Business for Monsoon Season | मानसून सीजन में ऐसे करें मोटी कमाई | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business for Monsoon Season | मानसून सीजन में ऐसे करें मोटी कमाई | Business Mantra

#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,
Business for Monsoon Season | मानसून सीजन में ऐसे करें मोटी कमाई | Business Mantra

Business for Monsoon Season | मानसून सीजन में ऐसे करें मोटी कमाई | Business Mantra


मानसून सीजन Monsoon Season यानी बरसात के दिनों में कुछ चीजों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. मानसून सीजन Monsoon Season में जैसे छातों, रेनकोट, स्कूल बैग, रैनी एसेसरीज, स्ट्रीट फूड, कार वाॅशिंग, पेस्ट कंट्रोल, नर्सरी आदि बिजनेस की डिमांड बढ़ जाती है. इन बिजनेस को मानसून सीजन में करके एक ही सीजन में काफी अच्छी कमाई की जा सकती है. मानसून सीजन Monsoon Season में किए जाने वाले यह ऐसे बिजनेस है जिन्हें मात्र 5 से 10 हजार रूपयों में बिजनेस शुरू किया जा सकता है और प्रति माह लाखों रूपयांे की कमाई कर सकते हैं. इन कारोबार को सोशल मीडिया द्वारा भी बढ़ाया जा सकता है.

मानसून सीजन Monsoon Season में अधिकतर लोग किसी बिजनेस को करने से डरते हैं. क्योंकि उन्हें नुकसान होने का डर सताता है, पर आपको बता दूं कि मानसून सीजन Monsoon Season में इससे संबंधित बिजनेस किया जाए तो सीजन के चार महिनें में लाखों की कमाई कर सकते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है मानसून में किए जाने वाले खास बिजनेस के बारे में जिनके द्वारा रोजाना 5-10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. आइए जानते हैं मानसून सीजन Monsoon Season में किए जाने वाले कुछ खास बिजनेस के बारे में. मानसून सीजन Monsoon Season में छातों, रेनकोट, स्कूल बैग आदि की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

मानसून सीजन Monsoon Season में किए जाने वाले यहां जिन 5 बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं उन्हें कम पैसों यानी 5 से 10 हजार में शुरू कर सकते हैं. Monsoon Season बिजनेस के फायदे के बारे में एक बात बता दूं कि Monsoon Season बिजनेस को एक सीजन में करने साल भर की कमाई अच्छे से कर सकते हैं. सीजनल बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से बेचा और बढ़ाया भी जा सकता है. यही नहीं कुछ बिजनेस तो ऐसे हैं अच्छा रिस्पांस मिलने पर आगे के सीजन में भी किया जा सकता है. आइए जानते है उन 5 Business के बारे में
#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

1 मानसून सीजन में छाते और रेनकोट का बिजनेस Umbrella and raincoat business in monsoon season


मानसून सीजन Monsoon Season में छाते और रेनकोट के बिजनेस द्वारा अच्छी कंमाई कर सकते हैं. Monsoon Season की शुरूआत मात्र 5000 रूपये से कर सकते हैं. छाते और रेनकोट के हर पीस पर 20 से 25 परसेंट का मर्जिन मिल जाता है. छाते और रेनकोट के बिजनेस के लिए माल आप अपने शहर के या आसपास के होलसेल मार्केट से खरीद कर लाए और इसे रिटेल में बेच कर अच्छा प्राॅफिट कमा सकते हैं.


Monsoon Season मानसून सीजन में छाते और रेनकोट से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो दिल्ली के सदर बाजार से माल खरीद कर ला सकते हैं. आप चाहे तो छाते और रेनकोट के बिजनेस के लिए ऑनलाइन भी माल मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन होलसेल माल खरीदने के लिए आपको इंटरनेट पर सर्च करना होगा. इण्डियामार्ट की वेबसाइट एक अच्छी व विश्वसनीय वेबसाइट है. जहां रेनकोट और अम्ब्रेला के होलसेलर सर्च करने पर प्रोडेक्ट की डिजाइन, रेट, सेलर के नंबर आदि पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगे. आप उन होलसेलर से फोन द्वारा जानकारी ले सकते हैं.
#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

Monsoon Season मानसून सीजन में छाते और रेनकोट बिजनेस की खास बात यह है कि इसे कहीं पर भी कर सकते है. दुकान न लेने से भी चल जाएगा. मेन मार्केट के फुटपाथ, हाईवे के किनारे, किसी दुकान के सामने, पार्क साइड जैसी जगहों पर स्टाॅल लगा सकते हैं. इस बिजनेस के लिए एक बात का और ध्यान रखें जितनी लेटेस्ट डिजाइन वाले रेनकोट और छाते रख सकते हैं. आप उस पर अधिक मार्जिन कमा सकते हैं. क्योंकि लेटेस्ट डिजाइन वाली चीज कस्टमर को जल्दी पसंद आते है. उस वक्त वह रेट पर ध्यान नहीं देते है.

