Preschool Business Opportunity / franchise business : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Preschool Business Opportunity / franchise business : Business Mantra

#businessmantra #franchisebusiness #preschooleducation

  Preschool Business Opportunity / franchise business : Business Mantra

how to start a preschool in india | preschool business plan in india


हलो फ्रेंड्स 
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, केरियर, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इससे पहले भी हमने बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर एजुकेशन से संबंधित कई बिजनेसों के बारे में जानकारी दी है. जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया है.


       


Preschool Business Opportunity / franchise 

business : Business Mantra



फ्रेंड्स आज हम एजुकेशन बिजनेस preschool education के अंर्तगत प्री स्कूल की फ्रेंचाइजी preschool business plan in india लेकर लाखों की कमाई करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपकी रूचि एजुकेसन सेक्टर में है तो देश के कई बड़े स्कूल अपने ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का मौका दे रही है.



इन स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करवाने के साथ इसके द्वारा आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है. साथ शहर में अपनी पहचान व प्रतिष्ठा बना सकते हैं.

जैसे ही स्कूल के नए सेशन शुरू होते है, बच्चों के एडमिशन शुरू हो जाते है. माता पिता अपने बच्चों के अच्छे एजुकेशन पर काफी ध्यान देने लगे है. इसके लिए वे अच्छा पैसा खर्च करने लगे है.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

अधिकतर माता पिता अपने बच्चों को किसी अच्छे नामी ब्रांडेड स्कूल में दाखिला दिलाना पसंद रहे हैं. इसके लिए मुंह मांगी फीस देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. माता पिता की इस भावनाओं को बड़े ब्रांड वाले भुनाने लगे हैं. इसका लाभ स्कूल की फ्रेंचाइजी लेने वालो को भी मिलता है.

प्री स्कूल के सैकड़ो बड़े ब्रांड है जैसे पिक्शनमेशन, द ब्रेन, मदर्स प्राइड, किड्स गुरूकुल, नेस्ट, अमेरिकल किड्स प्ले, किंडर गार्डन, जी किड्स, किड्स जोन, स्मार्ट स्कूल,  द अमेरिकन स्कूल, सैनफोर्ट, आइरिस आदि है.
फ्रेंचाइजी के लिए ब्रांड का चुनाव कैसे करें?

आप किसी ब्रांडेड स्कूल की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो उसका चुनाव करते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.


सभी ब्रांडेड स्कूल की फ्रेंचाइजी की फीस में अंतर होता है. फ्रेंचाइजी लेने के लिए खर्चा लाखों रूपए से लेकर करोड़ों रूपयों में भी हो सकता है. सबसे पहले संभावित व्यय और अपनी आर्थिक क्षमता का आंकलन करें. 

किस कंपनी की फ्रेंचाइजी पर कितना पैसा लगेगा और आप उस भार को उठा सकते हैं या नहीं, इस बारे में अच्छे से आंकलन कर लें. इसके बाद उस कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए इंटरनेट पर दिए गए सूत्र पर सम्पर्क करें या फिर किसी स्थानीय प्रतिनिधि से मिले.

उनके सभी टर्म एण्ड कंडिशन के बारे में मालूम करें. यदि आपको उसमें फायदा नजर आ रहा है तो आप उस स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


अनेक स्कूल फ्रेंचाइजी लेने वाले को राॅयल्टी या कमीशन देती है. वहीं कुछ स्कूल फ्रेंचाइजी लेने वाले को अपने दम पर बिजनेस करने का मौका देती है. 

फ्रेंचाइजी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी लें सकते हैं. 

preschool franchise in  india


फ्रेंड्स उम्मीद है ब्रांडेड स्कूल की फ्रेंचाइजी के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक करें, कमेंट करें व दोस्तों को शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

preschool definition, preschool education, preschool near me, preschool business plan in india,


Read This :-