Earn Millions From Marriage Bureau | करोड़ों की शादी करोड़ों की कमाई | Business Mantra - Business Mantra

Earn Millions From Marriage Bureau | करोड़ों की शादी करोड़ों की कमाई | Business Mantra

#businessmantra #lowbudgetbusiness #businessideas
Business Mantra #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,
Earn Millions From Marriage Bureau | करोड़ों की शादी करोड़ों की कमाई | Business Mantra

Earn Millions From Marriage Bureau | करोड़ों की शादी करोड़ों की कमाई | Business Mantra


ज शादी कराने वाले ब्रोकर की मांग काफी बढ़ गई है. जिसके चलते पिछले कुछ सालों में  Marriage Bureau Business (मैरिज ब्यूरो बिजनेस) में काफी उछाल आया है. बड़े शहरों के पाॅश इलाकों में ही नहीं छोटे शहरों में भी मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau की डिमांड बढ़ रही है. मेरिज ब्यूरो Marriage Bureau की डिमांड को देखते हुए आप किसी भी छोटे बड़े शहर में मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

आज के समय में मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business बिजनेस काफी तेजी से फल-फूल रहा है. दो-चार करोड़ रूपए की शादी आम बात हो गई है. ऐसे में दोनों ओर से करोड़ो की शादी होने पर आठ-दस लाख रूपए एक ही बार में कमा सकते हैं. साल में यदि 3-4 रिश्ते जोड़ लिए तो आप करोड़ों रूपए एक साल में आसानी से कमा सकते हैं. इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है.

शुरू करें मैरिज ब्यूरो बिजनेस | Start Marriage Bureau Business
क्या है मैरिज ब्यूरो बिजनेस का कंसेप्ट What is the concept of marriage bureau business

माना यह जाता है कि रिश्ता ऊपर से तय होता है, बस इसके लिए पहल इंसानों को करनी पड़ती है. पुराने जमाने में रिश्ते लाने और शादी के बंधन में बांधने का काम पंडित या पुरोहित किया करते थे. आज सबकुछ बदल रहा है. उनकी जगह अब मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau ने ले ली है.


मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau का काम होता है, लड़के या लड़की की शादी के रिश्ते उपलब्ध कराना. मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau के पास वर और वधू का डेटाबेस रहता है. जिसमें से लोग अपनी पसंद के अनुसार वर या वधू की प्रोफाइल चुन कर रिश्ते की बात को आगे बढ़ाते हैं.

इस काम में मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau वर और वधू दोनों परिवारों की ओर से रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने में मदद करते हैं और बदले में कमीशन लेते हैं. इसी कमीशन द्वारा मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business की कमाई होती है.

#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

मैरिज ब्यूरो कैसे शुरू करें How to start marriage bureau

आपने मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau खोलने का फैसला कर लिया है तो काफी अच्छी बात है. आप दूसरों को खुशी देकर पैसा कमाने चाहते हैं. मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau द्वारा अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो प्रोफेशनल तरीके से इसे करें. इसके लिए मार्केट या काॅलोनी में एक अच्छा-सा ऑफिस शुरू करें.

ऑफिस के लिए एक कमरा काफी है. ऑफिस का स्पेस इतना होना चाहिए कि उसमें अलग से एक कमरा बनाया जा सके. जिसमें एक समय में कम से कम पांच से छह लोग आसानी से बैठ कर बात कर सके. यदि ऑफिस की जगह छोटी है तो दोनों पक्षों की मीटिंग किसी होटल या अन्य जगह पर करवा सकते हैं.

ऑफिस के लिए किसी काॅलोनी में वन या टू बीएचके फ्लैट भी ले सकते हैं. जहां सामने कमरे में रिसेप्शन और कमरे में आराम से बातचीत करने के लिए हो सकता है.

#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

शुरू करें मैरिज ब्यूरो बिजनेस | Start Marriage Bureau Business


See this videos :-



मैरिज ब्यूरो शुरू करने के लिए जरूरी बातें Important things to start marriage bureau

मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business जो शुरू करना चाहते हैं तो उनके व्यक्तित्व में कुछ अलग होना जरूरी है. ताकि अपने व्यक्तित्व द्वारा सामने वाले को प्रभावित कर सके. व्यक्ति की समाज में अच्छी पहचान हो. अपने क्षेत्र में उसकी छबि अच्छी हो.

वह सामाजिक कार्यो से जुड़ा हो. उसका नेटवर्क भी काफी अच्छा हो. उसे मिलनसार प्रवृत्ति का होना चाहिए. उसमें बातचीत के जरिए लोगों को इम्प्रेस करने की क्षमता हो, साथ ही उसमें मनोवैज्ञानिक समझ हो जिससे वह सामने वाले की मन की बात को अच्छे से समझ जाएं.

यह सब गुण यदि आप में है तो आप मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business शुरू कर सकते हैं. यह सब गुण मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business को आगे ले जाने में काफी कारगर सिद्ध होगा.


