![]() |
5000/- me shuru kare business har mahine hogi 50 hajar ki kamai | kulhad ka busines | Business Mantra |
5000/- me shuru kare business har mahine hogi 50 hajar ki kamai | kulhad ka busines | Business Mantra
न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आज मैं 5 हजार रूपए में शुरू किए जाने वाले एक खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूॅ जिसके द्वारा आप प्रति माह 50 हजार रूपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
प्लास्टिक के कप गिलास ने मिट्टी से तैयार कुल्हड़ kulhad को खत्म कर दिया. जिससे पर्यावरण को नुकसान तो पहुंच ही रहा है साथ ही कुल्हड़ kulhad बनाने वालो का रोजगार भी बंद हो गया. प्लास्टिक के कप गिलास इस्तेमाल के बाद नष्ट नहीं होते है जबकि मिट्टी के कुल्हड़ kulhad आसानी से नष्ट हो कर दोबारा मिट्टी में मिल जाते है. स्वास्थ्य, पर्यावरण और रोजगार को देखते हुए केन्द्र सरकार दोबारा कुल्हड़ kulhad के इस्तेमाल पर जोर दे रही है.
![]() |
kulhad ka busines | Business Mantra |
काफी फायदेमंद है कुल्हड़ मेकिंग बिजनेसKulhad making business is quite beneficial
यदि आप कम पैसों में कोई न्यू बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. केन्द्र सरकार द्वारा कुल्हड़ kulhad बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुल्हड़ kulhad वाली चाय की योजना बना रही है. ऐसे में आप कुल्हड़ kulhad मेकिंग का बिजनेस शुरू करके आने वाले समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.कुल्हड़ में चाय बेचने को बढ़ावा Promotion of selling tea in Kulhad
देश के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, एयरपोर्ट, माॅल जैसे स्थान पर कुल्हड़ kulhad वाली चाय बेचने की योजना बनायी जा रही है. इस संबंध में रोड मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पहल करते हुए रेलवे, रोडवेज सहित कई मिनिस्ट्री से प्लास्टिक और कागज के कप में चाय बेचने पर पाबंदी लगाने की मांग की है. उन्होंने उसकी बजाए कुल्हड़ kulhad में चाय बेचने को बढ़ावा देने की मांग की है.सरकार द्वारा इस योजना पर अमल किया गया तो आने वाले दिनों में काफी संख्या में मिट्टी के कुल्हड़ की आवश्यकता होगी. ऐसे में यदि आप कुल्हड़ kulhad का बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए सरकार करेगी मदद.
![]() |
kulhad ka busines | Business Mantra |
कुल्हड़ बिजनेस के लिए प्रधान मंत्री ने सशक्तीकरण योजना लागू Prime Minister Implements Empowerment Scheme for Kulhad Business
कुल्हड़ kulhad बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधान मंत्री ने सशक्तीकरण योजना लागू की है. जिसके तहत सरकार द्वारा कुल्हड़ kulhad बनाने वालों को इलेक्ट्रिक चाक दिया जाता है ताकि कम समय में अधिक मात्रा में कूल्हड़ kulhad बना सके. सरकार उन कुल्हड़ kulhad को अच्छी कीमत पर खरीदेगी.![]() |
5000/- me shuru kare business |
See this videos :-
कम लागत में कमा सकते है मोटा मुनाफा Can earn big profits in low cost
कुल्हड़ kulhad बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक पैसों क आवश्यकता नहीं होती है. और ना ही इसके लिए किसी बड़ी जगह की जरूरत है. कुल्हड़ kulhad बिजनेस के लिए थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होगी. यह जगह भी किसी प्राइम लोकेशन में होनी चाहिए ऐसा भी नहीं है. घर के सामने थोड़ी सी जगह होने पर उस जगह पर भी कुल्हड़ kulhad बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. यदि आप कुल्हड़ kulhad मेकिंग बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इलैक्ट्रिक चाक के लिए खादीग्रामोद्योग से सम्पर्क कर सकते हैं.कुल्हड़ बिजनेस से कितनी होती है कमाई How much money is earned from an kulhad business
सरकार द्वारा चाय के कुल्हड़ kulhad की कीमत 50 रूपए सैकड़ा, लस्सी व दूध के कुल्हड़ kulhad की कीमत 150 रूपए सैकड़ा मिल जाते हैं. वैसे भी कुल्हड़ kulhad की डिमांड और बढ़ने से इसके रेट में और इजाफा होगा. आजकल डिजाइनर कुल्हड़ भी बनने लगे हैं जिसकी कीमत इससे दुगुणा होता है.![]() |
5000/- me shuru kare business |
Read this :-
कर सकते हैं कुल्हड चाय और कुल्हड़ दूध का बिजनेस Kulhad tea and kulhad milk business
कुल्हड़ kulhad तैयार करने व सप्लाई देने के अलावा कुल्हड़ चाय kulhad Chai या कुल्हड़ दूध का बिजनेस भी कर सकते हैं. आज की कुल्हड़ चाय kulhad Chai की डिमांड हर शहर में हो रही है. पुणे जैसे शहर में कुल्हड़ चाय kulhad Chai बेचकर प्रति माह लाखों की कमाई कर रहे है. शहर में कुल्हड़ चाय kulhad Chai की कीमत 15 से 20 रूपए है. दिनभर में यदि आप 100 कुल्हड़ चाय kulhad Chai बेच लेते हैं तो 1000 से 1500 रूपए की कमाई कर सकते हैं. इसी तरह गरम दूध या लस्सी बेच कर भी रोजाना हजार पन्द्रह सौ रूपए की कमाई कर सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)![]() |
5000/- me shuru kare business |
Web Title : 5000/- me shuru kare business har mahine hogi 50 hajar ki kamai | Business Mantra
#businessmantra #lowbudgetbusiness #smallbusinessideas