Honey Farming / शहद का कारोबार / हनी बी के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस, करियर, मोटिवेशन, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. आज हम एक बहुत ही खास बिजनेस के बारे में जानकारी दें हैं. इस बिजनेस के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है.
यह बिजनेस है क्वीन बी के बिजनेस. अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्वीन बी क्या है? क्वीन बी से मतलब है रानी मधुमक्खी से. लेकिन यहां इस बात पर ध्यान दे हम हनी यानी शहद फार्मिंग की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं क्वीन बी ब्रिडिंग की.
इस बिजनेस के द्वारा शहद फार्मिंग से कई गुणा अधिक यानी सालाना करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. क्वीन बी के बिजनेस की शुरूआत काफी कम पैसों में कर सकते हैं. रानी मधुमक्खी का कारोबार मात्र 20 हजार रूपयों में शुरू कर सकते हैं.
क्वीन बी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें.
सुनने में यह बात अजीब जरूर लग सकती है. पर यह सच है क्वीन बी का बिजनेस छोटी पूंजी में शुरू कर सालाना करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े क्वीन बी ब्रीडर पंजाब के कपूरथला निवासी श्रवण सिंह चांडी क्वीन बी बिजनेस के द्वारा सालाना 5 करोड़ रूपयों से अधिक की कमाई करते हैं. क्वीन-बी ब्रीडर श्रवण सिंह चांडी के अनुसार रानी मधुमक्खी का व्यापार शहद के प्रोडक्शन से कहीं अधिक लाभदायक बिजनेस है.
Honey Farming / शहद का कारोबार / हनी बी के बिजनेस से करोड़ों की कमाई : Business Mantra
इन विडियो को अवश्य देंखे –
श्रवण सिंह चांडी देश के सबसे बड़े क्वीन-बी ब्रीडर्स हैं. इनका शहद उत्पादन का भी बहुत बड़ा कारोबार है. इन्हें क्वीन बी ब्रीड उत्पादन के लिए पंजाब तथा भारत सरकार की ओर से अनेकों अवार्ड मिल चुके हैं.
क्वीन बी कारोबार के द्वारा चांडी हर साल 5 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं. घरेलू सप्लाई के अलावा ये क्वींन बी को एक्सपोर्ट भी करते हैं. चांडी प्रोग्रेसिव बी कीपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं और अनेक जगहों पर क्वीन बी तथा हनी फार्मिंग की ट्रेनिंग सेंटर भी चलाते हैं.
इन्हें भी पढ़े :-
आइए जानते हैं इस कारोबार में इतनी कमाई किस तरह से होती है. देश में शहद का सालाना कारोबार करीब 80 हजार टन का है. ऐसे में शहद के हर कारोबारियों को क्वीन बी की आवश्यकता होती है. क्वीन बी का कारोबार आप भी शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
देश में शहद का कारोबार करीब 3400 करोड़ रुपए का है. देश के करीब 2.5 लाख किसान मधुमक्खी पालन करते हैं. हर मधुमक्खी पालक को क्वीन बी की जरूरत होती है.
देश में सबसे ज्यादा शहद का उत्पादन पंजाब राज्य में होता हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र गुजरात आदि राज्य में होता हैं.
इन्हें भी पढ़े :-
·
पार्ट टाइम या फुल
टाइम करे बिजनेस: यह कंपनी दे रहीहै मौका
·
किसी भी तरह के
सरकारी सर्टिफिकेट और डॉक्युमेंट्स कैसेबनवाएं, कम्पलिट गाइड लाइन Complet
Documentation Guide lines
पुरी दुनिया में शहद के औसत उत्पादकता में पंजाब का नंबर सबसे ऊपर आता है. दुनिया का औसत उत्पादन 28 किलोग्राम है.
क्वीन बी तैयार करने के लिए एक विशेष प्रकार के कीट की आवश्यकता होती है. जिसे यूके या यूएसए से मंगवाया जाता है. आज कल यह आॅनलाइन द्वारा आसानी से इंर्पोट कर सकते हैं.
इस पूरी प्रक्रिया के खास तकनीक, ट्रेनिंग और टूल्स की भी आवश्यकता होती है, जिससे ब्रीडिंग में नुकसान न हो. क्वीन की ब्रीडिंग के ट्रेनिंग कहां से मिलेगी. इस बारे में जानकारी के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ट्रेनिंग कहां से मिलेगी. इस बारे में जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.
·
http://www.agshoney.com/training.htm
·
http://www.kvic.org.in/oldwebsite/index.php?option=com_content&view=article&id=337
क्वीन बी तैयार करने सारी प्रक्रिया 69 डिग्री सेल्सियश तापमान पर 45 दिन की होती है. किट की ट्यूब्स में क्वीन बी का लारवा रखा जाता है. बाद में इस ट्यूब में बारी-बारी से दस नर मधुमक्खी (ड्रोन) से ब्रीडिंग करायी जाती है. 45 वें दिन क्वीन बी तैयार हो जाती है. इसके बाद इन क्वीन को शहद उत्पादन करने वालों को बेचा जाता है.
इन्हें भी पढ़े :-
·
Yoga Centre | योगा सेंटर हर माहलाखों की कमाई |
Business Mantra
·
ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस|
Online non veg Business In India | Business Mantra
·
business
ideas | womens retail business in hindi | Business Mantra
क्वीन-बी ब्रीडर श्रवण सिंह चांडी के अनुसार, क्वीन बी का बिजनेस शहद प्रोडक्शन से कहीं अधिक लाभदायक होता है. एक बाॅक्स के द्वारा एक साल में 2 से 3 हजार रूपए की कमाई होती है. जबकि क्वीन बी का उत्पादन कर लाखों की कमाई कर सकते हैं.
एक ब्रीेड बाॅक्स में 45 दिनों में 300 क्वीन बी तैयार की जा सकती है. एक क्वीन की कीमत 500 रुपए होती है. इस हिसाब से मात्र 45 दिनों में डेढ़ लाख की कमाई हो जाती है.
क्वीन बी ब्रीडिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद इस बिजनेस को मात्र 20 हजार में शुरू कर सकते हैं. 300 क्वीन बी तैयार करने की कीट की कीमत लगभग 450 डाॅलर होगी. इस बारे में और अधिक जानकारी आपको ट्रेनिंग के दौरान मिल जाएगी.
इन विडियो को अवश्य देंखे –
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आपको क्वीन बी ब्रीडिंग के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें. दोस्तों को शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
gramin business, gramin business ideas, gramin business idea, gramin bank business loan,ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार, ग्रामीण बिजनेस, ग्रामीण छेत्र के लिए बिजनेस, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया, ग्रामीण बिजनेस आइडिया, गांव में कौन सा बिजनेस करें, gav ka business, गांव का बिजनेस,
Read This :-