#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

शुरू करें मैरिज ब्यूरो बिजनेस | Start Marriage Bureau Business
मैरिज ब्यूरो शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री Materials required for starting a marriage bureau


Marriage Bureau Business शुरू करने के लिए ऑफिस में आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी. जैसे टेबल, कुर्सी, सोफा, कंप्यूटर या लैपटाॅप, दो मोबाइल सेट, वर-वधू के फोटोग्राफ्स और बायोडाटा सुरक्षित रखने के लिए तथा जरूरी डाक्युमेंट रखने के लिए अलमारी आदि की आवश्यकता होगी.

आज के समय में फोटो और जरूरी डाक्युमेंट रखने के लिए लैपटाॅप और मोबाइल एक सुरक्षित जगह है. इन सबके बावजूद कुछ चीजों के लिए इनकी आवश्यकता होती है.

#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

Read this :-


ऑफिस में एक बोय रखना जरूरी है. जो आने वाले क्लाइंट के लिए पानी चाय आदि सर्व कर सके. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ते जाएं आवश्यकता होने पर मेन पावर बढ़ा सकते हैं.

शुरू करें मैरिज ब्यूरो बिजनेस | Start Marriage Bureau Business

Marriage Bureau Business शुरू करने के लिए वेबसाइड और एप बनवाना होगा. इसके बिना भी आप मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business शुरू कर सकते हैं. वेबसाइड और एप होने पर इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते है. 
वेबसाइड और एप के द्वारा आप अपने एरिया ही नहीं दुनियाभर के क्लांट के लिए सर्विस दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Online Marriage Bureau / मैरिज ब्यूरो कैसे शुरू करे? : Business Mantra
#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

मैरिज ब्यूरो की मार्केटिंग व पब्लिसीटी Marriage Bureau Marketing and Publicity


किसी भी बिजनेस में आज काफी काम्पिडिशन बढ़ गया है. इसलिए मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business की मार्केटिंग व पब्लिसीटी करना जरूरी है. इसके लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म है. अपने वेबसाइट और एप का आॅनलाइन फ्री व पैड प्रमोशन कर सकते हैं.

पेपर में एड दें. लोकल केबल टीवी पर स्ट्रीप चलवाएं. शहर में होर्डिंग व बैनर भी लगवा सकते हैं. जितनी अच्छे से मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business में मार्केटिंग व पब्लिसीटी कर पाएंगे. उतने ही जल्दी आपको क्लाइंट मिलने लगेंगे.

         


मैरिज ब्यूरो बिजनेस में अपार संभावनाएं Immense potential in marriage bureau business


मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Businessजो शुरू करना चाहते हैं. इसमें संभावनाएं जरूर जानना चाहेंगे. इन दिनों मैरेज ब्यूरो Marriage Bureau का काम प्रोपर्टी डीलिंग की तरह तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके चलते मैरिज ब्यूरो बिजनेस में अपार संभावना बनी गयी है.

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की काफी कमी हो गयी है. ऐसे में हर किसी के लिए समय निकाल कर वर या वधू की तलाश करना मुश्किल हो गया है.

मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau उस काम को कुछ ही घंटों में निपटा देते हैं. ऐसे में मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau बिजनेस आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है.

#businessmantra #marriagebureau #businessideas #marriagebureau #shadikakarobar #incomewithmarriagebureau, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

शुरू करें मैरिज ब्यूरो बिजनेस | Start Marriage Bureau Business
मैरिज ब्यूरो बिजनेस से होगी अनलिमिटेट इनकम Marriage bureau business will get unlimited income


मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau Business का कांसेप्ट काफी अलग है. जिसकी वजह से इसके द्वारा अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं. इस बिजनेस में इनकम पूरी तरह से क्लाइंट पर डिपेंड होता है.

शुरूआत में क्लाइंट से रजिस्ट्रशन फीस ली जाती है. यह फीस 5 हजार रूपए से 25 हजार रूपए हाती है. जिनती अधिक क्लाइंट रजिस्ट्रशन करवाएंगे, उतनी अधिक कमाई होती है. अब इस ट्रेंड में काफी बदलाव आया है.

आजकल लोग ने शादी को स्टेटस बना लिया है. बड़ी-बड़ी शादियां होने लगी है. जितनी बड़ी शादी यानी उतना बड़ा कमीशन मैरिज ब्यूरो Marriage Bureau वालों को मिलने लगा है. एक परसेंट का कमीशन होता है. दो-चार करोड़ रूपए की शादी आम बात हो गई है.

ऐसे में दोनों ओर से करोड़ो की शादी होने पर आठ-दस लाख रूपए एक बार में कमा सकते हैं. साल में यदि 3-4 रिश्ते जोड़ लिए तो आप करोड़ों रूपए आसानी से कमा सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  


Web Title : Earn Millions From Marriage Bureau | करोड़ों की शादी करोड़ों की कमाई | Business Mantra

#businessmantra #marriagebureau #businessideas
 Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin / /  email पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ।