Garden Care Services |
Business Mantra : How To Start A Garden Care Services | How To Start A Garden Business in Hindi | गार्डन केयर बिजनेस कैसे शुरू करें ?
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं. आज हम एक नए बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह बिजनेस है गार्डन केयर सर्विस Garden Care Services.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम एक नए बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह बिजनेस है Garden Care Services गार्डन केयर सर्विस. पिछले कुछ समय में गार्डन केयर सर्विस (Garden Care Services) की काफी मांग बढ़ी है आने वाले दिनों में इसकी ओर मांग बढ़ने की संभावना है.
Garden Care Services गार्डन केयर सर्विस है क्या?
सबसे पहले समझ ले गार्डन केयर सर्विस है क्या? इसे सीधे शब्दों में हम कह सकते है कि बगीचे की देखभाल करना. गार्डिनिंग में आज काफी स्कोप बड़ा है कई बड़ी कंपनियां इस फिल्ड में उतर रही है. आज बगीचे के महत्व को लोग समझने लगे है. काॅरपोरेट हाउस, होटल, इंस्टीट्यूट, स्कूल काॅलेज, हाॅपिस्टल, अपार्टमेंट आदि जगहों में बगीचों का निर्माण करवाया जा रहा है. सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अच्छे किस्म के पार्क निर्माण, सड़को, नदी किनारे, पहाड़ों, जंगलों में पेड़ लगवा रही है.स्मार्ट सीटी बनाने में बाधा डालने वाले पुराने बड़े पेड़ों की सिफटिंग कर रही है ताकि पेड़ भी जीवित रहे. लोग भी अपने घर के सामने या टेरिस पर गार्डन का निर्माण करवा रहे हैं. जिसके चलते गार्डन केयर बिजनेस Garden Care Business आज हाॅट बिजनेस के रूप में उभर रहा है.
गार्डन केयर बिजनेस (Garden Care Business) को यदि आप प्लानिंग से करते हैं तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. और कुछ ही सालों में अपने शहर के अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हो सकते हैं. भारत में फिलहाल इस बिजनेस पर उतना अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से यह काफी कम काॅपिटिशन वाला बिजनेस है.
गार्डन केयर सर्विस (Garden Care Services)
गार्डन केयर सर्विस (Garden Care Services) के तहत क्या-क्या सर्विस दिया जा सकता है. गार्डन केयर सर्विस (Garden Care Business) के काफी लंबी रेंज है. जैसे
- बगीचे की देखभाल
- बगीचे की साफ-सफाई
- लाॅन तैयार करवाना और उसकी देखभाल
- बगीचे की डिजाइनिंग
- मिट्टी की जांच
- पौधों व बीजों की सप्लाई
- खाद, जैविक खाद आदि का निर्माण व बिक्री
- गार्डिंग के उपकरण की बिक्री
- बड़े पेड़ों की शिफ्टिंग यानी दुसरे जगह पर प्लांट करना
- कलम तैयार करनवाना
- पानी सिंचाई की व्यवस्था
- सिचाई और पानी के उपकरण की बिक्री
- गार्डिन कलैंडर के अनुसार गार्डन को रूप देना
- जलवायु के उपयुक्त पौधों और फूलों की सूची तैयार करना.
- कुशल, अर्ध कुशल लेवर, कर्मचारी उपलब्ध करवाना
- सूर्य के प्रकाश व जल निकासी की व्यवस्था
- ग्रीन हाउस, पाॅली हाउस तैयार करवाना
- हाइड्रोपोन विधि द्वारा पौधे लगवाना (बिना मिट्टी की खेती)
- पेड़ो की डिजाइनिंग करना, बोनसाई तैयार करना
- फलों और फूलों की जानकारी की टेªनिंग देना
- बागवानी पर पुस्तक लेखन, अखबारों के लिए आर्टिकल्स व ब्लाग तथा वेबसाइट के लिए लेखन
- युटियुब के लिए वीडियो तैयार करना इसके अलावा गार्डिनिंग रिलेटेड हर तरह की सर्विस दे सकते हैं.
