#businessmantra #leatherjacket #seasonalbusines
Business mantra blog पर आप का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम New Business Idea , मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, मनैजमेंट, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत जानकारी दे रहे है Leather Jacket Business | Winter Season Business | गर्म कपड़ों का बिजनेस ...
बरसात के खत्म होते ही ठंड शुरू हो जाती है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ो की खरीददारी शुरू कर देते है. यंग जनरेशन में ठंड के दिनों में Jacket (जैकेट) पहनना एक फैशन बन गया है.
सिर्फ ठंड से बचाव ही नहीं स्मार्ट और सुंदर नजर आने के लिए भी हर युवा लेदर Jacket (जैकेट) पहनान खूब पसंद कर रहे है. जो लोग Seasoning Business (सीजलन बिजनेस) करते है या ठंड के दिनों में Business की तलाश में है, उनके लिए Jacket business (जैकेट का बिजनेस) एक अच्छा आप्शन हो सकता है.
Jacket business को किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं.
फैशन का यह नया ट्रेंड युवक व युवतियों दोनों में देखा जा रहा है. जैकेट दिखने में लगभग समान होते हैं, लेकिन साइज और फिटिंग के मामले में दोनों अलग होते हैं.
फिमेल (Jackets for women) के लिए शार्ट और फिटिंग वाली लेदर जैकेट सुदंर दिखती है. वहीं जेंट्स (Jacket for men) लांग और फंकी टाइप की जैकेट पहनना पसंद करते है.
See This Videos :-
जैकेट का सीजन 50 से 60 दिनों का होता है. पर इसकी तैयारी एक दो महिने पहले से करना जरूरी होता है. तभी इसका सही लाभ आपको मिल पाएगा.
जैकेट में अनेक तरह के फ्रेबिक होते है. लेदर के जैकेट में भी कई क्वालिटी होती है. जैसे लेदर, सेमी लेदर, रैक्जीन, पैराशूट, फ्रेब्रिक आदि होते हैं.
जो लेदर होता है वह ओरिजनल लेदर नहीं हेता है. यह फेंसी लेदर होता है. जो दिखने में असली लेदर की तरह होता है.
इस पर रिंकल नहीं आते हैं ना ही निशान पड़ते हैं. यह चलते भी काफी दिनों तक हैं. इसलिए इन लेदर के जैकेट Jacket को पसंद किया जाता है.
लेदर की क्वालिटी के हिसाब से उनकी रेंज होती है. जैकेट की खरीददारी अपने शहर यानी आप किसी छोटे शहर या कस्बे में इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो अधिक मंहगे जैकेट ना रखें.
शहर के हिसाब से लोगों का बजट भी होता है. उसी बजट के हिसाब से खरीददारी करते हैं. आजकल छोटे शहरों में भी ब्रांडेड कंपनियों के बड़े-बड़े शोरूम खुल गए है.
ऐसे में मंहगी चीजें लोग शोरूम से ही खरीदना पसंद करते हैं. इसलिए अधिक मंहगें जैकेट सेल के लिए ना लाएं. अपने शाॅप के लोकेशन का भी ध्यान रखें.
आपकी शाॅप अगर मेन मार्केट में है तो अपर रेंज के कुछ पीस तो रख सकते हैं. स्लम इलाके में होने पर लो बजट की जैकेट ही रखें.
Read This :-
·
गिफ्ट शॉप बिज़नेस प्लान :
Gift Shop Business Ideas | महिलाएं गिफ्ट शाॅप कैसे खोलें
·
भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट
| india's best wholesale market
यदि आप पहली बार Jacket Business में उतर रहे है तो लेदर की क्वालिटी के बारे में अच्छे से समझ लें. इस बारे में होलसेलर आपको अच्छी तरह से समझा देंगे.
सस्ते में यदि जैकेट खरीदना चाहते हैं तो डायरेक्ट फैक्ट्री से खरीदें. आपको यहां से काफी कम कीमत में माल मिल जाएगा.
