घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा

घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा

घरेलू बर्तन का उद्योग जिसकी डिमांड रहती है हमेशा : Business Mantra 


How To Start Steel Manufacturing Business | घरेलू बर्तन का उद्योग


हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत इस बार मैं जानकारी दे रही हूं स्टेनलेस स्टील के बर्तन निर्माण उद्योग के बारे में. बर्तन कई तरह के धातु से तैयार किए जाते हैं. लोहा, कांसा, तांबा, पीतल, सोना, चांदी से तैयार बर्तन काफी मंहगे होते थे और इन्हें बनाने में काफी मेहनत भी लगती है.

 कुछ साल पहले तक तांबा और पीतल के बर्तन सबसे अधिक इस्तेमाल में लाए जाते थे. लेकिन इसमें रखा खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाता था और इन बर्तनों में दाग भी पड़ जाते थे. जिन्हें साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी.

Read This :-



मंहगे धातु से बने होने की वजह से यह बर्तन काफी महंगे होते थे. जिसे खरीदपाना सभी के बस में नहीं था. इसके विकल्प के रूप में स्टैनलेस स्टील के बर्तनों का निर्माण किया जाने लगा. यह काफी सस्ते, सुंदर और आकर्षक होते है.

स्टैनलेस स्टील से तैयार बर्तनों का इस्तेमाल सभी घरों में किया जाता है. होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि जगहों में भी इनका उपयोग होता है. इसके अलावा हमारे देश में उपहार के तौर पर भी स्टील के बर्तन दिए जाते है. तीज-त्यौहारों के दौरान भी इनकी बिक्री काफी बढ़ जाती है. खास कर दीवाली के मौके पर.



एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर से मार्च के बीच रिटेल कारोबार में 10 से 15 पर्सेंट की खरीदारी बढ़ जाती है. प्रतिदिन इसके नए ग्राहक तैयार हो रहे है.

स्टैनलेस स्टील की डिमांड को देखते हुए यदि इनका निर्माण उद्योग शुरू किया जाएं तो यह काफी मुनाफे वाला बिजनेस है. इसमें किसी तरह से नुकसान होने की कोई गुनजाइश नहीं होती है.

यह उद्योग सदाबहार उद्योग है. यदि आप किसी उद्योग को शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इस उद्योग को शुरू करने के लिए आपको 20-25 लाख रुपए के इनवेस्टमेंट कि आवश्यकता होगी. इससे सालाना 15 से 20 लाख रूपए कमाया जा सकता है.

लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मदद दी जाती है. उद्योग के लिए मिलने वाली मदद, बैंकों से मिलने वाला लोन और उद्योग से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए बिजनेस मंत्रा के वीडियो को देख सकते है. बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए अच्छा सा ब्रांड नेम रखें. मार्केटिंग के लिए आप अपने क्षेत्र के सभी रीटेल एवं होलसेल व्यापारियों से संपर्क कर सकते हैं. आपकी सेल और बढ़े इसके किए आप ई-कॉमर्स वैबसाइट पर भी अपने प्रोडेक्ट बेच सकते हैं.


इस उद्योग के लिए कच्चा माल और मशीन होलसेल मार्केट से मिल जाएगा. राॅ मटेलिरयल में कई तरह के डाइज, ड्राइंज प्रेस, स्टैनलेस स्टील शीट्स, गिलेटिन शीट, स्पीनिग लेथ, टूल्स, आर्क वेल्डिंग, गैस वेल्डिंग, पोलिशिंग मशीन आदि की आवश्यकता होती है.

मशीनों आदि की खरीदी के लिए नीचे लिंक दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है.
उद्योग के लिए रजिस्टेशन, उद्योग आधार, ट्रेडमार्क की आवश्यकता होगी. सालाना 19 लाख रूपए से अधिक की इनकम होने पर जीएसटी रजिस्टेशन करवाना अनिवार्य है. उद्योग शुरू करने से पहले जिला उद्योग केंन्द्र से संपर्क करके इसके पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.



हम यहां दो लिंक दे रहे हैं इंटरनेट पर और मशीनों के सप्लायर के पते मिल जाएंगे आप सर्च कर सकते हैं.  





पाॅवर टिप्स

- स्टैनलेस स्टील से बने बर्तन अन्य धातु के बर्तनों से सस्ते होते है इसलिए इसकी बिक्री अधिक होती है.

- इस उद्योग को शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा, कुशल करीगर और अच्छे से मार्केटिंग की जाएं तो उद्योग को जमने में अधिक समय नहीं लगेगा.

- यह साल भर बिकने वाला प्रोडेक्ट है. नवरात्र, दिवाली और गणेश उत्सव के अलावा शादियों के सीजन में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है.

फ्रेंड्स स्टेनलेस स्टील के बर्तन निर्माण उद्योग से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जिन्होंने ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए अर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. (काॅपीराइट  बिजनेस मंत्रा)