लाखों की सैलरी छोड़ खोली चाय की दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों : Business Ma... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

लाखों की सैलरी छोड़ खोली चाय की दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों : Business Ma...

#चायपत्तीहोलसेलमार्केट #chaipattibusinessinhindi #businessmantra #chaibusiness

#चायपत्तीहोलसेलमार्केट #chaipattibusinessinhindi #businessmantra #chaibusiness

लाखों की सैलरी छोड़ खोली चाय की दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों : Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करियर, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. 

कुछ समय पहले हमने चाय के बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर ‘‘गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता’’ टाइटल से एक आर्टिकल्स पब्लिश किया था. इसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया है.

लेकिन कुछ लोग ने इसे नापसंद भी किया था. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि चाय के बिजनेस के द्वारा करोड़ों की कमाई की जा सकती है.



बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर हम ऐसे बिजनेस आइडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं. जो ईजी होने के साथ-साथ उसमें पोटेंशियल भी अधिक हो. जिन्हें लोग असानी से उन बिजनेस को शुरू कर सके. 

पढें लिखें हो या कम पढ़ें लिखें हर किसी की कैपेसीटी एक जैसी नहीं होती. जिन लोगों की सोच छोटी होती है उन्हें किसी भी बिजनेस में पोटेंशियल नजर नहीं आता है.

यह आर्टिकल्स खास कर उनके लिए है जो खुद को पढ़े लिखें व समझदार समझते हैं, चाय के बिजनेस को काफी छोटा व बेकार अनपढ़ लोगों द्वारा किया जाने वाला बिजनेस समझते हैं,. इस बिजनेस को करना अपनी तौहिन समझते हैं.

इस आर्टिकल्स को पढ़ने के बाद उनके होश उड़ जाएंगे. साथ ही उनकी सारी पढ़ायी लिखायी घरी की धरी रह जाएंगी. चाय के बिजनेस को बेकार व छोटा-मोटा बिजनेस समझने वाले वीडियो को देखने के बाद इस बिजनेस के प्रति उनकी धारणा बदल जाएगी.

इन विडियो को अवश्य देंखे


यहां हम चाय के बिजनेस करने वाले कुछ बिजनेसमैन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो कम पढ़े-लिखें या अनपढ़ गवांर नहीं बल्कि बड़ी बड़ी डिग्री प्राप्त है. चाय का बिजनेस शुरू कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. हम यहां उन लोगों से कहना चाहेंगे जो कोई नया ईजी बिजनेस कम पूंजी में शुरू करना चाहते हैं. वे हाई एजुकेशन प्राप्त इन चाय के बिजनेस करने वालों से प्रेरणा लेकर इस बिजनेस को शुरू कर अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं.



आइए जानते हैं उनके बारे में 

चाय कालिंग






उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दो दोस्तों ने मिल कर चाय का बिजनेस शुरू किया. जानकर यह ताज्जुब हो कि चाय के बिजनेस से दोनों दोस्तों ने कुछ ही समय में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर ली. 

इंजीनियर की डिग्री प्राप्त अभिनव शर्मा और प्रतीक टंडन दोनों ही एक बड़ी कंपनी में अच्छी सैलरी पर काम कर रहे थे. प्रतीक साॅफ्टवेयर इंजीनिर्यस है और अभिनव टंडन इलैक्ट्राॅनिक इंजीनियर है. 

दोनों ने अच्छी चाय सर्व करने का प्लान बनाया. एक लाख रूपए खर्च कर उन्होंने इस काम की शुरूआत की. चाय काॅलिंग नाम से इन्होंने अपना पहला स्टाॅल नोएडा सेक्टर-16 के मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया. इस चाय स्टाल पर चाय पीने वालों की लाइन लग गई. इसी स्टाॅल से उन्होंने एक साल में 70 लाख रूपए कमाएं.



आज इनकी नेएडा में 6 और बरेली में 3 आउटलेट है. जल्दी ही अन्य शहरों में भी चाय कालिंग के आउटलेट शुरू करने वाले हैं. चाय काॅलिंग के द्वारा दोनों ने 35 लोगों को रोजगार भी दे रखा है. 

चाय प्वाइंट






2010 में अमुलीक सिंह बिजराल ने बैंगलुरू में चाय प्वाउंट की शुरूआत की थी. अब तक चाय प्वाइंट लगातार प्राॅफिट में है. वे विभिन्न शहरों में इसकी श्रंखला शुरू करना चाहते हैं. जिसके तहत उन्होंने दिल्ली और पुणे में इसके आउटलेट शुरू कर दिए है. इनके यहां अलग-अलग फ्लेवर वाले चाय जैसे लेमन, जिंजर, मसाला, ग्रीन, शुगर फ्री, आइस लेमन, आइस ग्रीन आदि चाय मिल जाएंगे. प्रति माह लाखों की कमाई करने वाले चाय प्वाइंट ने कुछ ही सालों में लोगों के दिलों में जगह बना ली है.

