्ते रेट पर माल खरीद सकते हैं. चांदनी चौक में ट्रेडिशनल, डिजाइनर सूट, साड़िया, लंहगा, ब्राइडल मटेरियल की काफी बड़ी रेज मिल जाएगी. यहां काफी सस्ते और बड़े डिजाइनरों के काॅपी किए डिजाइन ड्रेस भी मिल जाएंग. जिन्हें देखते ही उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. रविवार का दिन छोड़ कर बाकी दिन मार्केट खुली रहती है. इस बात का ध्यान रखें थोक मार्केट में बार्गेनिंग नहीं होती, उनका फिक्स प्राइज होता है. उसी रेट में आपको खरीदना होगा. अन्य मार्केट की तुलना में यहां 30 से 40 प्रतिशत कम रेट पर माल मिल जाएंगे.2. पुरानी दिल्ली का सदर बाजार
पुरानी दिल्ली स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित है सदर बाजार. एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट wholesale market है. मार्केट में कपड़ों की डिजाइन और रेंज देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको उनमें से च्वाइस करना मुश्किल हो जाएगा कौन सा खरीदें कौन-सा ना खरीदें. टेªड गाइड के अनुसार यहां का रेट अन्य मार्केट के मुकाबले काफी सस्ता है. यहां 30 से 40 प्रतिशत कम रेट में कपड़े मिल जाते हैं.3. पुरानी दिल्ली की रूई मंडी
आर्टिफिशियल ज्वैलरी के लिए सदर बाजार से लगी रूई मंडी है. यह मार्केट आर्टिफिशयल ज्वैलरी के लिए काफी फेमस है. जहां आपको लेटेस्ट डिजाइन, क्वालिटी, वैरायटी और वह भी काफी सस्ते रेट पर मिल जाएंगे. देश के अनेक राज्यों में यहां से फैंसी ज्वैलरी की सप्लाई की जाती है. यहां आपको 40 से 50 फीसदी कम रेट में माल मिलगे. यहां से आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद कर अपने क्षेत्र में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.4. पुरानी दिल्ली की मटके वाली गली
पुरानी दिल्ली की मटके वाली गली पूरे देश में ब्यूटी प्रोडेक्ट के लिए फेमस है. यहां से पूरे देश में ब्यूटी प्रोडेक्ट सप्लाई दी जाती है. सभी तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट यहां होलसेल रेट पर मिल जाएंगे. ऐसा कहां जाता है कि फैक्ट्री से तैयार माल सबसे पहले मटके वाली गली में आता हैं. यहां से 20 से 30 परसेंट मार्जिंन पर ब्यूटी प्रोडेक्ट खरीद सकते हैं.5. नई दिल्ली का करोलबाग
यह मार्केट ब्रांडेड और लोकल ब्रांड के कैजुअल वियर, साड़िया, सूट, लहंगे के अलावा जिंस, टी शर्ट, कुर्ता-पजामा के लिए काफी फेमस है. यहां रिटेल और होलसेल रेट में काफी सस्ते रेट पर माल मिल जाएंगे. यहां कपड़ों की हजारों दुकानें है जहां लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड वाले आयटम की सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी.#2 घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Retail Business Unlimited Income
6. मुंबई के मार्केट
मुंबई में कपड़ों और शादी के सामानों के लिए क्राफ्ट मार्केट काफी फेमस है. मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह मार्केट में काफी कम रेट पर टेडिशनल, ब्राइडल डेªस, साड़िया, लंहगे, डेªस मटेरियल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ट्रैवल बैग जैसी अनकों सामान मिल जाएगें. इसके पीछे स्थित भींडी बाजार भी एक बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां से 20 से 25 फीसदी कम रेट पर माल मिलते है. इसके साथ ही मुंबई का झवेरी बाजार सोने चांदी और डायमंड के बिजनेस के लिए काफी फेमस है.7. सूरत के मार्केट
पूरा सूरत कपड़ों के मार्केट से भरा पड़ा है. इनमें से अधिकतर बड़े होलसेलर आपको मिलेनियम मार्केट और बाम्बे मार्केट में मिलेगें. इसलिए यह मार्केट काफी फेमस है. साड़ी, लहंगा, ब्राइडल, सूट, डिजाइनर सूट, डिजाइनर ब्लाउज, सूट मटेरियल की खरीददारी के लिए आप यहां आ सकते हैं. यहां अन्य मार्केट से 40 से 50 फीसदी की छूट के साथ माल मिल जाता है. यहां किसी भी आयटम को 10 पीस की संख्या में लेना होगा. इसमें अलग कलर और वैरायटी की रेंज मिल जाएगी,8. जयपुर का जौहरी बाजार
पुरानी दिल्ली की तरह यह मार्केट भी कई तरह के सामानों के लिए फेमस है. यहां ज्वेलरी से लेकर टेडिशनल कपड़े, राजस्थानी जूतियो, आर्टिफिशयल और कुंदन की ज्वैलरी, जेम्स आदि काफी सस्ते रेट पर मिल जाएंगे. रिटेल मार्केट की तुलना में 40 से 50 फीसदी की छूट में आपको माल मिल जाएगा.इन बातों पर ध्यान दें
- किसी भी मार्केट से माल खरीदने के पहले आप एक बार उस मार्केट में जाकर कई दुकानों पर माल के रेट के बारे में पता करें. इसके बाद ही खरीददारी करें.
- माल भेंजने के बारे में उनसे पूरी जानकारी लें. यदि आप माल खरीद कर अपने साथ ला रहे रहें हैं तो पक्का बिल जरूर साथ में रखें. ताकि रास्ते में आपको कोई परेशानी ना हो.
- यदि आप पहली बार इन मार्केट में खरीददारी करने जा रहे हैं तो एक जन को अपने साथ में रखें ताकि आप खरीददारी के वक्त कम्फर्टेबल महसूस करें.
- मार्केट में घुमने वाले अपरिचित व्यक्तियों से ना अधिक घुले मिलें ना ही उसकी बातों में आएं. माल की खरीददारी नकद लेने की बजाए. कार्ड से पेमेंट करें.
- आजकल आॅनलाइन थोक माला की ख्रीददारी करना भी एक अच्छा आप्शन है. इससे समय और किराए की बचत हो जाएगी.
फ्रेंड्स, थोक मार्केट के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आने पर लाइक करें. कमेंट व शेयर करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा )