Beauty Parlour nail art design business | कमाई का बेहतर ऑप्शन | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Beauty Parlour nail art design business | कमाई का बेहतर ऑप्शन | Business Mantra

#businessmantra #beautyparlour #mahilabusiness

#businessmantra #beautyparlour #mahilabusiness

Beauty Parlour nail art design business | कमाई का बेहतर ऑप्शन | Business Mantra


आज महिला बिजनेस के अन्र्तगत एक और न्यू बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर है. यह बिजनेस खास कर यंग जनरेशन के लिए है. इस बिजनेस के द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. कमाई के साथ-साथ शहर में अपनी एक पहचान बना सकते हैं. यह बिजनेस है नेल आर्ट पार्लर का. आज के दौर में फैशन और ब्युटी के प्रति लोगों की जागरूकता की वजह से इससे जुड़े अनेकों बिजनेस उभर कर सामने आएं हैं. उनमें से Beauty Parlour nail art design business कमाई का एक बेहतरीन ऑप्शन है.

बिजनेस मंत्रा. ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, कैरियर, मैनेंजमेंट, मार्केटिंग, पब्लिसीटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो खास कर नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं. जिन्हें फैशन से लगाव है उन्हें सेलिब्रिटिज और हाई फाई लोगों के बीच रहना पसंद है. वे इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.

क्या है नेल आर्ट ?  (What is Nail Art?)

नेल पर तरह-तरह के पेंट करना और उस पर अलग तरह की डिजाइन करना ही नेल आर्ट कहा जाता है. नेल पर सितारों व थ्री डी वाले डिजाइन भी देखें जा रहे हैं.

कुछ समय पहले तक नेल आर्ट का फैशन सिलिब्रिटी और हाईफाई लोगों तक ही सीमित था.

आज इसका क्रेज आम लोगों में भी देखा जा रहा है. जिसके चलते आज नेल आर्ट पार्लर पर भीड़ देखी जा रही है.





नेल आर्ट पार्लर शुरू कैसे करें?  (How to start a Nail Art Parlor)

जिन्हें नेल आर्ट में महारत हासिल है वे नेल आर्ट पार्लर आसानी से शुरू कर सकते हैं. जिन्हें इस विषय में नाॅलेज नहीं हैं वे इसे सीख कर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.

इसे सीखने के लिए अधिक पढ़ेलिखें होने की आवश्यकता नहीं होती. पर फैशन, कला के प्रति लगाव और क्रिएटिव होना जरूरी है.

अनेकों प्रायवेट संस्थान में नेल आर्ट के शार्ट टर्म कोर्स करवाए जाते हैं. वहां से नेल आर्ट सीख सकते हैं.

इसके बाद कुछ दिनों तक किसी ब्युटी पार्लर में दो-चार महिने रह कर अच्छी प्रैक्टिकल नाॅलेज लेकर एक परफेंक्ट नेल आर्ट डिजइनर बन सकती है.


Beauty Parlour nail art design business | कमाई का बेहतर ऑप्शन | Business Mantra


जो कोर्स नहीं कर सकते हैं, वे अपने यहां कई नेल आर्टिस्ट को रखकर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.

एक नेल आर्टिस्ट को मेनीक्योर, पेडीक्योर, पेराफिन ट्रीटमेंट्स, नेचुरल नेल ऐप्लीकेशन, जेल्स, रैप्स एंड एक्रिलिक ऐप्लीकेशंस. क्रिएटिव नेल आर्ट में महारत होना चाहिए. तभी वह कस्टमर के सामने जलवा दिखा सकती है.

नेल आर्टिस्ट इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में ले सकती है.

आजकल बड़े सैलून व ब्युटी पार्लर इनके अलावा फाइव स्टार होटल, रिसाॅर्ट, क्लब, बड़े माॅल पर इनकी काफी डिमांड है.

फेस्टिव सीजन, वेडिंग सीजन या स्पेशनल ओकेजन पर मेंहदी डिजाइनर की तरह नेल आर्टिस्ट की डिमांड बढ़ रही है.


बिजनेस मंत्रा के खास आर्टिकल्स आप हन्हें भी पढ़ें: -

नेल आर्ट पार्लर के लिए लोकेशन

नेल आर्ट पार्लर खास लोकेशन पर शुरू करें. इसके लिए मेन मार्केट भीड़भाड़ वाली जगह, बड़े ब्युटी पार्लर के आसपास, लेडिज मार्केट, पाॅश एरिया जैसे लोकेशन पर नेल आर्ट पार्लर को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

नेल आर्ट पार्लर की ओपनिंग शहर के किसी सिलिब्रिटी से करवाएं. इससे पार्लर को जल्दी पब्लिसीटी मिलेगी.



नेल आर्ट पार्लर की अच्छे से पब्लिसीटी

नेल आर्ट पार्लर की अच्छे से पब्लिसीटी करें.

पार्लर पर अच्छा सा बोर्ड लगाएं. बोर्ड ऐसा हो कि वह दूर से ही दिखाई दें.

कलर पेपर पर पम्पलेट पब्लिश करें. इन्हें पेपर में रखकर डिस्टिबुट करवाएं. पम्पलेट को खास कर पाॅश इलाके में जरूर डिस्टिबुट करवाएं. यहां से सबसे अधिक कस्टमर मिलेंगे.

सीजन के समय पब्लिसीटी पर विशेष ध्यान दें.

परमानेंट कस्टमर बनाने के लिए डिस्काउंट स्कीम चलाएं.

शहर के अच्छे ब्युटी पार्लर के साथ टाईअप कर सकती है. इससे भी आपको काफी कस्टमर मिल जाएंगे.


इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –

फ्रेंड्स, नेल आर्ट पार्लर के बारे में दी गई जानकारी आपको आयी होगी. इस बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए आप कमेंट बाक्स में लिख सकती है. हम उसका जवाब जरूर देंगे. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने फ्रेंड्स को शेयर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Beauty Parlour nail art design business | कमाई का बेहतर ऑप्शन | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें –