10 हजार में शुरू करें पारस डेयरी के साथ बिजनेस / paras dairy : Business ... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

10 हजार में शुरू करें पारस डेयरी के साथ बिजनेस / paras dairy : Business ...

10 हजार में शुरू करें पारस डेयरी के साथ बिजनेस / paras dairy : Business ...


 10 हजार में शुरू करें पारस डेयरी के साथ बिजनेस / paras dairy : Business Mantra



बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, केरियर, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं.

यदि आप कम बजट में किसी खास बिजनेस को शुरू करने की तलाश कर रहे है तो इस आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ें.

हम जानकारी दे रहे है एक बड़े डेयरी ब्रांड के बारे में. जिन्हें दिल्ली एनसीआई में डिस्ट्रीबियुटर की आवश्यकता है. यदि आप की डेयरी बिजनेस में रूचि है और आप दिल्ली के आसपास ही बिजनेस करना चाहते हंै तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

फ्रेंड्स, जिन्होंने अभी तक बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सबक्राइब कर दें ताकि ब्लाग पर नए आर्टिकल्स अपलोड होने पर ईमेल द्वारा आप तक पहुंच जाएं.




आप कम बजट में किसी नए बिजनेस की तलाश में हैं तो आप पारस डेयरी ब्रांड से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की शुरूआत मात्र 10 हजार रूपए में कर सकते हैं.

पारस डेयरी दिल्ली की एक फेमस डेयरी कंपनी है. इस कंपनी की शुरूआत 1960 में की गई थी. तब से आज तक लगातार अपना बिजनेस कर रही है. यह कंपनी दिल्ली मेट्रो में रोजाना 2.50 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. यह कंपनी दूध के अलावा अनेक तरह के डेयरी प्रोडेक्ट तैयार कर सेल करती है.

इन विडियो को अवश्य देंखे



पारस डेयरी की डिस्ट्रीबियुशनशीप लेने के लिए आवेदक को डेयरी बिजनेस के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इसके अलावा शाॅप तथा डेयरी प्रोडेक्ट सेल करने के लिए उचित साधन होना जरूरी हैं.

आवेदक को 10 हजार रूपए सिक्युरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा. इसके साथ प्रोडेक्ट खरीदने का एक दिन एंडवास जमा करना होगा. जितनी मात्रा में प्रोडेक्ट खरीदेंगे उतना पेमेंट एडवास देना होगा. प्रोडेक्ट ना सेल होने पर रिटर्न की पोलिसी नहीं है.

10 हजार में शुरू करें पारस डेयरी के साथ बिजनेस / paras dairy : Business ...


कंपनी के मुताबिक, सेलर जितना अधिक माल सेल करेंगे, उसकी उतनी कमाई होगी. दूध, दही, खोवा, खीर आदि के एक पैकेट पर 1 रूपए से 4 रूपए तक का कमीशन दिया जाता है.

प्रोडेक्ट अधिक सेल होने पर मार्जिन भी बढ़ जाती है. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप पारस डेयरी की वेबसाइट पर देख सकते हैं या उन्हें ईमेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पारस डेयरी की डिस्ट्रीबियुशनशीप लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें या मेल द्वारा जानकारी प्राप्त करें।




फ्रेंड्स उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक, कमेंट व शेयर जरूर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुडबाय टेक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-