पुरानी दिल्ली स्थित गांधी मार्केट जैकेट के मैनुफैक्चरिंग के लिए फेमस है. यहां आपको ढ़ेर सारी फैक्ट्री मिल जाएगी.
फैक्ट्री के एड्रेस इंटरनेट पर तलाश कर सकते है.
डायरेक्ट फैक्ट्री से जैकेट खरीदने से इसकी रंेज 250 से लेकर एक हजार के बीच होगी. इन जैकेट को 100 से लेकर 150 परसेंट मार्जिन पर अपने शहर में बेच सकते हैं.
अब बात आती है 25 से 50 हजार रूपए में Jacket Business को कैसे शुरू करें इसके लिए कई बातों पर ध्यान देना होगा. इसकी क्वालिटी, रेट, साइज, कलर पर ध्यान दें.
अपने बजट को कम रेट, मीडियम रेट और एवरेज रेट में बांटे. अब अलग अलग साइज और अलग कलर में डिस्टुब्युट करें.
मान लीजिस 250 से 500 के रेट के 50 पीस, मीडियम रेट के 20 पीस, अधिक रेट के 5 पीस, इसमें साइज के हिसाब से दो-तीन पीस, कलर के हिसाब से दो-तीन पीस ले सकते हैं.
मार्केट में हमेशा नए-नए डिजाइन, कलर, फैशन वाले Jacket चलन में रहते हैं. माल की खरीददारी करने के लिए जाने के पहले मार्केट में इस बात का जरूर पता करें.
आपके शहर में किस तरह के Jacket पसंद किए जा रहे है. इस बारे में फैक्ट्री वाले भी अच्छी जानकारी रखते है. क्योंकि वे माल मार्केट के रिसर्च के बाद ही तैयार करते हैं.
Read This :-
· 99 Store Business| # कैसे शुरूकरें 99
स्टोर | 10 सं 15 हजार में शुरू करें | Business Mantra
· दूध डेयरी का बिजनेस कैसे शुरू करें Milk
Dairy Business
· How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें
मैरिजब्यूरो की शुरूआत
इसके लिए आपको मार्केटिंग का अच्छा नाॅलेज होना चाहिए. साथ ही इसके लिए मोटी रकम भी अपने पास होनी चाहिए.
शाॅप में माल रखकर जैकेट को सेल कर सकते हैं. किसी कम्युनिटी हाल में सेल लगा सकते हैं.
भीड़भाड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, मार्केट एरिया, हाट बाजार आदि इलाके में किसी शाॅप के सामने टेबल पर जैकेट रखकर सेल कर सकते हैं.
जैसे कि हम पहले बता चुके हैं. दिल्ली के गांधी नगर इलाके में जैकेट की बहुत सार फैक्ट्री है, जहां आप जैकेट की खरीददारी कर सकते हैं.
यदि आपके शहर के नजदीक किसी शहर में जैकेट की फैक्ट्री है तो माल की खरीददारी के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. वहीं से माल खरीद सकते हैं.
जैसे उत्तरप्रदेश में कानपुर और आगरा, मध्यप्रदेश में इंदौर के पास स्थित देवास, मुबंई में धरावी इलाके में आदि जगह लेदर जैकेट की Manufacturing (मैन्युफेकिचरिंग) के लिए फेमस है. आप वहां से भी सस्ते में माल खरीद सकते हैं.
Read This :-
·
Milk
business of donkey गधी
के दूध का बिजनेस
·
लाखों की सैलरी छोड़ खोली चाय की दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों :
Business Maantra
·
Honey Farming / शहद का कारोबार / हनी बी के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : Business mantra
फ्रेंड्स यदि आप Jacket Business को शुरू करना चाहते है तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. मुझे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक व शेयर करें आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे, एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडबाय टेक केयर. (बिजनेस मंत्रा)
Leather Jacket Business |
How
To Start A Leather Jacket Business
Leather Jacket Business | Winter Season Business | गर्म कपड़ों का बिजनेस
जो लोग कम पैसों में Jacket Business को शुरू करना चाहते है वे 25 से 50 हजार रूपए में Jacket Business को शुरू कर एक-दो महिने में लाखों की कमाई कर सकते है. यदि आप Jacket Business को शुरू करना चाहते है तो आर्टिकल्स को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर कमेंट बाॅक्स में लिखे. हम उसका जवाब देंगे.
