Mahila E- Haat | Sell your home made product on mahila e-haat | महिला ई - हाट योजना Business Mantra - Business Mantra

Mahila E- Haat | Sell your home made product on mahila e-haat | महिला ई - हाट योजना Business Mantra

#businessmantra #mahilabusiness #onlinebusiness


home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
Mahila E- Haat | Sell your home made product on mahila e-haat | home made product business' Business Mantra

women business ideas | mahila business ideas | online business ideas hindi | online business ideas without investment in hindi | online selling business ideas in hindi | women business ideas | small women's business ideas from home | women's business ideas in india | home made product business | Business Mantra | women business loan home made product | women's business ideas in tamil 

women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits

women business ideas महिला बिजनेस के अन्र्तगतsmall women's business ideas from home' के बारे में जानकारी दे रही हूॅ. mahila e-hat (ई-महिला हाट) पर हाथ से बने home made product' को बेच सकती है. महिलाओं को सहायता देने के लिए 'women business loan'
 भी दिया जा रहा है. 'women business loan' लेकर अपना home made product business'  आसानी से शुरू कर सकती है.

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
homemade beauty product


अनेकों महिलाओं को कुछ ना कुछ बनाने का शौक होता है. वे अपने इस शौक को 'small women's business ideas from home' में बदलना चाहती है पर कर नहीं पाती है. सबसे बड़ी वजह होती है माल को सेल करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है जो वह कर नहीं पाती है. ऐसे में उनका शौक भी धरा का धरा रह जता है.



'women business ideas' को लेकर महिलाओं की सोच बदल रही है. अनेक महिलाएं तेजी से बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, साथ ही नए आयाम भी पेश कर रही हैं. महिलाएं घर से बाहर निकल कर भी बिजनेस कर रही हैं, लेकिन बहुत सी महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती है. जो महिलाएं घर से निकल नहीं पाती है या घर से निकले बिना ही बिजनेस करना चाहती हैं तो सरकार ने उन्हें सपोर्ट देने के लिए online business (ऑनलाइन प्लेटफार्म) शुरू किया है. जिसकी वजह से महिलाओं को न तो पैसे की दिक्कत पेश आऐगी और ना ही उन्हें बिजनेस के प्रमोशन और मार्केटिंग में दिक्कत आऐगी.

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
women's business ideas in india


यह प्लेटफॉर्म मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट द्वारा तैयार किया गया है. इस स्कीम को mahila e-hat (ई-महिला हाट) नाम दिया गया है. इस online business (ऑनलाइन प्लेटफार्म) पर महिलाएं अपने घर पर home made product' बेच सकती है.  ई-महिला हाट पर महिलाएं फ्री में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने प्रोडक्ट डिस्पले कर सकती हैं, किसी सेलर्स को प्रोडक्ट पसंद आने पर वह सीधे आपसे संपर्क करेगा. ई-महिला हाट पर महिलाएं को दूसरे ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल की तरह किसी भी तरह का कमीशन नहीं देना होगा. यदि आप ई-महिला हाट पर पोर्टल पर अप्लाई करना चाहती हैं तो उसका लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/

women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits




home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
home made product for sale


mahila e-hat home made product' योजना क्या है

महिला ई-हाट योजना सरकार द्वारा शुरू किया गया महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ता एक कदम है. इस मुहिम ने महिला व्यापारियों, एन.जी.ओ एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को एक प्लेटफॉर्म दिया है जिससे वह home made product'  को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये बेच सकते हैं, और अपना मुनाफा कमा सकते हैं. उन्हें किसी प्रकार का कमीशन नहीं देना है. महिला ई-हाट योजना शामिल होने के लिए किसी भी महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.


See this videos :-

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
home made product for sale

mahila e-hat (ई-महिला हाट) योजना के फायदे

महिला ई-हाट योजना से जुड़ने से महिला उद्यमी को home made product' बेचने के लिए जगह-जगह भटकने की जरुरत नही है. अपना home made product business' मोबाइल फोन, कंप्युटर और लैपटाॅप के द्वारा घर बैठे ही डील कर सकती है.