Read This :-
यह हाईप्रोफाइल से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसके लिए हाई प्रोफाइल तरीके से काम करना होगा. तभी आप इस बिजनेस को अच्छी तरह से कर पाएंगे. अपने बिजनेस से संबंधित गार्डन केयर सर्विस का एक अच्छा सा वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट में आपके द्वारा गार्डन केयर से संबंधित दी जाने वाली सर्विस के बारे में जानकारी दें. आपके यहां मिलने वाले पेड़, पौधें, शोपीस और डिजाइनर पेड़ों के फोटों वेबसाइट पर अपलोड करें.
मार्केटिंग के लिए स्कूल, काॅलेज, इंस्टीटियूट, बड़े हाॅस्पिटल, काॅरपोरेट आॅफिस, होटल आदि के मेनेंजमेंट से मिलकर उन्हें गार्डन केयर सर्विस की जानकारी दें. ऐसे जगहों से गार्डन तैयार करने, गार्डर की साफ-सफाई, फूल व शो प्लांट लगाने का काम मिल सकता है. ऐेसे जगहों में साप्ताहिक या मंथली गार्डन सर्विस का काम भी लिया जा सकता है.
बिल्डरों द्वारा तैयार कैम्पस के अंदर भी गार्डंन तैयार किए जा रहे हैं. उनसे जाकर मिलें और वहां के गार्डंन के सर्विस का कांटेक्ट ले सकते हैं. हाईप्रोफाइल लोग अपने बंगलें, फार्म हाउस के गार्डन केयर के लिए लोगों की तलाश में रहते हैं. इनकी रैकी करें फिर इनसे पर्सनली मिले. उन्हें ब्रोशर व विजिटिंग कार्ड देकर आएं. विजिटिंग कार्ड पर आपका नंबर, सर्विस तथा वेब एड्रेस होना जरूर हो ताकि उन्हें जरूरत होने पर स्वयं संपर्क कर सकते हैं.
- बगीचे की साफ-सफाई
- लाॅन तैयार करवाना और उसकी देखभाल
- बगीचे की डिजाइनिंग
- मिट्टी की जांच
- पौधों व बीजों की सप्लाई
- खाद, जैविक खाद आदि का निर्माण व बिक्री
- गार्डिंग के उपकरण की बिक्री
- बड़े पेड़ों की शिफ्टिंग यानी दुसरे जगह पर प्लांट करना
- कलम तैयार करनवाना
- पानी सिंचाई की व्यवस्था
- सिचाई और पानी के उपकरण की बिक्री
- गार्डिन कलैंडर के अनुसार गार्डन को रूप देना
- जलवायु के उपयुक्त पौधों और फूलों की सूची तैयार करना.
- कुशल, अर्ध कुशल लेवर, कर्मचारी उपलब्ध करवाना
- सूर्य के प्रकाश व जल निकासी की व्यवस्था
- ग्रीन हाउस, पाॅली हाउस तैयार करवाना
- हाइड्रोपोन विधि द्वारा पौधे लगवाना (बिना मिट्टी की खेती)
- पेड़ो की डिजाइनिंग करना, बोनसाई तैयार करना
- फलों और फूलों की जानकारी की टेªनिंग देना
- बागवानी पर पुस्तक लेखन, अखबारों के लिए आर्टिकल्स व ब्लाग तथा वेबसाइट के लिए लेखन
- युटियुब के लिए वीडियो तैयार करना इसके अलावा गार्डिनिंग रिलेटेड हर तरह की सर्विस दे सकते हैं.
Read This :-
गार्डन केयर बिजनेस (Garden Care Business) कैसे शुरू करें ?
यदि आपको गार्डिनिंग के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इस काम केा अच्छी तरह से कर सकते हैं. यदि नहीं आती है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने यहां गार्डिनिंग के बारे में जानकार किसी को रखना होगा. इसके अलावा काफी संख्या में कुशल व अर्ध कुशल कारीगर तथा लेबर की लिस्ट तैयार करनी होगी. जिस तरह से होम सर्विस के लिए उससे संबंधित कारीगर को क्लाइंट के यहां भेंजा जाता है ठीक उसी तरह से गार्डन केयर के लिए काॅल आने पर आप उससे संबंधित जानकार को उनके यहां भेज सकते हैं.यह हाईप्रोफाइल से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसके लिए हाई प्रोफाइल तरीके से काम करना होगा. तभी आप इस बिजनेस को अच्छी तरह से कर पाएंगे. अपने बिजनेस से संबंधित गार्डन केयर सर्विस का एक अच्छा सा वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट में आपके द्वारा गार्डन केयर से संबंधित दी जाने वाली सर्विस के बारे में जानकारी दें. आपके यहां मिलने वाले पेड़, पौधें, शोपीस और डिजाइनर पेड़ों के फोटों वेबसाइट पर अपलोड करें.