बरसात के खत्म होते ही ठंड शुरू हो जाती है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ो की खरीददारी शुरू कर देते है. यंग जनरेशन में ठंड के दिनों में Jacket (जैकेट) पहनना एक फैशन बन गया है.
सिर्फ ठंड से बचाव ही नहीं स्मार्ट और सुंदर नजर आने के लिए भी हर युवा लेदर Jacket (जैकेट) पहनान खूब पसंद कर रहे है. जो लोग Seasoning Business (सीजलन बिजनेस) करते है या ठंड के दिनों में Business की तलाश में है, उनके लिए Jacket business (जैकेट का बिजनेस) एक अच्छा आप्शन हो सकता है.
Jacket business को किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं.
फैशन का यह नया ट्रेंड युवक व युवतियों दोनों में देखा जा रहा है. जैकेट दिखने में लगभग समान होते हैं, लेकिन साइज और फिटिंग के मामले में दोनों अलग होते हैं.
फिमेल (Jackets for women) के लिए शार्ट और फिटिंग वाली लेदर जैकेट सुदंर दिखती है. वहीं जेंट्स (Jacket for men) लांग और फंकी टाइप की जैकेट पहनना पसंद करते है.
See This Videos :-
जैकेट में अनेक तरह के फ्रेबिक होते है. लेदर के जैकेट में भी कई क्वालिटी होती है. जैसे लेदर, सेमी लेदर, रैक्जीन, पैराशूट, फ्रेब्रिक आदि होते हैं.
जो लेदर होता है वह ओरिजनल लेदर नहीं हेता है. यह फेंसी लेदर होता है. जो दिखने में असली लेदर की तरह होता है.
इस पर रिंकल नहीं आते हैं ना ही निशान पड़ते हैं. यह चलते भी काफी दिनों तक हैं. इसलिए इन लेदर के जैकेट Jacket को पसंद किया जाता है.
लेदर की क्वालिटी के हिसाब से उनकी रेंज होती है. जैकेट की खरीददारी अपने शहर यानी आप किसी छोटे शहर या कस्बे में इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो अधिक मंहगे जैकेट ना रखें.
शहर के हिसाब से लोगों का बजट भी होता है. उसी बजट के हिसाब से खरीददारी करते हैं. आजकल छोटे शहरों में भी ब्रांडेड कंपनियों के बड़े-बड़े शोरूम खुल गए है.
ऐसे में मंहगी चीजें लोग शोरूम से ही खरीदना पसंद करते हैं. इसलिए अधिक मंहगें जैकेट सेल के लिए ना लाएं. अपने शाॅप के लोकेशन का भी ध्यान रखें.
आपकी शाॅप अगर मेन मार्केट में है तो अपर रेंज के कुछ पीस तो रख सकते हैं. स्लम इलाके में होने पर लो बजट की जैकेट ही रखें.
Read This :-
·
गिफ्ट शॉप बिज़नेस प्लान :
Gift Shop Business Ideas | महिलाएं गिफ्ट शाॅप कैसे खोलें
· Bank Loan for Business : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
·
भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट
| india's best wholesale market
यदि आप पहली बार Jacket Business में उतर रहे है तो लेदर की क्वालिटी के बारे में अच्छे से समझ लें. इस बारे में होलसेलर आपको अच्छी तरह से समझा देंगे.
सस्ते में यदि जैकेट खरीदना चाहते हैं तो डायरेक्ट फैक्ट्री से खरीदें. आपको यहां से काफी कम कीमत में माल मिल जाएगा.
पुरानी दिल्ली स्थित गांधी मार्केट जैकेट के मैनुफैक्चरिंग के लिए फेमस है. यहां आपको ढ़ेर सारी फैक्ट्री मिल जाएगी.
फैक्ट्री के एड्रेस इंटरनेट पर तलाश कर सकते है.
