How to start job agencies in hindi |
How to start job agencies in hindi : कैसे शुरू करें जाॅब एजेंसी : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज में जानकारी दे रही हूं, जाॅब एजेंसी शुरू करने के बारे में.
जाॅब एजेंसी के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना होता है. ऐसे बेरोजगार युवाओ से छोटी राशि फीस के रूप में लेकर उनका किसी कंपनी या ऑफिस में जाॅब दिलवाने का काम जाॅब एजेंसियां करती हैं इस तरह से जाॅब एजेंसी लोगों को जॉब उप्लबद्ध करवा कर लाखों रुपए कमाती हैं.
आजकल स्कूल, काॅलेज, इंस्टीट्यूट, काॅरपोरेट आॅफिस, कारखानों, प्रायवेट बैंक आदि में रोजगार के काफी अवसर है. इन संस्थाओं में अपने यहां खाली पदो के लिए योग्य युवाओं की तलाश रहती है. लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे किसी एक पद के लिए एड पब्लिस करें.
Read This :-
·
Beauty
Service at home | होम ब्यूटी सर्विस बिजनेस
| mahila business ideas
· Mahila Business : Part Time Jobs
·
Mahila
Business | School Uniform Business | स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस
यदि कोई संस्थान एड पब्लिस करती भी है तो बेरोजगारों की संख्या इतनी अधिक है कि जो उस पद के लिए उपयुक्त नहीं है वे भी उसके लिए आवेदन कर देते है. ऐसे में संस्थान को उस भीड़ में से योग्य उम्मीदवार की तलाश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस तरह की परेशानी से बचने के लिए संस्थानं जाॅब एजेंसी का सहारा लेती है. जाॅब एजेंसी अपने यहां से उस संस्थान के लिए उपयुक्त उम्मीदवार भेंजते है. इसके बदले में संस्थान, जाॅब एजंेसी को एक मुस्त रकम देती है. यह रकम एजेंसी के टर्म एण्ड कंडीशन के आधार पर तय होता है. एजेंसी चाहे तो उम्मीदवार की नौकरी लगने पर उससे भी फीस के तौर पर कुछ रकम ले सकती है.
आज के दौर में जाॅब एजेंसी शुरू करके कम समय में अच्छा खासा कमाया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए आपको एक छोटा ऑफिस खोलना होगा जिसमें कम्प्युटर, इंटरनेट कनैक्शन और प्रिंटर कि आवश्यकता होगी.
Read This :-
जाॅब एजेंसी आप दो तरह से कर सकते है. पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन. ऑनलाइन के लिए आपको एक जाॅब पाॅर्टल बनाना होगा. पोर्टल ऐसा होना चाहिए, जिसमें जरूरतमंद युवा रजिस्टेशन करके मेम्बर बनें और अपना नाम, प्रोफाइल और अन्य जानकारी एंट्री कर सकें.
ऑफलाइन जाॅब एजेंसी में बेरोजगार युवा स्वयं ही आपके ऑफिस में आकर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाते हैं. नाम रिजस्र्टड के दौरान ही उनसे फीस जमा करवाई जाती है. यह फीस 100 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक मंथली या सालाना होती है.
आप चाहे तो ऑन लाइन या ऑफ लाइन जाॅब एजेंसी शुरू करें, लेकिन आपके एजेंसी का एक जाॅब पोर्टल होना चाहिए. इससे एजेंसी की वेल्यु बढ़ती है और एजेंसी में दूर-दराज से भी बेरोगार लोग अपनी एंट्री करते रहते हैं. इस तरह से लगातार आपके पास युवाओं के डाटा जमा होते रहते है और आपको युवाओं के डाटा जमा करने के लिए बहुत अधिक भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं होती है.
जाॅब एजेंसी शुरू करने पर सिर्फ ऑफीस खोलकर बैठ जाने से काम नहीं चलेगा. आपको युवाओं को जाॅब दिलवाने के लिए छोटी-बड़ी कंपनियों के एचआर से मिले कर अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देनी होगी. और उन्हें अपने यहां किस तरह के एम्प्लायर की आवश्यता है, उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इसके अलावा क्या उन्हें अनुभवी या फेसर एम्प्लायर चाहिए आदि के बारे में डिटेल ले लें. इसके बाद आप अपने यहां रजिस्टेशन करवाने वाले युवाओं में से उनके लिए उपयुक्त एम्पलायर का चुनाव करके वहां भेंजे.
इस तरह से आप जाॅब एजेंसी के माध्यम से सभी प्रकार कि कंपनी, कारखाने, ऑफिस, प्रायवेट व सहकारी बैंक आदि को जहां जहां एम्पलायर की जरूरत हैं उन्हें उनकी जरूरत अनुसार व्यक्ति उप्लबद्ध करवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
Business Tips पाॅवर टिप्स
- बेरोजगार युवाओं का नाम, पता, एजुकेशन और योग्यता के आधार पर अलग-अलग डाटा जमा करें. जिससे जरूरत के हिसाब से आप उन्हें भेंज सके.- अलग-अलग जाॅब की श्रेणी बनाएं जैसे इंजीनियर, एकाउंटेट, क्लर्क, प्यून, आॅफिस बाॅय और लेबर आदि.
- सभी प्रकार कि कंपनी, कारखाने, ऑफिस, प्रायवेट व सहकारी बैंक आदि में जाकर वहां से एम्पलायर के लिए डाटा जमा करें.
फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. और जिन्होंने ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो एक बार सब्रकाइब कर दें.
आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड वाॅय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Business Mantra : स्माल बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें : Small Business Ragistation Process
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------