मार्केटिंग के लिए स्कूल, काॅलेज, इंस्टीटियूट, बड़े हाॅस्पिटल, काॅरपोरेट आॅफिस, होटल आदि के मेनेंजमेंट से मिलकर उन्हें गार्डन केयर सर्विस की जानकारी दें. ऐसे जगहों से गार्डन तैयार करने, गार्डर की साफ-सफाई, फूल व शो प्लांट लगाने का काम मिल सकता है. ऐेसे जगहों में साप्ताहिक या मंथली गार्डन सर्विस का काम भी लिया जा सकता है.
बिल्डरों द्वारा तैयार कैम्पस के अंदर भी गार्डंन तैयार किए जा रहे हैं. उनसे जाकर मिलें और वहां के गार्डंन के सर्विस का कांटेक्ट ले सकते हैं. हाईप्रोफाइल लोग अपने बंगलें, फार्म हाउस के गार्डन केयर के लिए लोगों की तलाश में रहते हैं. इनकी रैकी करें फिर इनसे पर्सनली मिले. उन्हें ब्रोशर व विजिटिंग कार्ड देकर आएं. विजिटिंग कार्ड पर आपका नंबर, सर्विस तथा वेब एड्रेस होना जरूर हो ताकि उन्हें जरूरत होने पर स्वयं संपर्क कर सकते हैं.
आप स्वयं भी सीजनल फूलों, नए शो प्लांट, विदेशी फूलों के पौधें आदि लेकर बंगलो, काॅलेज, इंस्टीटियूट, हाॅस्पिटल, काॅरपोरेट आॅफिस, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर जाएं. इन्हें देखकर भी आपको अच्छे आॅर्डर मिलते रहेंगे.
पब्लिसिटी के लिए आप लोकल न्यूज पेपर खास कर अंग्रेजी न्यूज पेपर में एड जरूर दें. लोगों को आपके गार्डन केयर सर्विस के बारो में पता चल सके.
Read This :-
Business Tips पाॅवर टिप्स
- गार्डिनिग से संबंधित एक छोटा-सा प्रेजेंटेशन सूट करवाएं. जहां भी जाएं उन्हें अपने वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा गार्डंग केयर सर्विस के बारे में जानकारी दें.
- आप सरकारी गार्डन, पार्क, रोड़ साइड गार्डनिंग आदि का काम कर सकते है. समय-समय पर सरकारी ट्रेंडर निकालते रहते हैं. इसके लिए स्थानीय अखबार उन पर नजर रखें. उन कामों को लेकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- गार्डिनिग का काम करने वाले कुशल व अर्ध कुशल कारीगर को अधिक से अधिक संख्या में अपने साथ जोड़ें इससे आप एक साथ कई गार्डन का काम करवा सकते हैं.
फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड वाॅय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
- गार्डिनिग के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर एग्जीबिशन, सेमीनार लगवाएं विशेषज्ञों से लोगों की मुलाकात करवाएं. जिससे उन्हें भी पेड़ों के प्रति लगाव पैदा हो.
Read This :-
Read This :-
· How to Starta Beauty Parlour at Home | होम ब्यूटी पार्लर कैसे शुरू करें | women Business
· Best GhareluBusiness | Women Business | घर बैठे कौन सा बिजनेस करें
- शहर में लगने वाले मेलों में स्टाॅल लगाएं. यहां सीजनल फूलों के पौधें और डिजाइनर शो प्लांट, गार्डिनिग से संबंधित उपकरण, बीज, खाद, गार्डिनिग संबंधित पुस्तक आदि बिक्री के लिए रखें. इसके साथ-साथ अपने द्वारा दिए जाने वाले गार्डंन सर्विस के बारे में भी जानकारी दे.
- गार्डिनिग का काम करने वाले कुशल व अर्ध कुशल कारीगर को अधिक से अधिक संख्या में अपने साथ जोड़ें इससे आप एक साथ कई गार्डन का काम करवा सकते हैं.
फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड वाॅय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)