आॅनलाइन से जुड़े होने की वजह से योजना का लाभ असीमित है. प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए महिला उशमी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है न माल के खरीदे या बेचे जाने पर कमीशन देना होता है.

See this videos :-

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
small women's business ideas from home

mahila e-hat business (ई-महिला हाट) कैसे करे बिजनस की शुरुआत ?

जो महिलाएं घर पर home made product' तैयार करती है वे बिना किसी पूंजी के mahila e-hat (ई-महिला हाट) से जुड़कर अपना home made product business' शुरू कर सकती है. जिस प्रोडेक्ट आपकी रूचि है उस प्रोडेक्ट को अच्छे से बनाना है. उस प्रोडेक्ट की अच्छी सी फोटो और प्रोडेक्ट की डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी mahila e-hat (ई-महिला हाट) साइट पर देना है. आपकी जानकारी mahila e-hat (ई-महिला हाट) साइट पर डिस्प्ले होने लगेगा. उसके बाद जो भी उस प्रोडेक्ट को खरीदना चाहेगा वह आप से सम्पर्क करेगा. आप उन्हें माल बेच सकती है.

Read this :-

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
homemade beauty product

महिला ई-हाट के लिए जरुरी दस्तावेज व योग्यता

women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits
mahila e-hat (ई-महिला हाट) की पहली शर्त है. आवेदक महिला का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है तथा महिला द्वारा ही उद्धम का संचालित होना अनिवार्य है. निर्मित उत्पाद या सेवा का संचालन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है.

mahila e-hat (ई-महिला हाट) पर अपना प्रोhome made product' बेचने जा रहे है. उसे रजिस्टर करने के पहले उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कर लें. गुणवत्ता और उससे जुडी सेवाओं के लिए आप जिम्मेदार होंगे.

हर विक्रेताओं को अपने home made product' के दाम तय करने की पूरी छूट होती है और साथ ही अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और वैधता की भी पूरी जिम्मेदारी लेनी होती है. विक्रेता को अपने home made product'  पर महिला ई-हाट का लोगो लगाना अनिवार्य होगा.


महिला ई-हाट पोर्टल पर किसी भी प्रकार के अवैध प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रदर्शन नहीं कर सकते. ऐसा पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Read this :-


mahila e-hat (ई-महिला हाट) कैसे जुड़े

mahila e-hat (ई-महिला हाट) योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, आप महिला ई-हाट पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. जो महिला ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाती हैं वे फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी जानकारियों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पोस्ट द्वारा भेज सकती हैं.

महिला इ-हाट, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री भवन, नयी दिल्ली-110001
इसके अलावा स्क्रीन पर दिए गए फोन नम्बर 011-26944884, 26567187, 26567188 पर बात करके अधिक जानकारी प्राप्त सकती है.
home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
women's business ideas in india

महिला ई हाट पर क्या का बेचा जा सकता है ?

महिला ई हाट को काफी ईजी बनाएं गया है. यहां प्रोडेक्ट को 18 भागों में बाटा गया है उनमें से किसी कटेगरी चुन कर फोटो व डिटेल अपलोड कर सकती है. जैसे - 1. कपड़े, 2. बैग,  3. फैशन एसेसरीज या ज्वैलरी, 4. फाइल फोल्डर, 5. डेकोरेटिव और गिफ्ट आयटम, 6. ग्रोसरी एवं स्टेपल्स या ऑर्गेनिक फूड, 7. बास्केट, 8. नेचुरल प्रोडक्ट्स, 9. बॉक्स, 10. लीनन या पर्दे, 11. कारपेट एण्ड फुटमेट्स, 12. होम डेकोर, 13. पोटरी, 14. एजुकेशन ऐड्स, 15. खिलौने, 16. इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, 17. सर्विसेज, 18. अन्य. इन 18 कटैगरी में 554 तरह के सामान की लिस्ट बनी हुई है. उमीद की जा रही है सूची में सामानां की संख्या और भी बढ़ सकती है. इनमें किसी भी कटेगरी में अपने home made product' या सर्विस अपलोड कर सकती है.
women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits


home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home


आर्डर कैसे लें ?