डायरेक्ट फैक्ट्री से जैकेट खरीदने से इसकी रंेज 250 से लेकर एक हजार के बीच होगी. इन जैकेट को 100 से लेकर 150 परसेंट मार्जिन पर अपने शहर में बेच सकते हैं.
अब बात आती है 25 से 50 हजार रूपए में Jacket Business को कैसे शुरू करें इसके लिए कई बातों पर ध्यान देना होगा. इसकी क्वालिटी, रेट, साइज, कलर पर ध्यान दें.
अपने बजट को कम रेट, मीडियम रेट और एवरेज रेट में बांटे. अब अलग अलग साइज और अलग कलर में डिस्टुब्युट करें.
मान लीजिस 250 से 500 के रेट के 50 पीस, मीडियम रेट के 20 पीस, अधिक रेट के 5 पीस, इसमें साइज के हिसाब से दो-तीन पीस, कलर के हिसाब से दो-तीन पीस ले सकते हैं.
Leather Jacket Business | Winter Season Business | गर्म कपड़ों का बिजनेस | Business Maantra |
मार्केट में हमेशा नए-नए डिजाइन, कलर, फैशन वाले Jacket चलन में रहते हैं. माल की खरीददारी करने के लिए जाने के पहले मार्केट में इस बात का जरूर पता करें.
आपके शहर में किस तरह के Jacket पसंद किए जा रहे है. इस बारे में फैक्ट्री वाले भी अच्छी जानकारी रखते है. क्योंकि वे माल मार्केट के रिसर्च के बाद ही तैयार करते हैं.
Read This :-
· 99 Store Business| # कैसे शुरूकरें 99
स्टोर | 10 सं 15 हजार में शुरू करें | Business Mantra
· दूध डेयरी का बिजनेस कैसे शुरू करें Milk
Dairy Business
· How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें
मैरिजब्यूरो की शुरूआत
Jacket Business आप कई तरीके से कर सकते है
होलसेल मार्केट wholesale market से माल लाकर अपने शहर के रिटेल मार्केट में बेच सकते है. इसके लिए आप कुछ सैम्पल पीस लाकर उनसे आॅर्डर लेकर उन्हें सप्लाई दे सकते है.इसके लिए आपको मार्केटिंग का अच्छा नाॅलेज होना चाहिए. साथ ही इसके लिए मोटी रकम भी अपने पास होनी चाहिए.
शाॅप में माल रखकर जैकेट को सेल कर सकते हैं. किसी कम्युनिटी हाल में सेल लगा सकते हैं.
भीड़भाड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, मार्केट एरिया, हाट बाजार आदि इलाके में किसी शाॅप के सामने टेबल पर जैकेट रखकर सेल कर सकते हैं.
जैसे कि हम पहले बता चुके हैं. दिल्ली के गांधी नगर इलाके में जैकेट की बहुत सार फैक्ट्री है, जहां आप जैकेट की खरीददारी कर सकते हैं.
यदि आपके शहर के नजदीक किसी शहर में जैकेट की फैक्ट्री है तो माल की खरीददारी के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. वहीं से माल खरीद सकते हैं.
जैसे उत्तरप्रदेश में कानपुर और आगरा, मध्यप्रदेश में इंदौर के पास स्थित देवास, मुबंई में धरावी इलाके में आदि जगह लेदर जैकेट की Manufacturing (मैन्युफेकिचरिंग) के लिए फेमस है. आप वहां से भी सस्ते में माल खरीद सकते हैं.
Read This :-
·
Milk
business of donkey गधी
के दूध का बिजनेस
·
लाखों की सैलरी छोड़ खोली चाय की दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों :
Business Maantra
·
Honey Farming / शहद का कारोबार / हनी बी के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : Business mantra
फ्रेंड्स यदि आप Jacket Business को शुरू करना चाहते है तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. मुझे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक व शेयर करें आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे, एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडबाय टेक केयर. (बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Leather Jacket Business | Winter Season Business | गर्म कपड़ों का बिजनेस
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
इन्हें भी जरूर पढ़ें –