2 मानसून सीजन में रेनी एसेसीरीज बिजनेस Rainy accessory business in monsoon season

Monsoon Season मानसून सीजन में रेनी एसेसीरीज बिजनेस काफी प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. रेनी एसेसीरीज बिजनेस के द्वारा Monsoon Season मानसून सीजन के 4 महिने में काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं. रेनी एसेसीरीज बिजनेस 8 से 10 हजार में एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते हैं. इनके हर प्रोडक्ट पर 30 से 50 परसेंट का मार्जिंन मिल जाता है.


रेनी एसेसीरीज में सिनथेटिक कोट, जैकेट, वाटर प्रूफ स्कूल बैग, स्टाइलिश रेनबूट्स, मॉस्किटोनेट, प्लास्टिक और रबर के सैंडल, बैली शूज, गमबूट जैसे कई प्रोडक्ट आते हैं. इसके अलावा प्लास्टिक के सीट, तिरपाल आदि भी रख कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

रेनी एसेसीरीज के प्रोडक्ट विदेशों से भी मंगा सकते हैं. विदेशी रेनी एसेसीरीज प्रोडेक्ट की मार्केट में काफी डिमांड है. यदि आप क्रिएटिव माइंड के है. मार्केट में कुछ अलग दिखाना चाहते हैं तो चायना और मलेशिया जैसे देशों से रैनी एसेसरीज प्रोडेक्ट इम्पोर्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो दिल्ली में मौजूद विदेशी चीजो के होलसेल विक्रेता से भी रैनी एसेसरीज खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. मानसून सीजन में आप कुछ अधिक ही कमाई करना चाहते हैं तो रेनी एसेसरीज प्रोडेक्ट को ऑनलाइन काफी अच्छे दामों में बेच सकते हैं. इसके लिए आपको ईकाॅमर्स वेबसाइट जैसे एमेजन, फ्लिपकार्ट, शाॅपकुलूज, ईबे आदि पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

3 मानसून सीजन में स्ट्रीट फूड बिजनेस Street food business in monsoon season

Monsoon Season मानसून सीजन में मौसम के बदलते ही गरमागरम पकौड़े खाने की इच्छा होने लगती है. देखा गया आजकल घर में लोग कुछ गरमागरम बनवाने की बजाएं बाहर स्ट्रीड फूड खाना अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में Monsoon Season मानसून सीजन में स्ट्रीट फूड का बिजनेस काफी हिट है. स्ट्रीट फूड बिजनेस मेन रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाको, पार्क साइड ही नहीं अब काॅलोनी एरिया भी काफी अच्छा चलने लगा है.

See this videos :-


स्ट्रीट फूड बिजनेस की शुरूआती लागत 5-10 हजार रूपए होगी. इस पर प्रॉफिट मार्जिन 20-25 फीसदी का मिल जाता है. किसी-किसी आयटम में 50 फीसदी तक का मार्जिन मिल जाता है. मानसून सीजन में स्ट्रीट फूड का बिजनेस शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

अच्छी बात यह है कि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. काॅलोनी, मार्केट, रोड साइड एरिया में यदि आपका मकान ग्राउंड फ्लोर पर है तो आप घर के सामने स्ट्रीट फूड स्टाल लगा सकते है. जहां से चाय, कॉफी, ब्रेड पकौड़ा, समोसा, मोमोज, चाट-पापड़ी, दही भल्ले, टिक्की, भजिया, मुंगोड़े जैसेे फूड बेच सकते हैं. यदि आप सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं तो सोशल मीडिया के जरिए भी कस्टमरों का संख्या बढ़ा सकते हैं.