अब बात आती है आर्डर कैसे लें. आर्डर लेने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है. महिला ई हाट पोर्टल हरhome made product' को डिस्पले करता है और प्रमोट करता है. कस्टमर उसे देख कर आपसे सम्पर्क करेगा.
home made product' भेंजने के लिए कई विकल्प चुन सकती है. प्रोडेक्ट को कोरियर के माध्यम से भेंज सकती है. आजकल पोस्ट सर्विस भी काफी अच्छी चल रही है. अपने पास के पोस्ट आॅफिस में जाकर पार्सल कर सकती है. अपने आर्डर बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकती है.

Read this :-

home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
home made product business

महिला ई हाट ऑनलाइन मंच की विशेषताएँ 

महिला ई हाट पर अपने home made product business' को सिर्फ एक फोन के द्वारा ही नियंत्रित कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देने की आवशयता होगी.

home made product' खरीदने वाला व्यक्ति मोबाइल नंबर के अलावा ईमेल द्वारा भी सम्पर्क कर सकता है.

home made product' की खरीदी करने वाले को काफी अच्छी सुविधा दी गई है. जैसे प्रोडेक्ट की फोटो, विवरण, लागत, मोबाइल नंबर, निर्माता का पता, ईमेल आदि सब कुछ पोर्टल पर दिया जाता है.

महिलाएं अपने द्वारा बनाई गई अनेक प्रकार की वस्तुओं को इस मंच के द्वारा काफी अच्छे से प्रदर्शित कर कमाई कर सकती हैं.


   


Mahila E- Haat | Sell your home made product on mahila e-haat | महिला ई - हाट योजना Business Mantra


महिला ई हाट प्रोडेक्टस बेचने के लिए नियम और शर्ते

women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits
  • महिला का भारतीय होना जरूरी है. या फिर महिला सहायता समूह की हो.
  • महिला की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
  • सभी प्रकार के समस्याओं का निदान विक्रेताओं द्वारा ही किया जाएगा जैसी कि उत्पाद मे कमी या फिर कोई और समस्या.
  • महिला ई हाट पोर्टल पर उत्पादों को विक्रेता 30 दिनों तक प्रदर्शित कर सकता है. उसके बाद उसे 30 दिनों तक का ब्रेक देना होगा. फिर से 30 दिन के बाद आप अपने उत्पाद दिखा सकती है.
  • महिला ई हाट मे प्रदर्शित करने वाले उत्पादों को पहले आरएमके द्वारा जांचा जाएगा वहाँ से सही होने के बाद ही उत्पादों की सूची बनाई जाएगी. इसके बाद में विक्रेताओं को स्वीकृत पत्र भेजा जाएगा और फिर वह अपने प्रोडेक्ट को महिला ई हाट पोर्टल पर डिस्प्ले कर सकता है.
  • हर विक्रेता को यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका सामान सही हो. किसी प्रकार के अवैध या तस्करी का सामान पाएं जाने पर विक्रेता के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी.
  • हर विक्रेता को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जो भी सामान बेच रहा है वह देश के कानून का हर तरह से पालन करके ही बेच रहा है.
  • विक्रेता जो भी सामान बेच रहा है उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपने सामान पर लगने वाले टैक्स का भुगतान समय से करती रहती है. 
home made product, home made product business, homemade beauty product, home made product for sale, homemade cleaning product, women business ideas, women's business ideas in india, small women's business ideas from home
home made product


See this videos :-


फ्रेंड्स, small women's business ideas from home के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

#businessmantra #mahilabusiness #onlinebusiness

women business ideas,women business casual,women business formal,women business,loans for women's business,women business loan, women business suits

Web Title : Mahila E- Haat | Sell your home made product on mahila e-haat | महिला ई - हाट योजना Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।