चाय गरम



हरियाणा के गुरूग्राम में 2009 में मेघना नरसान ने चाय गरम नाम से अपना पहला चाय कैफे की शुरूआत की. देखते ही देखते पूरे गुरूग्राम में उनकी पहचान बन गई. चाय गरम में चाय की अनेक वैरायटी है. इनकी चाय कारपोरेट तथा अन्य संस्थानों में सप्लाई दी जाती है. इनकी चाय कंपनी करोड़ी की कमाई करती है.

टी पाॅट



दिल्ली के दो युवकों राॅबिन झा और अतीत कुमार वर्मा ने इंजीनियर्स की पढ़ायी थी. दोनों लाखों की नोकरी भी कर रहे थे. उनका मन अपने काम में नहीं लग रहा था. उन्होंने नौकरी छोड़ 2013 में दिल्ली के मालवीय नगर में टी पाॅट नाम से चाय शाॅप की शुरूआत की आज दिल्ली में इनके 50 से अधिक सेंटर है यहां से वे सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं.

चायोस



दिल्ली के ही नितिन सलूजा और राघव वर्मा ने मुंबई में आईआईटी की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने एक रोबोटिक कंपनी की शुरूआत की. रोबोटिक काम के दौरान अपनी पसंद की चाय पीने को नहीं मिलती थी. तब उनके मन में चाय के अड्डे शुरू करने का प्लान आया. जहां आकर लोग शुकून के साथ अपनी पसंद की चाय की चुस्की ले सके इसके साथ ही उन्होंने चायोस की शुरूआत की.



इनके यहां 25 से अधिक किस्म की चाय तैयार की जाती है. जिनमें खास कर आम पापड़ चाय, गुलाब इलायची चाय काफी फेमस है. इनके यहां 10 रूपयों से लेकर 85 रूपयों तक की चाय सर्व की जाती है. जिनका रेट उनके फ्लेवर व क्वालिटी पर निर्भर होती है.

आज चायोस के दिल्ली में 7 आउटलेट हैं. इनकी कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ रूपयों से अधिक की है.
इन्हें भी पढ़े :-

मुबंई का आॅनलाइन छोटू चायवाला




जमाना आॅनलाइन का है. फिर चाय क्यों ना आॅनलाइन बेचा जाएं. मुबंई के आॅनलाइन छोटू चायवाला रोजाना हजारों कप चाय बेच कर प्रति माह लाखों की कमाई कर रहा है. 

बांद्रा इलाके में स्थित छोटू आॅनलाइन चायवाला अब मुबंई शहर के अन्य इलाके में भी यह सर्विस शुरू करने जा रहा है.  यहीं नहीं उनका दूसरे शहरों में भी आॅनलाइन चाय की फ्रेंचाइजी देने का प्लान बन रहा है.

यदि आप भी आॅनलाइन चाय का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ’आॅनलाइन चाय बिजनेस’ विडियो को जरूर देखें. इसका लिंक विडियो के ऊपर आईबटन पर मिल जाएगा है. 

चाय 34




मधुर मल्होत्रा आस्ट्रेलिया में आईटी की पढ़ाई करने के बाद अच्छे वैकेज पर नौकरी कर रहे थे. इस बीच उनकी तबीयत खराब हो गई. नौकरी छोड़ अपने घर भोपाल लौट आएं. यहां आकर अपने पिता के बिल्डिंग कंस्ट्रशन का कारोबार देखने लगे. पर उनका मन इसमें नहीं लगा.



एक दिन दोस्तों के साथ चाय पीते हुए चाय शाॅप शुरू करने का आइडिया आया. फिर क्या था उन्होंने भोपाल के शिवाजी नगर में चाय 34 नाम से चाय की शाॅप शुरू कर दी. चाय 34 में 20 से अधिक चाय की वैरायटी मिलते हैं. 

इन्हें भी पढ़े :-

चाय 34 की चाय स्वाद ही नहीं बल्कि सर्विस स्टाइल भी उन्हें खास बनाता है. यहां चाय को मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व किया जाता है. मिट्टी की सोंधी महक चाय के स्वाद को और भी बढ़ा देती है. यह पर्यावरण के लिए नुकसानदेह भी नहीं है.

येवले चाय हाउस 




येवले चायवाला इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी छाएं हुए है.  येवले चाय हाउस के मालिक नवनाथ येवले की पुणे में तीन चाय की दुकान है. इन पर करीब तीन दर्जन लोग काम करते हैं. येवले अपनी चाय की दुकान से प्रति माह 12 लाख रूपयों की कमाई करते हैं. येवले जल्द ही अपने टी हाउस को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने जा रहे हैं.  

फ्रेंड्स, चाय के बिजनेस में कितना पोटेंशियल है. यह बात तो अब आप जान ही गए होंगे. किसी बिजनेस को करना या ना करना आपकी अपनी सोच है. पर किसी बिजनेस को घृणा की दृष्टि से ना देखे.  

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इस आर्टिकल्स  से संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेंट बाक्स में लिखें. उसका उत्तर हम अवश्य देगें. 

आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

#चायपत्तीहोलसेलमार्केट #chaipattibusinessinhindi #businessmantra #chaibusiness
इन्हें भी पढ़े :-