Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra

#businessmantra #wholesalebusiness #potatobusiness


potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra | Mk majumdar
Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. एक और नए बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर हूॅ. आज मैं 'potato wholesale business' आलू-प्याज के होलसेल बिजनेस के बारे में बता रही हूॅ. यह बारह महिनों चलने वाला बिजनेस है. इसके द्वारा आप रोजाना हजारों रूपयों की कमाई कर सकते हैं. सब्जियों में आलू और प्याज सबसे ज्यादा बिकने वाला आयटम है. स्वभाविक है 'potato wholesale business' यदि किया जाए तो लाभ जरूर देगा. सब्जियों में potato recipes की सबसे अधिक डिमांड है. देश के हर प्रांत में potato recipes बनाया जाता है. छोटे रेस्टोरेंट से लेकर फाइव स्टार होटलों में भी potato recipes एक खास है.

potato wholesale business होलसेल आलू-प्याज बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अच्छे लोकेाशन पर आप शाॅप शुरू कर सकते हैं. या फिर ऐसे स्थान पर शाॅप शुरू करें जहां शहर के एक हिस्से का सेंटर पड़ता हो. ताकि potato wholesale माल लेने आने वालों को परेशानी ना हो. शाॅप मेन मार्केट में मिल जाएं तो अच्छा होगा. 


आलू-प्याज कच्चा माल जरूर है इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है जिसकी वजह से potato wholesale business करना रिस्की नहीं है. potato wholesale business आलू-प्याज के होलसेल बिजनेस किसी भी छोटे-बड़े शहर में कर सकते हैं. हर बड़े शहर में सब्जी मंडी होते हैं. potato wholesale business आलू-प्याज के होलसेलर वहीं मिलते हैं. जहां से छोटे सब्जी दुकानदार दस, बीस, पचास किलो आलू या प्याज खरीद कर लाते हैं.



आइडिया कुछ अलग हट कर

हमारा बिजनेस आइडिया कुछ अलग है. हम मंडी एरिया में potato wholesale business आलू-प्याज के होलसेल बिजनेस शुरू करने की बात नहीं कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि potato wholesale business आलू-प्याज की होलसेल दुकान शहरी इलाके में खोली जाएं. जहां से आसपास के छोटे दुकानदार अपनी दुकान के लिए होलसेल रेट पर आलू-प्याज खरीद सके. इससे उन्हें कई तरीके से लाभ होगा. इसका लाभ आपको भी मिलेगा.

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra
'potato wholesale business'


Read this :-


छोटे दुकानदार को मंडी जाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. उनका समय व ईधन बचेगा. मंडी में सुबह के वक्त ही लेनदेन होता है. शाम को सारे काम बंद हो जाते हैं. उसके पास आलू या प्याज खत्म होने पर अगले दिन मंडी जाने का इंतजार करना पड़ेगा. मान लें अगले दिन उसे विशेष कार्य से कहीं और जाना हुआ. ऐसे में वह आपके दुकान से देर रात तक माल ला सकता है. किसी को भेंज कर तुरंत मंगवा सकता है या फिर आपको आर्डर देने पर आप भी उसे माल भेंजने की व्यवस्था कर सकते हैं.

कहां शुरू करें potato wholesale business 

शहर के अंदर बहुत से छोटे-बड़े मोहल्ले होते हैं. उन मोहल्ले में सब्जी विक्रेताओं के बारे में सर्वे करें. यदि उनकी संख्या अच्छी खासी मिले तो उस मोहल्ले में किसी अच्छे लोकेाशन पर आप potato wholesale business शुरू कर सकते हैं या फिर ऐसे स्थान पर potato wholesale business शुरू करें जहां शहर के एक हिस्से का सेंटर पड़ता हो. ताकि potato wholesale business होलसेल माल लेने आने वालों को परेशानी ना हो. potato शाॅप मेन मार्केट में मिल जाएं तो अच्छा होगा. नही तो आप आसपास की गली में भी potato wholesale business शुरू कर सकते हैं. हां, इस बात का ध्यान रखें वहां बड़े ट्रक आराम से खड़े हो सके. वर्ना मेन रोड से माल ढ़ुलाई करनी पड़ेगी.