4 मानसून सीजन में मोबाइल कार वॉश बिजनेस Mobile car wash business in monsoon season

Monsoon Season मानसून सीजन में मोबाइल कार वाॅश का बिजनेस बेस्ट बिजनेस है. Monsoon Season मानसून के सीजन में कार बाहर निकलने पर वह गंदी हो जाती है. ऐसे में रोजाना कार वाॅश की जरूरत होती है वर्ना कार का लुक खराब होने का डर रहता है. ज्यादातर लोग घर पर ही कार वाॅश करवाना पसंद करते हैं. Monsoon Season के दिनों में मोबाइल कार वाशिंग सर्विस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. कार वाशिंग और मोबाइल कार वाशिंग सर्विस में फर्क है. कार वाशिंग सर्विस में कार को वाशिंग सेंटर पर ले जाना होता है जबकि मोबाइल कार वाशिंग में कार मालिक के यहां जाकर कार वाशिंग करना होता है.
#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

See this videos :-


मोबाइल कार वाशिंग बिजनेस आप काफी कम खर्च में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिटेल स्पेस किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं होगी. मोबाइल कार वाशिंग बिजनेस को आप घर में ही आॅफिस बना कर मोबाइल फोन से डील कर सकते हैं.

जब आपके पास कार वाॅश करने के आर्डर आए तो किसी कर्मचारी को भेंज दें. मतलब कुछ ऐसे कर्मचारियों को अपने पास रखें जिन्हें अच्छे से कार वाॅश करना आता हो. अनट्रेड लोगों को ट्रेंड करके भी रख सकते हैं. कार वाॅश करना कोई बड़ा टेक्निकल काम तो है नहीं, इसलिए इसे सीखाने में परेशानी नहीं होगी.

मोबाइल कार वाशिंग सर्विस को आप जीरो इंवेस्टमेंट करके भी शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको घर-घर जाकर लोगों से मिलना होगा और काम मांगना पड़ेगा. यदि आप घर से आॅनलाइन की मदद से बिजनेस को करते है तो लोगों के बुलाने पर आप अपने यहां काम पर रखें कर्मचारियों को भेंज सकते है.

       

इस तरह से मोबाइल कार वाशिंग सर्विस शुरू करने के लिए 20 से 25 हजार रूपयों की आवश्यकता होगी. इन रूपए से एक वेबसाइट बनाए इसकी लोकल में पब्लिसीटी करें. अपने आसपास के पाॅश एरिया में कस्टमर ढ़ूढ़ें. जिनके पास कार है उन्हें विजीटिंग कार्ड बाटें. अपने सर्विस और वेबसाइट के बारे में जानकारी दें. सोशल मीडिया पर अपने शहर के नाम के हैजटेक के साथ अपने वेबसाइट को प्रमोट करें. फेसबुक और गूगल एड लेकर भी कस्टमर बढ़ा सकते हैं.

Read this :-


यदि आप मोबाइल कार वाशिंग सर्विस को मानसून सीजन में अच्छे से कर लेते हैं तो दूसरे सीजन जैसे गरमी और सर्दी में भी इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

5 मानसून में पेस्ट कंट्रोल बिजनेस Pest control business in monsoon

Monsoon Season मानसून सीजन के शुरू होते ही घर में कीड़े मकोड़े की एंट्री बिन बुलाए मेहमानों की तरह होने लगती है. कीड़े-मकोड़ों जैसे चीटीं काकरोच, मकड़ी, मक्खी, मच्छरों, झिंगुर, दीमक आदि का प्रकोप बढ़ जाता है. कीड़े-मकोड़े मानसून की मस्ती में बाधा डालते है और कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनते है. ऐसे में घर की साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. घर की साफ सफाई के लिए आजकल लोग पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलवाते है. जो कुछ ही घंटे में पेस्ट कंट्रोल कर घर को क्लीन देते है. इससे सारी परेशानी दूर हो जाती.

Read this :-

#business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra,   #monsoonseason, #monsoonbusiness, #businessideainrainyseason,  #monsoonseasonearnlakhrupeeamonth, mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,

Monsoon Season मानसून सीजन में पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है. पेस्ट कंट्रोल बिजनेस के बारे में ओर अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देख सकते है. इसका लिंक यहां दिया गया है.

फ्रेंड्स, Monsoon Season मानसून सीजन में करें यें 5 बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business for Monsoon Season | मानसून सीजन में ऐसे करें मोटी कमाई | Business Mantra


Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।

Read This :-