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra
'potato wholesale business'


Read this :-


potato wholesale business शुरू करने के बाद उन सब्जी विक्रेताओं को अपने होलसेल आलू-प्याज के शाॅप के बारे में जरूर जानकारी दें. उन्हें नंबर देकर आएं. अधिक माल का आर्डर होने पर भेजवाने की बात भी कहें. उन्हें मंडी के एक रूपया अधिक रेट पर माल देंगे वे लेने के लिए तैयार हो जाएंगे.

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra
'potato wholesale business'

potato wholesale business की लागत

आप potato wholesale business होलसेल बिजनेस शुरू कर रहे हैं इसलिए आपके पास भरपूर माल होना भी जरूरी है. इसके बावजूद आपको मार्केट की चाल पर भी ध्यान रखना है क्योंकि आलू-प्याज का भाव चढ़ता उतरता रहता है. कहीं ऐसा ना हो आपने माल अधिक रेट पर ले लिया और दूसरे दिन रेट घट गया. इसमें घटा हो सकता है. माल की खरीदी सोच समझ कर करना होगा.

See this videos :-


potato wholesale business आलू-प्याज के होल से बिजनेस के लिए लगभग 50 हजार से एक लाख रूपयो की लागत आ जाएगी. आलू-प्याज खरीदने के अलावा आपको इलेक्ट्रानिक्स वजन मशीन, जूट के बारे, प्लास्टिक के बोरे, जालीदार बोरे आदि की आवश्यकता होगी. एक व्यक्ति को रखना होगा. जो जरूरत पड़ने पर आलू-प्याज के कट्टे को इधर-उधर कर सके. आलू-प्याज की छटाई के लिए कुछ महिलाएं रखनी होगी. जो खराब माल को रोजाना बाहर कर सके.

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra
'potato wholesale business'




potato wholesale business में कमाई कैसे करें

आलू-प्याज के बिजनेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. आपके आसपास में जितने छोटे-बड़े होटल और रेस्टोरेंट है. उनके पास जाकर आर्डर ला सकते हैं. उन्हें होलसेल रेट पर आलू-प्याज शाॅप पर बैठे मिल रहा है जरूर आर्डर देना पसंद करेंगे. आप माल में स्थित सब्जी मार्केट के मार्केटिंग मनेंजर से मिल कर वहां भी आलू-प्याज की सप्लाई दे सकते हैं.

potato wholesale business में  के लिए लायसेंस 

potato wholesale business के लिए शाॅप एक्ट लायसेंस जिसे गुमस्ता कहा जाता है. इसके अलावा ट्रेड लायसेंस, जीएसटी आदि की आवश्यकता होगी.


         


Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra


potato wholesale business से कमाई

potato wholesale business से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस सेलिंग के ऊपर डिपेंड है. जितना अधिक माल सेल कर पाएंगे उतनी अच्छी कमाई कर पाएंगे. यदि आप शुरू में इस काम को अच्छी तरह से कर ले जाते हैं तो 30 हजार रूप्ए प्रति माह आराम से कमा सकते हैं. होटल, रेस्टोरेंट और माल की सप्लाई की कमाई इसमें जोड़ी नहीं गई है.

potato business plan | potato wholesale business | Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra
'potato wholesale business'


See this videos :


फ्रेंड्स, आज हमने potato wholesale business के बारे में जानकारी दी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जो लोग ब्लाग पर नए आएं ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फाॅलो के बटन को दबा कर फाॅलो कर लें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)    

Web Title : Potato and Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | Business Mantra

#businessmantra #wholesalebusiness #potatobusiness

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।